Monday, July 15, 2019

· आजाद नगर मे हुई नृशंस हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा गिरफ्तार · पुलिस द्वारा घटना के महज 4 घंटो मे आरोपियो को गिरफ्त मे लिया




 इन्दौर दिनांक 15 जुलाई 2019-पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत अपराधिक पृष्ठभूमि के अपराधियों व्दारा राजेन्द्र की हत्या की गई थी। उक्त घटना के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रुचिवर्धन जी मिश्र के व्दारा कार्य योजना बनाकर घटना का पर्दाफाश करनें के निर्देश दिये गयें। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो.युसूफ कुरैशी व श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर पूर्व जोन -3 श्री डॉ. प्रशान्त कुमार चौबे के मार्गदर्शन मे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार सिह के निर्देशन मे  थाना प्रभारी आजाद नगर श्री संजय शर्मा व उनकी टीम द्वारा दिनांक 14.07.19 को थाना आजादनगर क्षेत्र मे हुए सनसनी खेज कत्ल का पर्दाफाश करते हुए महज 4 घंटे मे आरोपीगणों को किया गया हैे। उक्त आरोपीयान को पुर्व मे बाउन्ड ओवर कराया गया था इसके उल्लंघन पर इनके विरुद्ध धारा 122 जा.फौ की कार्यवायी भी किया जाना प्रस्तावित है ।
संक्षिप्त घटना इस प्रकार है कि दिनांक 14.07.19 को रात करीब 10.00बजे फरियादी जयन्तीलाल पिता चम्पालाल नि. शिवनगर इन्दौर के साथ आरोपीगण 1- संजय उर्फ भूरा पिता छगनलाल परमार नि. तीन ईमली काकड इन्दौर 2- जीवन उर्फ अजय पिता रेवाराम बलाई नि. शिवनगर इन्दौर 3- शुभम पिता मानसिह हरिजन नि. चौधरी पार्क कालोनी मुसाखेडी इन्दौर के गाली गुप्ता कर रहे थ।े तो फरियादी ने गाली गुप्ता करने से मना किया इसी बात पर से तीनो आरोपीगणओ ने मिलकर जयन्तीलाल पर प्राण घातक हमला किया जिसमें राजेन्द्र पिता लखन नि. शिवनगर की चाकुओं से जघन्य हत्या कर दी। बीच बचाव करने पहुचे अजय पिता प्रकाश नि. शिवनगर को भी चाकुओं से जान से मार डालने की नियत से हमला किया एवं घातक चोटे पहुचाई। गम्भीर रुप से घायल राजेन्द्र की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी एवं दोनो घायलो का इलाज एम वाय एच मे चल रहा है।

उक्त आरोपीणो को पकडने मे  थाना प्रभारी संजय शर्मा, उपनिरी. वी एस धुर्वे .उपनिरी प्रियंका अलावा. प्र.आर.2797 ताज मोहम्मद आर. 2733 कल्लू राठोर, आर.3486अमित तिवारी .आर.3250 दीपक सोनी .आर.3018 महेश सरगईया का सराहनीय योगदान रहा है ।



इन्दौर पुलिस द्वारा डीआरपी लाईन इन्दौर मे मनाया गया हरियाली महोत्सव




इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2019-पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ-स्वस्थ प्राकृतिक परिवेश हेतु, शासन व पीएचक्यु द्वारा मनायें जा रहे हरियाली महोत्सव के तहत इन्दौर पुलिस द्वारा आज दिनांक 15.07.19 को डीआरपी लाईन इन्दौर मे वृक्षारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ अति पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन इन्दौर श्री वरूण कपूर के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम मे पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज श्री संजय तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो युसूफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सुरज कुमार वर्मा, अति पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री अमरेंद्र सिंह, अति पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेंद्र कुमार जैन, उप पुलिस अधीक्षक लाईन श्री अजीतसिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक श्री जयसिंह तोमर सहित इन्दौर के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
                हरियाली महोत्सव का शुभारंभ कर, एडीजी श्री वरूण कपूर द्वारा वृक्षारोपण करतें हुए हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश के प्रतिसंवेदनशीलता को अभिव्यक्त करने के लिए हरियाली महोत्सव कार्यक्रम मनाया जाता है। जिससे लोगो मे पेड़ लगाने के प्रति चेतना उत्पन्न हो और अधिक से अधिक पेड़ लगायें। इस महोत्सव के दौरान सरकार द्वारा भी लाखों पेड़ लगाये जाते है और साथ ही कई ऐसी संस्थाए भी होती है जो जगह जगह पर पौधारोपण करती है। हरियालीे महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य यही है कि लोग पेड़ों का महत्व समय रहते ही समझ जाएं और अधिक से अधिक संखया मे वृक्षारोपण करें।
                इन्दौर पुलिस द्वारा यह कार्यक्रम आगे भी जारी रखते हुए, अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण मे अपना योगदान दिया जावेगा।
                कार्यक्रम मे भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के एरिया मैनेजर श्री प्रियर्शी पांडा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने यह बताया कि उनकी कंपनी ने यह तय किया है कि वे यातायात पुलिस के जवानो को रूककर थैंक कहेगें और पॉल्युशन कंट्रौल माक्स या छतरी भेंट करेगे।



●अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने वाले 02 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। ●आरोपियों से लगभग 03 किलो अवैध गाँजा बरामद। ● सूचना मिलने पर नाकाबंदी कर पकड़ा आरोपियों को, रात्रि के समय करते थे गांजे की तस्करी। ● पकड़े गये आरोपियों में राजा नामक आरोपी है आदतन अपराधी, पूर्व में वाहन चोरी/जहरीली शराब/एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में हो चुका है गिरफ्तार। ● दो पहिया वाहन से टूरिस्ट बैग में भरकर करते थे गांजा सप्लाय। ●शौक पूरे करने के लिये रूपयों की चाह में कर रहे थे अवैध गोरखधंधा। ● दिन में हेयर कटिंग सैलून व सवारी वाहन चलाने वाले आरोपी रात्रि में करते थे गांजा बेचने का धंधा।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रुचि वर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थाें की सप्लाय कर विद्यार्थियों तथा युवाओं को नशे की लत लगाकर उनके भविष्य को गर्त में धकेलने का काम करने वाले आरोंपियों की पहचान सुनिश्चित कर, धरपकड़ कर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारत्मय मे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा, इन्दौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच इंदौर की समस्त टीमों के प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे। 

              इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि 02 व्यक्ति एक दो पहिया वाहन हीरो पेशन क्रमांक MP 09 NY 2246 से टूरिस्ट बैग में अवैध गाँजा लेकर सांवेर तरफ से आ रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना बाणगंगा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये सूचना के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिये लवकुश चौराहे पर नाकाबंदी की इसी दौरान दो पहिया वाहन हीरो पेशन क्रमांक MP 09 NY 2246 से 02 व्यक्ति आते हुये दिखे जिल्हें पुलिस टीम द्वारा रोक कर संदेह के आधार पर चेक किया गया जिसमें तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से लगभग 03 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपियों से बरामद गांजा अवैध होने पर मय दो पहिया वाहन सहित आरोपियों को मौके पर पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लिया गया जिन पर वैद्यानिक कार्यवाही करते हुये थाना बाणगंगा में अपराध क्रमांक 868/19 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया है।




          पकड़े गये दोनों आरोपियों के नाम 1. राजेन्द्र उर्फ राजा मिश्रा पिता विनोद मिश्रा उम्र 30 निवासी ग्राम नरबल, मौनी बाबा आश्रम के सामने, सांवेर रोड, इन्दौर एवं उसके साथी 2. सचिन परमार पिता स्व0 राधेश्याम परमार उम्र 34 साल निवासी 383 सांवेर रोड नरवर, हाल सांवेर रोड मुखर्जी नगर गली नं. 3 बाणगंगा इंदौर हैं।


          प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि आरोपी राजा उर्फ राजेन्द्र ड्राईवरी का काम करता हैं। जो रोजनदारी पर सवारा वाहन मारूति वेन चलाता है। नवाबी शौक पूरे करने के लिये रूपयों की आवश्यकता होने पर वह अपने साथी के साथ देर रात के समय गांजा बेचने का काम भी करने लगा था। आरोपी ग्राहक से डील कर दो पहिया वाहन से अपने साथी के साथ रात्रि के समय सप्लाय देने के लिये जाता था तथा दिन में मारूति वेन चलाता था। आरोपी राजा आदतन अपराधी है जिस पर पूर्व में थाना नानाखेडा जिला उज्जैन में वाहन चोरी का प्रकरण, अन्नपूर्णा में 09 किलो गांजे का एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण तथा थाना बाणगंगा में 02 मुकदमे (धारा 34 आबकारी अधिनियम एवं 49 आबकारी अधिनियम/जहरीली शराब) के पंजीबद्ध किय गये हैं। आरोपी पर समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां भी की गई हैं।  


          आरोपी सचिन ने पूछताछ में बताया कि वह बाणगंगा क्षेत्र में दीपमाला ढाबा के पास हेयर कटिंग की सैलून की दुकान चलाता है। आरेापी दिन में हेयर कटिंग का काम करने के साथ रात्रि के समय गांजा तस्करी का कारोबार कर रहा था। आरोपी सचिन व आरोपी राजा पूर्व से परिचित हैं जोकि राजा इंदौर में आपराधिक तथा नशा करने वाले लोगों से जुड़ा हुआ है जिसके चलते वह अवैध रूप से गांजे की खरीद करने वाले ग्राहकों से बातचीत कर डील तय करता था बाद में आरेापी सचिन राजा के साथ सांवेर के पास किसी गांव से गांजा खरीदकर लाकर सप्लाय करता था। 


           आरोपियों के पास से बरामद गांजे की कीमत करीबन तीस हजार रूपये आंकी गई। दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है जिसमें गांजे की तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की आशंका है।




· रूपयें चोरी कर लखपति बने चोर, पुलिस थाना पलासिया द्वारा गिरफ्तार। · पुलिस द्वारा आरोपियों से चोरी का मश्रुका 13 लाख 10 हजार रूपयें जप्त।




इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2019-पुलिस थाना पलासिया पर दिनांक 02.07.19 को फरियादी शुभम पिता दिलीप बडजात्या उम्र 23 साल निवासी फ्लेट न 508 ए ब्लाक गुलमर्ग प्राईड कनाडिया रोड इन्दौर के द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमे चोरी की शंका घर मे खाना बनाने वाले नौकर श्रीपाल पर किया गया था, जिस पर पुलिस थाना पलासिया पर अपराध क्र 297/19 धारा 381 भादवि का पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया। विवेचना के दौरान परिजनों के कथन से पता चला कि चोरी की गई राशी 15 लाख रूपयें है। उक्त रिपोर्ट पर घटना का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के द्वारा निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिसअधीक्षक पुर्व श्री मो युसूफ कुरैशी व अति पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-1 श्री अनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती ज्योति उमठ के द्वारा थाना प्रभारी पलासिया श्री अजीतसिंह बैस के निर्देशन मे पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
                उक्त निर्देश पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की तलाश हेतु बडी चतुराई व कडी मेहनत संदिग्धों के ठिकाने भोपाल व नरसिंहपुर मे दबिश देकर 1.श्रीपाल उर्फ यशपाल पिता अंबिकाप्रसाद उम्र 25 साल निवासी ग्राम डुगंरिया थाना सालीचौका गाडरवारा जिला नरसिंहपुर व 2. हर्ष उर्फ अन्नु पटेल पिता रूपसिंह पटेल उम्र 27 साल निवासी शास्त्री वार्ड सागर हाल मुकाम ब्रज कालोनी वार्ड न 75 करोंद थाना निशांतपुरा भोपाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पुछताछ पर आरोपी श्रीपाल ने बताया कि चोरी के रूपयों से गांव की बेची गयी जमीन व साहुकार के यहां गिरवी रखी जमीन व मकान को छुडवाना चाहता था।  आरोपी हर्ष ने बताया कि वह चोरी के रूपयों से शानो शौकत के लिए मंहगी गाडी व फोन खरिदना चाहता था।
 पुलिस टीम द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपी श्रीपाल से 9 लाख 50 हजाररूपये नगदी व एक रेडमी मोबाईल फोन और आरोपी हर्ष से 3 लाख 60 हजार रूपये नगदी व रेडमी फोन जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया श्री अजित सिंह बैस, उनि आशीष शर्मा, आर 1845 प्रमोद तोमर, आर 2022 वैभव का सराहनीय योगदान रहे।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 71 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 15 जुलाई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 71 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 68 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को 01 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 68 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 20 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भुसामंडी चौराहा के पास मालविय नगर इन्दौर से सटटे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, स्लाईस न 01 मकान न 115 डी सेक्टर स्कीम न 78 निवासी राजेश पिता राजेंद्र सिंह सिकरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाडे वाली दरगाह के पीछे बडला खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रफीक पिता करीम, शेख आरिफ पिता शेख ईशाक, अफजल पिता आदम पटेल, अजहर पिता शब्बीर खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 380 रूपयेंनगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हटीले हनुमान मंदिर के पास जुना रिसाला और श्रीमगंलम चिल्ड वाटर के सामनें गणेश नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इमरान पिता इकबाल, जावेद पिता अब्दुल अजीज खान, मो अजहर पिता मो आदिल और शकंर पिता किशन कुमार सोनी, पिंटु पिता धनपाल पंवार, मुकेश पिता संतोष गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7860 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मारूती पैलेस और माता मंदिर के पीछे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रामु पिता दयाराम सिठोले, राकेश पिता रामचरण नरवरिया, रामगोपाल पिता गजराज लोधी, नरेश पिता गजराज लोधी, माखनसिंह पिता नारायण सिंह और संजीव पिता राजाराम नरवरिया, महेंद्र पिता प्रहलाद चौहान, गजेंद्र पिता दिवानसिंह लोधी, राकेश पिता छोटे सिटोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3660 रूपयें नगदी व ताशपत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगजीवन राम नगर मेनरोड और नया बसेरा मेन रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 27 शिव शक्ति नगर निवासी हिमांशु पिता राजेद्र यादव और 216/4 नादिया नगर निवासी मोहित पिता श्रीकृष्ण लोधा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को 04.30 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टाटा स्टील चौराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, नर्सिंग टेकरी कलाली मोहल्ला छावनी निवासी विकास पिता मुन्नालाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रलायता आमरोड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम रलायता निवासी दीपक पितादयाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर परिसद्‌ मंहुगांव कार्यालय के सामनें आमरोड धारनाका से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, सुशील पिता ओमंकारलाल तांबें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को 23.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, पाटनीपुरा बेकरी वाली गली इंदौर निवासी विनय पिता कन्हैयालाल जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को 11.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल नाका आमरोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुएमिलें, 86/2 नयापुरा उज्जैन निवासी कुशाग्र पिता संदेश सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।