Monday, July 15, 2019

· रूपयें चोरी कर लखपति बने चोर, पुलिस थाना पलासिया द्वारा गिरफ्तार। · पुलिस द्वारा आरोपियों से चोरी का मश्रुका 13 लाख 10 हजार रूपयें जप्त।




इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2019-पुलिस थाना पलासिया पर दिनांक 02.07.19 को फरियादी शुभम पिता दिलीप बडजात्या उम्र 23 साल निवासी फ्लेट न 508 ए ब्लाक गुलमर्ग प्राईड कनाडिया रोड इन्दौर के द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमे चोरी की शंका घर मे खाना बनाने वाले नौकर श्रीपाल पर किया गया था, जिस पर पुलिस थाना पलासिया पर अपराध क्र 297/19 धारा 381 भादवि का पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया। विवेचना के दौरान परिजनों के कथन से पता चला कि चोरी की गई राशी 15 लाख रूपयें है। उक्त रिपोर्ट पर घटना का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के द्वारा निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिसअधीक्षक पुर्व श्री मो युसूफ कुरैशी व अति पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-1 श्री अनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती ज्योति उमठ के द्वारा थाना प्रभारी पलासिया श्री अजीतसिंह बैस के निर्देशन मे पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
                उक्त निर्देश पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की तलाश हेतु बडी चतुराई व कडी मेहनत संदिग्धों के ठिकाने भोपाल व नरसिंहपुर मे दबिश देकर 1.श्रीपाल उर्फ यशपाल पिता अंबिकाप्रसाद उम्र 25 साल निवासी ग्राम डुगंरिया थाना सालीचौका गाडरवारा जिला नरसिंहपुर व 2. हर्ष उर्फ अन्नु पटेल पिता रूपसिंह पटेल उम्र 27 साल निवासी शास्त्री वार्ड सागर हाल मुकाम ब्रज कालोनी वार्ड न 75 करोंद थाना निशांतपुरा भोपाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पुछताछ पर आरोपी श्रीपाल ने बताया कि चोरी के रूपयों से गांव की बेची गयी जमीन व साहुकार के यहां गिरवी रखी जमीन व मकान को छुडवाना चाहता था।  आरोपी हर्ष ने बताया कि वह चोरी के रूपयों से शानो शौकत के लिए मंहगी गाडी व फोन खरिदना चाहता था।
 पुलिस टीम द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपी श्रीपाल से 9 लाख 50 हजाररूपये नगदी व एक रेडमी मोबाईल फोन और आरोपी हर्ष से 3 लाख 60 हजार रूपये नगदी व रेडमी फोन जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया श्री अजित सिंह बैस, उनि आशीष शर्मा, आर 1845 प्रमोद तोमर, आर 2022 वैभव का सराहनीय योगदान रहे।




No comments:

Post a Comment