इन्दौर
27 अप्रेल 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु
पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों
एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी
कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा चोरी के चार प्रकरणों में 11 वर्षो से फरार
आरोपी को पकङने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना आजादनगर को मुखबिर के माध्यम से
सूचना मिलीं कि पुराने प्रकरणों का शातिर चोर क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना
पर पुलिस टीम द्वारा जानकारी निकाली गयी तो पता चला कि वर्ष 2005 मे आरोपी
रविन्द्र उर्फ पप्पू पिता कृष्णानंद रावत उम्र 50 वर्ष निवासी
कौहिनूर कालोनी हाल गांव गुडाह थाना डकौर जिला जालौन (उ.प्र) ने थाना संयोगितागंज
क्षेत्रान्तर्गत मे चोरी की वारदाते की थी, जिसमे उसके
द्वारा हाथ ठैला, सायकिले, गैस की टंकिया
आदि सामान चोरी किया गया था। जिसमें उस पर अलग अलग चोरी के चार अपराध- 1.
860/2005 धारा 379 भादवि, 2. 864/05 धारा 379 भादवि, 3. 662/2005 धारा 379 भादवि तथा 4.
865/2005 धारा 379 भादवि के पंजीबद्ध होकर, उक्त
उपराधो मे आरोपी अपनी जमानत करा करके वर्ष 2007 से यहां से
फरार होकर उत्तर प्रदेश भाग गया था और विगत ग्यारह वर्षो से पुलिस की पकड से बाहर
होकर के फरार था। पुलिस द्वारा इसे पकड़ने के प्रयास किये गये थे लेकिन पकड़ में
नहीं आ रहा था, जिसमे आज उक्त फरार आरोपी को पकडने मे
महत्वपुर्ण सफलता मिली है। पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार
किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
उक्त
फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद
नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व में आर राजकुमार तथा आर. मुजफ्फर की
महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment