Thursday, April 27, 2017

साली को अश्लील मैसेज कर परेशान करने वाला, जीजा वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 27 अप्रेल 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को अश्लील मैसेज कर परेशान करने वाले, आरोपी जीजा को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना विजय नगऱ क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने अति. पुलिस अपराध शाखा इन्दौर के समक्ष में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि, मेरे जीजा विकास सूर्यवंशी द्वारा मेरे मोबाइल पर अश्लील मैसेज कर मुझे परेशान कर रहा है और साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहा है। उक्त शिकायत पर अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा वी केयर फोर यू को तत्काल प्रकरण में उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश के तारतम्य में वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपी विकास पिता सुखनंदन सूर्यवंशी (28) निवासी 67 वाल्मिकी नगर इन्दौर को पकड़ा गया। आरोपी विकास ने पूछताछ पर बताया कि उसकी शादी वर्ष 2015 में हुई थी, पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिसके कारण पत्नी उसके साथ नहीं रहती है और आरोपी से मोबाइल पर बात भी नही करती है। इसी कारण से आरोपी द्वाराअपनी साली को फोन लगाया गया था, लेकिन साली द्वारा बातचीत से मना करने पर, आरोपी द्वारा अपनी साली को मैसेज किये थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना विजय नगऱ के सुपुर्द किया गया है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।


11 वर्षो से चोरी के 4 प्रकरणों में फरार शातिर चोर, पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त मे


इन्दौर 27 अप्रेल 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा चोरी के चार प्रकरणों में 11 वर्षो से फरार आरोपी को पकङने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना आजादनगर को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलीं कि पुराने प्रकरणों का शातिर चोर क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा जानकारी निकाली गयी तो पता चला कि वर्ष 2005 मे आरोपी रविन्द्र उर्फ पप्पू पिता कृष्णानंद रावत उम्र 50 वर्ष निवासी कौहिनूर कालोनी हाल गांव गुडाह थाना डकौर जिला जालौन (उ.प्र) ने थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत मे चोरी की वारदाते की थी, जिसमे उसके द्वारा हाथ ठैला, सायकिले, गैस की टंकिया आदि सामान चोरी किया गया था। जिसमें उस पर अलग अलग चोरी के चार अपराध- 1. 860/2005 धारा 379 भादवि,   2. 864/05 धारा 379 भादवि,  3. 662/2005 धारा 379 भादवि तथा 4. 865/2005 धारा 379 भादवि के पंजीबद्ध होकर, उक्त उपराधो मे आरोपी अपनी जमानत करा करके वर्ष 2007 से यहां से फरार होकर उत्तर प्रदेश भाग गया था और विगत ग्यारह वर्षो से पुलिस की पकड से बाहर होकर के फरार था। पुलिस द्वारा इसे पकड़ने के प्रयास किये गये थे लेकिन पकड़ में नहीं आ रहा था, जिसमे आज उक्त फरार आरोपी को पकडने मे महत्वपुर्ण सफलता मिली है। पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
               उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व में आर राजकुमार तथा आर. मुजफ्फर की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 88 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 27 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
02 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 43 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अप्रेल 2017 को 05 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 43 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 09़ आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2017 को 21.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महाराणा प्रताप नगर बगीचे के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 65 महाराणा प्रताप नगर इंदौर निवासी पवन पिता अमृतलाल गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5400 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2017 को 23.40 बजे, लक्ष्मीबाग कालोनी खजराना से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, रिजवान पिता मो.इशाक, शकील पिता शब्बीर हुसैन, हबीब पिता रसूल पटेल, शोएब पिता मोहम्मद खान तथा लोकेश पिता हीरालाल चौहानको पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11090 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2017 को 20.25 बजे, दो नंबर स्कूल ग्राउण्ड छावनी से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अजहर पिता असरफ अली, समीर पिता रफीक शाह, वसीम पिता सलीम अंसारी तथा जावेद पिता शफीक ंमंसूरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 440 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2017- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2017 को 19.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीरगली अर्पण नर्सिंग होम के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, आईडीए मल्टी नैनोद गांधी नगर इंदौर निवासी दिलीप पिता अशोक गायकवाड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अशरफी कालोनी खजराना एवं बंगाली चौराहा वाईन शॉप के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, अद्गारफी नगर खजराना इंदौर निवासी साबिर खां पिता अब्दुल खां तथा 163 नवलखा इंदौर निवासी छोटू उर्फ रोहित पिता बद्री को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2017 को 13.20 बजेसंजय सेतु पुल के नीचे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 94 रानीपुरा पत्ती बाजार इंदौर निवासी राजेश उर्फ राजू पिता छोटेलाल सूर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 27 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कलदिनांक 26 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

06 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 40 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अप्रेल 2017 को 04 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 40 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही कीगयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 12 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2017- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2017 को 00.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 8/1 गौतमपुरा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राकेश पिता जानकीलाल सिसोदिया, आरिफ पिता अब्दुल करीम, मो.युनुस पिता मो. ईस्माईल, आदिल पिता इसरार, शावेज पिता कलीम, जफर खान पिता रसीद खान, मो.वसीम पिता मो.सलीम, इमरान पिता अ.रसीद तथा बेबीबाई पति रामलाल कोष्ठी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 40 हजार 60 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2017 को 01.30 बजे, सांईबाग कालोनी पानी की टंकी के पास बेटमा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मुन्ना हुसैन पिता ईस्माईल हुसैन, फय्‌याज खान पिता हुसैन खान तथा मुदस्सर खां पिता रईस खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 265 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2017- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2017 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौपाटी चौराहा करोंदिया एवं भाटखेड़ी फाटा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम करोंदिया निवासी कमल पिता किशोर तथा ग्राम भाटखेड़ी निवासी नेकराम पिता राजाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1900 रूपये किमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2017 को 15.00 बजे, ग्राम गवालू से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम सुरतीपुरा निवासी दीपक पिता राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2017 को 17.15 बजे, पेट्रोल पंप के सामने महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कृष्णपुरा कालोनी रिसाला धारनाका महूं निवासी कालू उर्फ रविन्द्र पिता चंद्रपाल रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 770 रूपयें कीमत की 14 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2017-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2017 को  15.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाट मैदान मांगलिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, चौधरी कालोनी मांगलिया निवासी रानू पिता गुल्लु सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2017 को 00.15 बजें, मजदुर यूनियन कार्यालय के पास लोहामंडी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, जायसवाल की चाल लालबाग लाईन इंदौर निवासी गणेश पिता अशोक वानखेड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।