Thursday, May 16, 2013

03 आदतन व 09 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 मई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

17 स्थायी, 40 गिरफ्तारी व 150 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 16 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 मई 2013 को 17 स्थायी, 40 गिरफ्तारी व 150 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 मई 2013- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 15 मई2013 को 15.55 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तिलक दूध का ठिया वाली गली इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 48 इमली बाजार कलाली के पीछे निवासी आशीष उर्फ अजीत पिता पूरन (32) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1660 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।  
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 मई 2013- पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 15 मई 2013 को 12.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अपना होटल के सामने सरवटे बस स्टेण्ड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अटल अग्रवाल की चाय की दुकान सरवटे बस स्टेण्ड निवासी धर्मवीर सिंह पिता बद्री (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 खटकेदार चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस द्वार आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।