Thursday, January 14, 2021

· स्कूली बच्चों को महिला सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान "सम्मान" से जोड़कर, कराया उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत।

 स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के छात्रों ने किया पुलिस कंट्रोल रूम का भ्रमण, जानी पुलिस की कार्यप्रणाली


इंदौर दिनांक 14 जनवरी 2021- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत,  इंदौर पुलिस द्वारा स्कूल के बच्चों को पुलिस की सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं, इसी श्रृंखला में आज दिनांक 14.01.2021 को शासकीय स्कूल के एसपीसी कैडेट्‌स को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर का भ्रमण कराया गया।

 

            स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम श्री लोकेश गहलोत, स.उ.नि. वाहिद खान व अन्य स्टाफ द्वारा नये पुलिस कंट्रोल रूम का सभी छात्र- छात्राओं को  भ्रमण करवाया गया जिसमें डायल-100, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, 112-इमरजेंसी एप्लिकेशन और पुलिस की हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और शाखाओं का भ्रमण कराया गया । इसके साथ ही उन्हें वर्तमान में पुलिस में चल रही एडवांस टेक्नोलॉजी से भी अवगत कराया गया । इस दौरान बच्चों ने सीसीटीवी और डायल 100 से संबंधित प्रश्न भी किए जिसका सरल और सुलभ जवाब भी दिए गए।

            तत्पश्चात उक्त स्कूल के बच्चों को महिला थाने का भ्रमण भी करवाया गया, महिला सुरक्षा एवं महिला व बच्चों के विरुद्ध अपराध के बारे में जानकारी दी गई तथा इस संबंध में वर्तमान में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान सम्मान  के अंतर्गत उन्हें जागरूक किया गया।






No comments:

Post a Comment