इन्दौर -दिनांक 01 अगस्त 2012- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेजाजी मंदिर के पीछे हातोद से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले रामेद्गवर, सुरेद्गा, दिलीप, सोदान, दिनेद्गा, बनेसिंह, राजू, देवकरण तथा ओमप्रकाद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 300 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2012 को 11.45 बजे जिंसी हाट मैदान पानी की टंकी के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 2 रोडबेज क्वाटर जिंसी निवासी नितिन पिता बालकिद्गान (32) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7 हजार 800 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2012 को 21.00 बजे अलकाटॉकीज के पीछे मेवाती मोहल्ला से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले राजू तथा जितेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 700 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2012 को 20.20 बजे वाईनद्गाॉप के सामने एमजीरोड से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले स्वपनील तथा बलराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 750 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2012 को 11.45 बजे जिंसी हाट मैदान पानी की टंकी के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 2 रोडबेज क्वाटर जिंसी निवासी नितिन पिता बालकिद्गान (32) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7 हजार 800 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2012 को 21.00 बजे अलकाटॉकीज के पीछे मेवाती मोहल्ला से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले राजू तथा जितेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 700 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2012 को 20.20 बजे वाईनद्गाॉप के सामने एमजीरोड से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले स्वपनील तथा बलराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 750 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment