Tuesday, February 12, 2013

सामान चोरी कर बेचने की फिराक में घूमता हुआ मिला आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 12 फरवरी 2013- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री डॉ आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहरमें लगातार बढ़ रही चोरीयों की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का सामान सस्ते भाव में बेचने के लिये घूम रहा है। टीम द्वारा उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शाकिर पिता मोह हुसैन मुसलमान 21 साल निवासी 72 श्रीनगर कांकड इंदौर का बताया तथा उसने हवाबंगले के सामने कबाडी की दुकान होना बताया। जिसके कब्जे से 4 पानी के टिल्लू पंप, दो एडजास्ट फैन, एक कूलर की मोटर, दो बैट्रीयां, एक बडा तपेला जर्मन का, 6 नग जर्मन के बडे तपेले के ढक्कन, पीतल के हंडे-परात एवं दवाई बनाने की मशीन के पार्टस, केवल वायर, दो ड्रिल मशीन, एक पत्थर काटने की मशीन आदि सामान जप्त किया गया। गिरफ्‌तार शाकिर से सामान के संबंध में पूछताछ करते कचरा बीनने वाली औरतों द्वारा कबाडे की दुकान पर उपरोक्त सामान चोरी कर बेचना बताया। इस संबध में जानकारी प्राप्त की जा रही है कि सामान कहां-कहां से चोरी किया गया है। उक्त आरोपीें को मश्रुका सहित थाना चंदननगर को अंग्रिमकार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया ।
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. अवधेश अवस्थी चंदरसिंह, आरक्षक रणवीरसिंह, बसीर खान, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment