Wednesday, August 27, 2014

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2014- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2014 के 10.10 बजे सुनील लुनिया के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
           पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी सुनील लुनिया एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत 20 से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी सुनील पिता मोतीराम लुनिया निवासी 12 लुनियापुरा इंदौर को 26 अगस्त 2014 को 09.30 बजे लुनियापुरा के पीछे गुजराती कॉलेज ग्राउन्ड इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस रावजीबाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्धविभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 69 गिरफ्तारी तथा 262 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अगस्त 2014 को 05 स्थायी, 69 गिरफ्तारी तथा 262 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2014- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2014 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, मोचीपुरा तिराहा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें अराधना नगर इंदौर निवासी उमेश पिता भंवरलाल जैन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 670 रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2014 को 16.30 बजे, स्कीम नं. 155 इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें स्कीम नं. 51इंदौर निवासी नीरज पिता राजेन्द्र भावसार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 420 रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2014 को 17.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एनटीसी ग्राउन्ड मालवामील इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी मनोज पिता भागीरथ अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2014- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2014 को नगर निगम झोन के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, रामनगर बड़ी भमौरी निवासी दिनेश पिता रामचंद्र मराठा, विजय पिता अजीनाथ जगदाले तथा स्कीम नं. 78 इंदौर निवासी भूपेन्द्र पितासुभाष सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 पिस्टल तथा 02 चाकू बरामद किये गये।
         पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2014 को 13.20 बजे, न्यू लोहामंडी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, बी.के. हरिजन कॉलोनी इंदौर निवासी वीरू उर्फ विरेन्द्र पिता राजेन्द्र डागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।