Monday, July 15, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा डीआरपी लाईन इन्दौर मे मनाया गया हरियाली महोत्सव




इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2019-पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ-स्वस्थ प्राकृतिक परिवेश हेतु, शासन व पीएचक्यु द्वारा मनायें जा रहे हरियाली महोत्सव के तहत इन्दौर पुलिस द्वारा आज दिनांक 15.07.19 को डीआरपी लाईन इन्दौर मे वृक्षारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ अति पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन इन्दौर श्री वरूण कपूर के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम मे पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज श्री संजय तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो युसूफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सुरज कुमार वर्मा, अति पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री अमरेंद्र सिंह, अति पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेंद्र कुमार जैन, उप पुलिस अधीक्षक लाईन श्री अजीतसिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक श्री जयसिंह तोमर सहित इन्दौर के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
                हरियाली महोत्सव का शुभारंभ कर, एडीजी श्री वरूण कपूर द्वारा वृक्षारोपण करतें हुए हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश के प्रतिसंवेदनशीलता को अभिव्यक्त करने के लिए हरियाली महोत्सव कार्यक्रम मनाया जाता है। जिससे लोगो मे पेड़ लगाने के प्रति चेतना उत्पन्न हो और अधिक से अधिक पेड़ लगायें। इस महोत्सव के दौरान सरकार द्वारा भी लाखों पेड़ लगाये जाते है और साथ ही कई ऐसी संस्थाए भी होती है जो जगह जगह पर पौधारोपण करती है। हरियालीे महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य यही है कि लोग पेड़ों का महत्व समय रहते ही समझ जाएं और अधिक से अधिक संखया मे वृक्षारोपण करें।
                इन्दौर पुलिस द्वारा यह कार्यक्रम आगे भी जारी रखते हुए, अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण मे अपना योगदान दिया जावेगा।
                कार्यक्रम मे भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के एरिया मैनेजर श्री प्रियर्शी पांडा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने यह बताया कि उनकी कंपनी ने यह तय किया है कि वे यातायात पुलिस के जवानो को रूककर थैंक कहेगें और पॉल्युशन कंट्रौल माक्स या छतरी भेंट करेगे।



No comments:

Post a Comment