Thursday, January 14, 2021

· स्कूली बच्चों को महिला सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान "सम्मान" से जोड़कर, कराया उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत।

 स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के छात्रों ने किया पुलिस कंट्रोल रूम का भ्रमण, जानी पुलिस की कार्यप्रणाली


इंदौर दिनांक 14 जनवरी 2021- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत,  इंदौर पुलिस द्वारा स्कूल के बच्चों को पुलिस की सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं, इसी श्रृंखला में आज दिनांक 14.01.2021 को शासकीय स्कूल के एसपीसी कैडेट्‌स को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर का भ्रमण कराया गया।

 

            स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम श्री लोकेश गहलोत, स.उ.नि. वाहिद खान व अन्य स्टाफ द्वारा नये पुलिस कंट्रोल रूम का सभी छात्र- छात्राओं को  भ्रमण करवाया गया जिसमें डायल-100, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, 112-इमरजेंसी एप्लिकेशन और पुलिस की हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और शाखाओं का भ्रमण कराया गया । इसके साथ ही उन्हें वर्तमान में पुलिस में चल रही एडवांस टेक्नोलॉजी से भी अवगत कराया गया । इस दौरान बच्चों ने सीसीटीवी और डायल 100 से संबंधित प्रश्न भी किए जिसका सरल और सुलभ जवाब भी दिए गए।

            तत्पश्चात उक्त स्कूल के बच्चों को महिला थाने का भ्रमण भी करवाया गया, महिला सुरक्षा एवं महिला व बच्चों के विरुद्ध अपराध के बारे में जानकारी दी गई तथा इस संबंध में वर्तमान में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान सम्मान  के अंतर्गत उन्हें जागरूक किया गया।






बलवा,मारपीट के प्रकरण में फरार व उद्घोषित आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।

 


इंदौर- दिनांक 14 जनवरी 2021-  इंदौर जिले तथा आसपास के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री गुरूप्रसाद पाराशर को द्वारा क्राइम ब्रांच की एक टीम को इस बिन्दु पर कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर लगाया गया था।

        

            इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना हीरानगर इंदौर के अप.क्रं. 106/16 धारा 147,452,294,506 भादवि के अपराध मं फरार आरोपी रविन्द्र उर्फ गोलु पिता कैलाश ठाकुर उम्र 26 साल नि. 228 पाटनीपुरा इंदौर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा इंदौर द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी रविन्द्र उर्फ गोलु ठाकुर ने पूछताछ में बताया कि सन् 2016 में किसी महिला से वाद विवाद होने से आरोपी पर उक्त अपराध कायम हुआ है आरोपी घटना दिनांक से ही पुलिस से बचता फिर रहा है आरोपी के अन्य साथी छोटु ठाकुर पिता संुदर ठाकुर नि. पाटनीपुरा एवं जो घटना में आरोपी के साथ शामिल था वह भी अब तक फरार है एवं शहर से बाहर कहीं फरारी काट रहा है। आरोपी न्यायालय में वरिष्ठ वकीलों के साथ कार्य करता है कानूनी दावपेच जानने एवं वकीलों की शरण में होने से गिरफ्तार हुए बिना ही जमानत कराने की फिराक में घूम रहा था एवं पुलिस को लगातार चकमा देता रहता था।

 

            आरोपी गोलु उर्फ रविन्द्र पिता कैलाश ठाकुर की कई दिनों तक खोजबीन करने व न मिल पाने पर  पुलिस अधीक्षक (पूर्व) द्वारा 3,000 रू. के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। आरोपी रविन्द्र उर्फ गोलु पिता कैलाश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर थाना हीरानगर इंदौर द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

· अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले व्यक्ति को, तुकोगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

 ·        आरोपी से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद

·        आरोपी से घटना मे प्रयुक्त आटो रिक्शा भी जप्त किया गया

 

इन्दौर -दिनांक 14. जनवरी 2021-  शहर में  अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक/ उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर  श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन मे अति.पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री बी पी एस परिहार  द्वारा थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा को मादक पदार्थों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभारी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

 

            इसी तारतम्य में पुलिस थाना तुकोगंज को  दिनांक 14.01.2021 को रात्रि मे मुखवीर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने आटो रिक्शा मे अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लेकर जा रहा है, जिसकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना तुकोगंज टीम द्वारा थाना क्षेत्र स्थित राजकुमार ब्रिज के नीचे पहुंचकर आटो रिक्शा चालक दिनेश यादव पिता नारायण यादव निवासी बडी ग्वालटोली राम मंदिर के पास इन्दौर को पकडा , जिसकी तलाश लेने पर उसके पास से करीवन 10,000 रुपये कीमत का 1 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बदामद हुआ । आरोपी दिनेश यादव को विधिवत गिरफ्तार किया जा कर उसका आटो रिक्शा नंबर MP09-RA-8126 को भी प्रकरण में जप्त कर, थाना तुकोगंज मे अपराध क्रमांक 32/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी दिनेश यादव से गांजा खरीदने तथा बेचने वालो की जानकारी के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

 

            उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा व उनकी टीम के उनि सत्येन्द्र सिंह सिसोदिया, आर 1221 किशोर सांवलिया, आर 2362 शैलेन्द्र चौहान तथा आर 1500 लोकेश गाथे की अहम भूमिका रही ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 101 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 14 जनवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 14 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 101 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


13 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


04 गेैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को 04 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को 20.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शीला किराना स्टोर के सामने गली का ओटला पंचम की फेल इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विजय निहोरे, संदीप, अंकित, प्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1110 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जत्त कियें गयें।

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को 19.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बी के सिंधी कालोनी संत कवंरराम बगीचा गली न 02 के पास इंदौर से ताशं पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुऐ मिलें, हरीश मोटवानी, ईश्वरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 330 रूपयें नगदी व ताश ं पत्ते  जत्त कियें गयें।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को 16़.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कन्याशाला स्कुल के पास इन्दौर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुऐ मिलें, कृष्णा पांचाल, कमल मुकाती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से रूपयें नगदी व ताश पत्ते जत्त कियें गयें।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को 17.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अजनोद रेलवे स्टेशन इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम अजनोद इन्दौर निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1080 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जत्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 26 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शैल्वी अस्पताल के सामनें पंचम की फेल इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 728 पंचम की फेल इन्दौर निवासी रितिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1615 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सब्जी मंडी के पास निरजंनपुर और 752 निरजंनपुर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, निरजंनपुर इन्दौर निवासी पार्वती उर्फ पवती बाई और 752 निरजंनपुर इन्दौर निवासी भवरंबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मकान न 370 बडा दरवाजा चमार मोहल्ला के सामनें खजराना और चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 370 बडा दरवाजा चमार मोहल्ला इन्दौर निवासी लीलाधर सोलंकी और 305 चमार मोहल्ला खजराना निवासी बसंतीबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 9200 रूपयें कीमत की 62 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मास्क अस्पताल के पीछे स्कीम न 140 इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जे 47 आईडी ए मल्टी स्कीम न 140 इन्दौर निवासी विजय सिंह तंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1430 रूपयें कीमत की 13 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 4 पुल के शिव शक्ति नगर और परदेशीपुरा चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 28/6 परदेशीपुरा ओमप्रकाश खटके की गली इन्दौर निवासी अनिकेत पिता देवीलाल और शकंर कुम्हार का बगीचा इन्दौर निवासी अंकित वानखेडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2775 रूपयें कीमत की 37 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 10 सर्विस रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ई 41 लवकुश आवास विहार सुखलिया इन्दौर निवासी शुभम उर्फ मिंडी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुखलिया निवासी ललिता पति राकेश और संगीता और संतोष बाई और मथुरा बाई और सत्यसांई कालोनी निवासी विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को 0़.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पन्नालाल चैराहा मुसाखेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 657/2 शांतिनगर पीपलेश्वर मंदिर के पास मुसाखेडी इन्दौर निवासी कालु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा पावर हाउस गेट के पास असरावद खुर्द और ग्राम लिम्बोदी हरिजन मोहल्ला इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम असरावदखुर्द थाना तेजाजी नगर इन्दौर निवासी सुनिल और हरिजन मोहल्ला लिम्बादी निवासी अनिता और नई बस्ती लिम्बोदी निवासी मुकेश भवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदनी चैक रंगवासा और आरोपिया के घर बाडी मोहल्ला इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मराठी मोहल्ला आईपीएस कालेज के पीछे राजेंद्र नगर इन्दौर निवासी कल्पना और बाडी मोहल्ला राऊ निवासी रेखाबाई पति सुरेश जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5 लीटर एवं 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, म न 206-207 राहुल गांधी नगर भवंरकुआ इन्दौर निवासी रवि उर्फ काला पिता राजु सिटोले और फुलेबाई का घर के सामनें चितावद काकड पालदा इन्दौर निवासी राकेश पिता रामा सोलंकी और 117 महादेव नगर इन्दौर निवासी भोला पिता जगदीश रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6000 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेेर द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम शाहदा नाले के पास आम रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, उज्जैन निवासी अमन और योगेश उर्फ मोना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से वाहन क्र एमपी 09 एचई 2621 एवं 57180 रूपयें कीमत की 11 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चबंल पुल पर ग्राम चांदेर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मैनपुरा थाना सादलपुर धार इन्दौर निवासी विकास पिता वासुदेव पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 11700 रूपयें कीमत की 180 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।





अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 कांे 20.50 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली ब्रीज के नीचे शौचालय के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, तीन ईमली के नीचे शौचालय के पास इन्दौर निवासी दीपक पिता रतन पाटिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 कांे 23.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलाईनाका सिमरोल इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नया मछली बाजार बडवाह जिला खरगोन निवासी विक्की पिता सदाशिव वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 कांे 14.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शक्ति मंदिर नाका बिजली आफिस के सामनें गौतमपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम गोकलपुर थाना देपालपुर निवासी गणेश परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को 14.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोकुल नगर गेट के सामने कनाडिया रोड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 13 आयुष अपार्टमेंट अलोक नगर कनाडिया रोड इन्दौर निवासी भरत गेहानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को 18.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लकडी मंडी के पास झोपड पट्टी स्कीम न 71 इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 587 लाबरिया भेरू धार रोड इन्दौर आशीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।