Monday, July 15, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 71 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 15 जुलाई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 71 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 68 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को 01 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 68 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 20 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भुसामंडी चौराहा के पास मालविय नगर इन्दौर से सटटे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, स्लाईस न 01 मकान न 115 डी सेक्टर स्कीम न 78 निवासी राजेश पिता राजेंद्र सिंह सिकरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाडे वाली दरगाह के पीछे बडला खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रफीक पिता करीम, शेख आरिफ पिता शेख ईशाक, अफजल पिता आदम पटेल, अजहर पिता शब्बीर खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 380 रूपयेंनगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हटीले हनुमान मंदिर के पास जुना रिसाला और श्रीमगंलम चिल्ड वाटर के सामनें गणेश नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इमरान पिता इकबाल, जावेद पिता अब्दुल अजीज खान, मो अजहर पिता मो आदिल और शकंर पिता किशन कुमार सोनी, पिंटु पिता धनपाल पंवार, मुकेश पिता संतोष गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7860 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मारूती पैलेस और माता मंदिर के पीछे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रामु पिता दयाराम सिठोले, राकेश पिता रामचरण नरवरिया, रामगोपाल पिता गजराज लोधी, नरेश पिता गजराज लोधी, माखनसिंह पिता नारायण सिंह और संजीव पिता राजाराम नरवरिया, महेंद्र पिता प्रहलाद चौहान, गजेंद्र पिता दिवानसिंह लोधी, राकेश पिता छोटे सिटोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3660 रूपयें नगदी व ताशपत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगजीवन राम नगर मेनरोड और नया बसेरा मेन रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 27 शिव शक्ति नगर निवासी हिमांशु पिता राजेद्र यादव और 216/4 नादिया नगर निवासी मोहित पिता श्रीकृष्ण लोधा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को 04.30 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टाटा स्टील चौराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, नर्सिंग टेकरी कलाली मोहल्ला छावनी निवासी विकास पिता मुन्नालाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रलायता आमरोड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम रलायता निवासी दीपक पितादयाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर परिसद्‌ मंहुगांव कार्यालय के सामनें आमरोड धारनाका से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, सुशील पिता ओमंकारलाल तांबें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को 23.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, पाटनीपुरा बेकरी वाली गली इंदौर निवासी विनय पिता कन्हैयालाल जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को 11.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल नाका आमरोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुएमिलें, 86/2 नयापुरा उज्जैन निवासी कुशाग्र पिता संदेश सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment