Monday, July 15, 2019

· आजाद नगर मे हुई नृशंस हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा गिरफ्तार · पुलिस द्वारा घटना के महज 4 घंटो मे आरोपियो को गिरफ्त मे लिया




 इन्दौर दिनांक 15 जुलाई 2019-पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत अपराधिक पृष्ठभूमि के अपराधियों व्दारा राजेन्द्र की हत्या की गई थी। उक्त घटना के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रुचिवर्धन जी मिश्र के व्दारा कार्य योजना बनाकर घटना का पर्दाफाश करनें के निर्देश दिये गयें। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो.युसूफ कुरैशी व श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर पूर्व जोन -3 श्री डॉ. प्रशान्त कुमार चौबे के मार्गदर्शन मे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार सिह के निर्देशन मे  थाना प्रभारी आजाद नगर श्री संजय शर्मा व उनकी टीम द्वारा दिनांक 14.07.19 को थाना आजादनगर क्षेत्र मे हुए सनसनी खेज कत्ल का पर्दाफाश करते हुए महज 4 घंटे मे आरोपीगणों को किया गया हैे। उक्त आरोपीयान को पुर्व मे बाउन्ड ओवर कराया गया था इसके उल्लंघन पर इनके विरुद्ध धारा 122 जा.फौ की कार्यवायी भी किया जाना प्रस्तावित है ।
संक्षिप्त घटना इस प्रकार है कि दिनांक 14.07.19 को रात करीब 10.00बजे फरियादी जयन्तीलाल पिता चम्पालाल नि. शिवनगर इन्दौर के साथ आरोपीगण 1- संजय उर्फ भूरा पिता छगनलाल परमार नि. तीन ईमली काकड इन्दौर 2- जीवन उर्फ अजय पिता रेवाराम बलाई नि. शिवनगर इन्दौर 3- शुभम पिता मानसिह हरिजन नि. चौधरी पार्क कालोनी मुसाखेडी इन्दौर के गाली गुप्ता कर रहे थ।े तो फरियादी ने गाली गुप्ता करने से मना किया इसी बात पर से तीनो आरोपीगणओ ने मिलकर जयन्तीलाल पर प्राण घातक हमला किया जिसमें राजेन्द्र पिता लखन नि. शिवनगर की चाकुओं से जघन्य हत्या कर दी। बीच बचाव करने पहुचे अजय पिता प्रकाश नि. शिवनगर को भी चाकुओं से जान से मार डालने की नियत से हमला किया एवं घातक चोटे पहुचाई। गम्भीर रुप से घायल राजेन्द्र की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी एवं दोनो घायलो का इलाज एम वाय एच मे चल रहा है।

उक्त आरोपीणो को पकडने मे  थाना प्रभारी संजय शर्मा, उपनिरी. वी एस धुर्वे .उपनिरी प्रियंका अलावा. प्र.आर.2797 ताज मोहम्मद आर. 2733 कल्लू राठोर, आर.3486अमित तिवारी .आर.3250 दीपक सोनी .आर.3018 महेश सरगईया का सराहनीय योगदान रहा है ।



No comments:

Post a Comment