Tuesday, February 12, 2013

अंधे कत्ल का पर्दाफाश 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 12 फरवरी 2013- पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि लसुडिया पर गुम इंसान क्र 5/13 मे गुमशदा बालिका उम्र लगभग 12 साल की दिनांक 16.01.13 को घर से बिना बताया कही चली गई थी। जिस संबध में दिनांक 17.01.13 को थाना लसुडिया पर गुमइंसान क्रमाक 5/13 कायम किया गया। दिनांक 18.01.13 को थाना खुडैल क्षेत्र स्थित नेमावर रोड टांचिग गाउड के पास अज्ञात बालिका की लाश मिलने से खुडैल पुलिस द्वारा मर्ग कायम का जांच की गई। बालिका की हत्या पाये जाने पर अपराध कायम किया गया। उक्त मृत बालिका की पहचान लसुडिया के गुमइंसान क्रमाक 5/13 में गुमशदा बालिका के रूप से उसके परिजनों के द्वारा की गई। थाना खुडैल के अपराध क्र 22/13 में उक्त बालिका की पीएम रिपोर्ट के आधार धारा 376 भादवि एवं लैगिंग अपराधो से बालक बालिका के संरक्षण अधिनियम की धाराऐं भी बढाई गई।
                  प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री राकेश गुप्ता के द्वारा निर्देश जारी कर पुलिस अधीक्षक पशचम क्षेत्र श्री अनिल कुशवाह एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व क्षेत्र श्री ओ पी त्रिपाठी द्वारा अति पुलिसअधीक्षक पूर्व क्षेत्र श्री दिलीप सोनी, अति पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री विनय पॉल एवं नपुअ विजयनगर श्री प्रशांत चौबे के नेत्तृव में टीम गठित की, गठित टीम जिसमें थाना प्रभारी लसुडिया अजीम खान, थाना प्रभारी खुडैल आर एन भदौरिया, उनि सरदारसिंह सोलंकी, उनि रेखा प्रजापति, उनि राकेश भारती, सउनि ओ एस भदौरिया, सउनि एस के त्रिपाठी के नेत्तृव मे उक्त टीम का गठन कर मामले से जुडे विभिन्न पहलुओ पर विवेचना की गई। 
               प्रकरण में मृतिका के रिशते के जीजा बबलू पिता इमरतसिंह निवासी पितोली जिला विदिशा, भूरा पिता कुन्दीलाल निवासी पितोली एवं नित्ता उर्फ नितेश निवासी पितोली जिला विदिशा के गतिविधियो एवं आचरण पर संदेह एवं परिक्षण पर फरार होने पर पुलिस को संदेह हुआ। विवेचना टीम द्वारा घटना समय की गतिविधियों की तस्दीक की तो यह बात प्रकाश मे आई की उक्त संदेही असामान्य गतिविधि प्रदशित करते हुऐ इंदौर स्थित अपना मकान छोडकर सामान टीव्ही आदि बेच कर फरार हो गये है। 
             आरोपियों के विरूध विभिन्न साक्ष्य एवं सूचना के आधार पर पुलिस ने लगातर  पतारसी कर आरोपियों को दस्तेयाब किया। पूछताछ पर आरोपियों द्वारा घटना करना स्वीकार किया उक्त मृत बालिका आरोपियांे को मिलने एवं घटनास्थल पर ले जाकर बालिका के साथ दुष्कृत्य करने एवं बालिका द्वारा विरोध करने तथा सूचना दिये जाने की बात पर आरोंपियों द्वारा बालिका का गला दबाकर हत्या करने की बात प्रकाश में आई है। पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल एवं मृत बालिका की निजी वस्त्र आरोपियों की निशादेही पर बरामद कर लिये है। 
               प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफतारी में उनि सरदारसिंह, उनि रेखा प्रजापति, उनि राकेश भारती, सउनि ओ एस भदौरिया, सउनि एस के त्रिपाठी, प्रआर अद्गाोक शर्मा, आर अरविन्द यादव, आर 1721 अंजनी, आर रामलखन, आर जितेन्द्रंिसह, आर लखनलाल, आर कृष्ण कुमार, आर रामकुमार, आर शैलेंद्र पवार, आर सुरेश भतकारे, आर जितेन्द्र, आर शैलेन्द्र मीणा, आर मनोज हिरवे, आर गोरखनाथ एवं आर आशाराम की सरहानीय भूमिका रही है। 

सामान चोरी कर बेचने की फिराक में घूमता हुआ मिला आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 12 फरवरी 2013- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री डॉ आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहरमें लगातार बढ़ रही चोरीयों की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का सामान सस्ते भाव में बेचने के लिये घूम रहा है। टीम द्वारा उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शाकिर पिता मोह हुसैन मुसलमान 21 साल निवासी 72 श्रीनगर कांकड इंदौर का बताया तथा उसने हवाबंगले के सामने कबाडी की दुकान होना बताया। जिसके कब्जे से 4 पानी के टिल्लू पंप, दो एडजास्ट फैन, एक कूलर की मोटर, दो बैट्रीयां, एक बडा तपेला जर्मन का, 6 नग जर्मन के बडे तपेले के ढक्कन, पीतल के हंडे-परात एवं दवाई बनाने की मशीन के पार्टस, केवल वायर, दो ड्रिल मशीन, एक पत्थर काटने की मशीन आदि सामान जप्त किया गया। गिरफ्‌तार शाकिर से सामान के संबंध में पूछताछ करते कचरा बीनने वाली औरतों द्वारा कबाडे की दुकान पर उपरोक्त सामान चोरी कर बेचना बताया। इस संबध में जानकारी प्राप्त की जा रही है कि सामान कहां-कहां से चोरी किया गया है। उक्त आरोपीें को मश्रुका सहित थाना चंदननगर को अंग्रिमकार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया ।
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. अवधेश अवस्थी चंदरसिंह, आरक्षक रणवीरसिंह, बसीर खान, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा। 

02 आदतन व 05 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 12 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थाई, 62 गिरफ्तारी व 169 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 12 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 फरवरी 2013 को 09 स्थाई, 62 गिरफ्तारी व 169 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वाराविभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 08 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 12 फरवरी 2013- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2013 को 00.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर कम्युनिटी हॉल देवनगर बिजली के पोल के नीचे से ताद्गा पत्तियों द्वारा हाज-जीत का जुआ खेलते हुए मिले दीपक, संजय, राजकुमार, कोमलसिंह तथा राकेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1940 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2013 को 17.00 बजे ऋषि बिहार कॉलोनी खाली प्लाट से ताद्गा पत्तियों द्वारा हाज-जीत का जुआ खेलते हुए मिले मंद्गााराम तथा छोटू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 315 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 फरवरी 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2013 को 11.30 बजे मुखबिर से मिलीसूचना के आधार पर दीपमाला ढाबा चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुम्हेडी कांकड निवासी संतोष पिता सुभाष (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2013 को 13.10 बजे दसोदा रोड घाटा विल्लोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मानपुरा निवासी सुरेद्गा पिता प्रहलाद भील (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।