इन्दौर -दिनांक 12 फरवरी 2013- पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि लसुडिया पर गुम इंसान क्र 5/13 मे गुमशदा बालिका उम्र लगभग 12 साल की दिनांक 16.01.13 को घर से बिना बताया कही चली गई थी। जिस संबध में दिनांक 17.01.13 को थाना लसुडिया पर गुमइंसान क्रमाक 5/13 कायम किया गया। दिनांक 18.01.13 को थाना खुडैल क्षेत्र स्थित नेमावर रोड टांचिग गाउड के पास अज्ञात बालिका की लाश मिलने से खुडैल पुलिस द्वारा मर्ग कायम का जांच की गई। बालिका की हत्या पाये जाने पर अपराध कायम किया गया। उक्त मृत बालिका की पहचान लसुडिया के गुमइंसान क्रमाक 5/13 में गुमशदा बालिका के रूप से उसके परिजनों के द्वारा की गई। थाना खुडैल के अपराध क्र 22/13 में उक्त बालिका की पीएम रिपोर्ट के आधार धारा 376 भादवि एवं लैगिंग अपराधो से बालक बालिका के संरक्षण अधिनियम की धाराऐं भी बढाई गई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री राकेश गुप्ता के द्वारा निर्देश जारी कर पुलिस अधीक्षक पशचम क्षेत्र श्री अनिल कुशवाह एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व क्षेत्र श्री ओ पी त्रिपाठी द्वारा अति पुलिसअधीक्षक पूर्व क्षेत्र श्री दिलीप सोनी, अति पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री विनय पॉल एवं नपुअ विजयनगर श्री प्रशांत चौबे के नेत्तृव में टीम गठित की, गठित टीम जिसमें थाना प्रभारी लसुडिया अजीम खान, थाना प्रभारी खुडैल आर एन भदौरिया, उनि सरदारसिंह सोलंकी, उनि रेखा प्रजापति, उनि राकेश भारती, सउनि ओ एस भदौरिया, सउनि एस के त्रिपाठी के नेत्तृव मे उक्त टीम का गठन कर मामले से जुडे विभिन्न पहलुओ पर विवेचना की गई।
प्रकरण में मृतिका के रिशते के जीजा बबलू पिता इमरतसिंह निवासी पितोली जिला विदिशा, भूरा पिता कुन्दीलाल निवासी पितोली एवं नित्ता उर्फ नितेश निवासी पितोली जिला विदिशा के गतिविधियो एवं आचरण पर संदेह एवं परिक्षण पर फरार होने पर पुलिस को संदेह हुआ। विवेचना टीम द्वारा घटना समय की गतिविधियों की तस्दीक की तो यह बात प्रकाश मे आई की उक्त संदेही असामान्य गतिविधि प्रदशित करते हुऐ इंदौर स्थित अपना मकान छोडकर सामान टीव्ही आदि बेच कर फरार हो गये है।
आरोपियों के विरूध विभिन्न साक्ष्य एवं सूचना के आधार पर पुलिस ने लगातर पतारसी कर आरोपियों को दस्तेयाब किया। पूछताछ पर आरोपियों द्वारा घटना करना स्वीकार किया उक्त मृत बालिका आरोपियांे को मिलने एवं घटनास्थल पर ले जाकर बालिका के साथ दुष्कृत्य करने एवं बालिका द्वारा विरोध करने तथा सूचना दिये जाने की बात पर आरोंपियों द्वारा बालिका का गला दबाकर हत्या करने की बात प्रकाश में आई है। पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल एवं मृत बालिका की निजी वस्त्र आरोपियों की निशादेही पर बरामद कर लिये है।
प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफतारी में उनि सरदारसिंह, उनि रेखा प्रजापति, उनि राकेश भारती, सउनि ओ एस भदौरिया, सउनि एस के त्रिपाठी, प्रआर अद्गाोक शर्मा, आर अरविन्द यादव, आर 1721 अंजनी, आर रामलखन, आर जितेन्द्रंिसह, आर लखनलाल, आर कृष्ण कुमार, आर रामकुमार, आर शैलेंद्र पवार, आर सुरेश भतकारे, आर जितेन्द्र, आर शैलेन्द्र मीणा, आर मनोज हिरवे, आर गोरखनाथ एवं आर आशाराम की सरहानीय भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment