Wednesday, August 1, 2012


अर्थदण्ड अदा न करने पर आरोपी को 3 माह का अतिरिक्त कारावास
इन्दौर -दिनांक 01 अगस्त 2012- प्रभारी जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री सिद्‌दीक खान ने बताया कि माननीय तेरहवे अपर सत्र न्यायाधीद्गा, महोदय इंदौर श्री अरूण कुमार शर्मा सा. ने सत्र प्रकरण कं्र. 973/2011 में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी आरिफ उर्फ काटू पिता मोहम्मद हाद्गिाम निवासी 356 हुसैनी चौक आजादनगर इंदौर को धारा 392 सहपठित धारा 397 भादवि के अपराध में दोषी पाते हुए 7 वर्ष के सश्रम कारावास एवं दो हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर तीन माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगताये जाने बाबत्‌ आदेद्गा पारित किये गये। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री उमाद्गांकर अग्निहोत्री अति. लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 16 सितम्बर 2011 को संतोष हार्डिया अपने भाई उमेद्गा हार्डिया को तलाद्गा करने 3 इमली देद्गाी कलाली पर गया था वहां पर उसका भाई उमेद्गा उसे अहाते में मिला फरियादी संतोष हार्डिया ने उसे बाहर बुलाया तो और उसे घर रवाना कर दिया तभी पीछे से आरिफ उर्फ काटू आया और अभियोगीसंतोष को बुलाया और जेब से जबरदस्ती उसका मोबाईल फोन चाइना कंपनी का जी-5 का तथा सिम आईडिया की होकर छीन लिया एवं जेब मे से 4500 रूपये निकाल लिये और अभियोगी को चाकू दिखाकर बोला की चुपचाप निमल ले नही तो खत्म कर देगे। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध पुलिस थाना संयोगितागंज पर पंजीबद्ध कर चालान न्यायालय पेद्गा किया गया था।
 

06 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 01 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन, 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन, 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थाई, 75 गिरफ्तारी व 218 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 01 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 जुलाई 2012 को 07स्थाई, 75 गिरफ्तार व 218 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 अगस्त 2012- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेजाजी मंदिर के पीछे हातोद से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले रामेद्गवर, सुरेद्गा, दिलीप, सोदान, दिनेद्गा, बनेसिंह, राजू, देवकरण तथा ओमप्रकाद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 300 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2012 को 11.45 बजे जिंसी हाट मैदान पानी की टंकी के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 2 रोडबेज क्वाटर जिंसी निवासी नितिन पिता बालकिद्गान (32) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7 हजार 800 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2012 को 21.00 बजे अलकाटॉकीज के पीछे मेवाती मोहल्ला से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले राजू तथा जितेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 700 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2012 को 20.20 बजे वाईनद्गाॉप के सामने एमजीरोड से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले स्वपनील तथा बलराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 750 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।

        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुये आरोपी 02 गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 अगस्त 2012- पुलिस थाना भंवरकुआ  द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2012 को 16.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 221 भावनानगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले नानूराम पिता दद्गारथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2012 को 17.30 बजे अम्बेदनगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले शंकरपुरानिवासी भाऊसिंह पिता दलसिंह (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।