Tuesday, September 29, 2020

· महिला के अन्धे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपीगण पुलिस थाना बड़गोदा की गिरफ्त में

  

·        ब्याज के पैसों के लेन-देन के विवाद में आरोपी ने अपनी पत्नी व लड़के के साथ दिया था, महिला की हत्या को अंजाम।

 

·        आरोपियों ने महिला की हत्या कर, किया था उसे आत्महत्या दिखाने का प्रयास

 

इंदौर - दिनांक 28 सितम्बर 2020- पुलिस  थाना बडगोदा को दिनाक 05.09.2020 को सूचना मिली थी कि, आशापुरा खदान पर बसे एक कमरे मे कमली बाई नि. आशापुरा अपने कमरे में फांसी लगाकर लटकी हुई है। सूचना पर थाना बडगोदा पर मर्ग कायम कर जांच प्रारम्भ की गई। उक्त मर्ग की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई, जिनके मार्गदर्शन में एसडीओपी श्री विनोद शर्मा व  थाना प्रभारी बड़गौंदा श्री अजीत सिह बैस टीम सहित घटना स्थल पहुचे तथा मौके पर एफएसएल अधिकारी डॉ बी.एल.मन्डलोई को बुलाया गया। घटना स्थल का निरीक्षण आदि के आधार पर मृतिका की मौत संदिग्ध होने से जांच टीम गठित कर मृतिका का पीएम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मृतिका की मृत्यु गला घोंट कर हत्या करके गले मे रस्सी का फंदा डाल कर चद्दर के पाईप पर लाश को लटकाने की आशंका व्यक्त की गयी। पीएम रिपोर्ट के आधार पर थाना बड़गौंदा द्वारा अपराध क्रमाक 461/2020 धारा 302, 201 भादवि का कायम कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। महिला की संदिग्ध हत्या के प्रकरण में गंभीरता पूर्वक कार्यवाही हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री योगेश देशमुख, पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेशचन्द्र जैन के मार्गदर्शन में अति . पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तोलानी द्वारा शीघ्र घटना का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसडीओपी श्री विनोद शर्मा व थाना प्रभारी बड़गौंदा श्री अजीत सिह बैस की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

                टीम को विवेचना के दौरान यह जानकारी मिली की रमेश भिलाला जो हरि यादव के खेत पर बने मकान पर रहकर मजदूरी करता था। रमेश भिलाला ने अपनी पत्नि मालती के जेवर मंगल सूत्र, चांदी की पायजेब एक हजार रूपये मे मृतिका कमली बाई के पास तीन चार माह पूर्व गिरवी रखी थी, वो जब कमली बाई से अपनी रकम को एक हजार रूपये देकर लेना गया तो कमली बाई ने एक हजार रूपये ब्याज के रूपये मे और मांगे तो रमेश भिलाला ने देने से मना कर दिया, इसी कारण उनमें आपस में विवाद हुआ था। तथा दूसरा कारण यह कि रमेश भिलाला को यह शंका थी की कमली बाई उसकी पनि मालती को गलत काम करने के लिये उकसाती थी। जिसके कारण रमेश भिलाला मृतिका कमली बाई से रंजिश रखता था। अनुसंधान मे रमेश भिलाला पर शंका होने से तलाश करते घर पर नही मिला। इसी दौरान कल दिनाक 27.09.2020 को मुखबीर व्दारा जानकारी मिली की रमेश अपने परिवार को लेकर हरि यादव के खेत पर बने मकान पर आया हुआ है । तत्काल पुलिस फोर्स की टीम लेकर मोके पर पहूच कर रमेश भिलाला को पकडा।

                पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करते रमेश ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि उसने अपनी पत्नी की रकम कमलीबाई के पास गिरवी रख थे जिसे ही लेकर विवाद हुआ था। इन्ही कारणो से रमेश भिलाला ने अपनी पत्नि मालती बाई व पुत्र भगवान के साथ मिलकर कमली बाई को मारने का प्लान बनाया व दिनाक 03ध्09ध्2020 को रात्रि मे 09.00 से 10.00 बजे के बीच तीनो कमली बाई के कमरे पर जो आशापुरा खदान पर बना है पहुचे। रमेश व उसकी पत्नी मालती बाई ने मिलकर कमली बाई की नायलोन की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी तथा मृतिका की लाश को गले मे रस्सी बाध कर लाश को लोहे के पाईप से रस्सी बाध कर लटका दी जिससे किसी को शक न हो तथा घटना करते समय रमेश ने अपने लडके भगवान उर्फ भोला को दरवाजे पर निगरानी रखने के लिये खडा कर दिया था।  अपरोपीगणों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीगणों- (1) रमेश पिता राम गुलाल चोहान जाति भिलाला उम्र 49 सा.नि. ग्राम बेलम थाना बडवाह हाल आशापुरा खदान (2) मालती बाई पति रमेश भिलाता उम्र 45 सा नि . ग्राम बेलम थाना बडवाह हाल आशापुरा खदान (3) भगवान उर्फ भोला पिता रमेश चोहान जाति भिलाल उम्र 19 सा नि ग्राम बेलम थाना बडवाह हाल आशापुरा खदान तीनो को जुर्म स्वीकार होने पर गिरफ्तार किया तथा उनके बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त नायलोन की रस्सी जिससे मृतिका कमली बाई की गलाघोट कर हत्या की तथा मंगल सूत्र जो मृतिका के घर से लेकर आये थे व अन्य साक्ष्य योग्य वस्तुए जप्त की व आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

                उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी बड़गौदा श्री अजीत सिह बैस, महिला उ.नि. प्रियंका अलावा, सउनि. अजब सिह यादव, आर. 2984 केदार, आर. 3124 विजय की महत्वपूर्ण  भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 78 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 29 सितबंर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 28 सितबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 29 सितबंर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 78 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-        

33 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 सितबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 33 आदतन एवं 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 सितबंर 2020 को 07 गैर जमानती, वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 सितबंर 2020 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदबाग सेक्टर सी खुली जगह और मेन्टल हास्टल के पास बिजली के खम्बें के नीचे  इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, नंदबाग निवासी बलवीर , रानू गुरुदेव , संदीप , नीलेश राठौर , अभिषेक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गये।

                पुलिस थाना एमआईजी  द्वारा कल दिनांक 28 सितबंर 2020 कांे बजें 17.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरु नगर रोड नं 6 इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 44/9 नेहरु नगर इंदौर निवासी कपिल पिता अनिल चंदेल और महेन्द्र  पिता मोहन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 2640 रूप्यें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।

 

                पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 28 सितबंर 2020 कांे 20.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेंशनपुरा बिजली कंे खंबे के नीचे महु इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16 पेंशनपुरा निवासी सनी मुकाती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 210 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।

 

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं

अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

               

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  लवकुश चैराहा और नमकीन कलस्तर के पास सुखलिया इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें 120 लवकुश विहार कालोनी निवासी टेककुमार और दंेवश्री कालोनी निवासी रामकन्या को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रुपयें कीमत की  02 लीटर व 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                 पुलिस थाना चन्द्रवतीगंज द्वारा कल दिनांक 28 सितबंर 2020 को 14.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पर ग्राम खलखला चापडा आरोपी के घर के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, खलखला चापडा निवासी हिन्दू सिंह पिता ब्रजलाल को पकडा  गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रुपयंे कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना भंवरकुआ  द्वारा कल दिनांक 28 सितबंर 2020 को 21.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली पुल के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, विज्ञान नगर कोटा हाल मुकाम हिम्मतनगर निवासी दिनेश प्रजापति पिता नंदकिशोर , को पकडा  गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1440 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 28 सितबंर 2020 को 18.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहिरखेडी पावर हाउस के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अहिरखेडी कांकड पावर हाउस निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5600 रुपयें कीमत की 55 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

 

               

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 18 सितबंर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना कराली के पासं पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नया बसेरा निवासी विनोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना तंकोगंज द्वारा कल दिनांक 28 सितबंर 2020 को 13.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शैल्बी अस्पताल के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिल, 142 पंचम की फेल इंदौर निवासी विमल उर्फ नाटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे  अवैध  आलाजरर जप्त किया गया ।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 सितबंर 2020 को  0.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिल,  76 छोटी भमौरी इंदौर निवासी विकास उर्फ मोन्टू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध छुरा जप्त किया गया ।

 

                पुलिस थाना  एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 सितबंर 2020 को 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास विकास नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 350 अमरटेकरी इंदौर निवासी जयदीप उर्फ चिन्टू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस थाना लसुडिया कल दिनांक 28 सितबंर 2020 को 13.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रविदास नगर नाले के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 442 रविदास नगर निवासी उमराव राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके छुरा जप्त किया गया।

                                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 28 सितबंर 2020 को 3.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मित्र बन्धु नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, मित्र बन्धु नगर निवासी मंयक साकरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके चाकु जप्त किया गया।

                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 28 सितबंर 2020 को 17.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हेडपंप के पास भावना नगर चैराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, शिवपार्वती नगर इंदौर निवासी भोला सोदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके चाकु जप्त किया गया।

                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 28 सितबंर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अम्बिका पुरी छोटी बागंडदा रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, गोलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके चाकु जप्त किया गया।

 

                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 28 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरसोला फाटा सिमरोल रोड और दामखेडा रोड पालदा फाटा ग्राम पान्दा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, गा्रम पिगडम्बर निवासी रवि और सुनील तथा 21/22 संस्कृति पैराडाईज पिगमम्बर निवासी विक्की उर्फ मोनू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके पृथक- पृथक हथियार जप्त किये गये।

                पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 28 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शराब दुकान के पास और चिराड मोहल्ला मुसाखेडी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 143 आशिष जाट का मकान देव गुीरडिया रोड नेमावर निवासी किशोर और चिराड मोहल्ला निवासी अमन को पकडा गया । पुलिस द्वारा इनके पृथक- पृथक हथियार जप्त किया गया।

 

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 सितबंर 2020 को 19.30 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एन. टी.सी मैदान कलाली के पास अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 413/3 मालवीय नगर गुरुद्वारे के पास निवासी गुरप्रित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।