· आरोपी से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद
·
आरोपी से घटना मे प्रयुक्त आटो रिक्शा भी जप्त
किया गया
इन्दौर
-दिनांक 14. जनवरी 2021- शहर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के विरुद्ध
प्रभावी कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक/ उप पुलिस महानिरीक्षक शहर
इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा
इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
इन्दौर (पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन मे अति.पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री बी पी
एस परिहार द्वारा थाना प्रभारी तुकोगंज
निरीक्षक कमलेश शर्मा को मादक पदार्थों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभारी
कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में पुलिस थाना तुकोगंज
को दिनांक 14.01.2021 को रात्रि मे मुखवीर सूचना प्राप्त
हुई कि एक व्यक्ति अपने आटो रिक्शा मे अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लेकर जा रहा है, जिसकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते
हुए थाना तुकोगंज टीम द्वारा थाना क्षेत्र स्थित राजकुमार ब्रिज के नीचे पहुंचकर
आटो रिक्शा चालक दिनेश यादव पिता नारायण यादव निवासी बडी ग्वालटोली राम मंदिर के
पास इन्दौर को पकडा , जिसकी
तलाश लेने पर उसके पास से करीवन 10,000
रुपये कीमत का 1 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बदामद हुआ । आरोपी
दिनेश यादव को विधिवत गिरफ्तार किया जा कर उसका आटो रिक्शा नंबर MP09-RA-8126 को भी प्रकरण में जप्त कर, थाना तुकोगंज मे अपराध क्रमांक 32/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे
लिया गया । आरोपी दिनेश यादव से गांजा खरीदने तथा बेचने वालो की जानकारी के संबंध
मे पूछताछ की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी
तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा व उनकी टीम के उनि सत्येन्द्र सिंह सिसोदिया, आर 1221 किशोर सांवलिया, आर 2362 शैलेन्द्र चौहान तथा आर 1500 लोकेश गाथे की अहम भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment