इंदौर-
दिनांक 14 जनवरी 2021- इंदौर जिले तथा आसपास के फरार आरोपियों
की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री
हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित
किया गया है। उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री
गुरूप्रसाद पाराशर को द्वारा क्राइम ब्रांच की एक टीम को इस बिन्दु पर कार्य करने
हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर लगाया गया था।
इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर
को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना हीरानगर इंदौर के अप.क्रं. 106/16 धारा 147,452,294,506 भादवि के अपराध मं फरार आरोपी
रविन्द्र उर्फ गोलु पिता कैलाश ठाकुर उम्र 26 साल नि. 228 पाटनीपुरा इंदौर घटना दिनांक से ही फरार चल
रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा इंदौर द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपी रविन्द्र उर्फ गोलु ठाकुर ने पूछताछ में बताया कि सन् 2016 में किसी महिला से वाद विवाद होने से
आरोपी पर उक्त अपराध कायम हुआ है आरोपी घटना दिनांक से ही पुलिस से बचता फिर रहा
है आरोपी के अन्य साथी छोटु ठाकुर पिता संुदर ठाकुर नि. पाटनीपुरा एवं जो घटना में
आरोपी के साथ शामिल था वह भी अब तक फरार है एवं शहर से बाहर कहीं फरारी काट रहा
है। आरोपी न्यायालय में वरिष्ठ वकीलों के साथ कार्य करता है कानूनी दावपेच जानने
एवं वकीलों की शरण में होने से गिरफ्तार हुए बिना ही जमानत कराने की फिराक में घूम
रहा था एवं पुलिस को लगातार चकमा देता रहता था।
आरोपी गोलु उर्फ रविन्द्र पिता कैलाश
ठाकुर की कई दिनों तक खोजबीन करने व न मिल पाने पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) द्वारा 3,000 रू. के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी।
आरोपी रविन्द्र उर्फ गोलु पिता कैलाश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर थाना हीरानगर इंदौर द्वारा
अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment