Tuesday, September 29, 2020

· महिला के अन्धे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपीगण पुलिस थाना बड़गोदा की गिरफ्त में

  

·        ब्याज के पैसों के लेन-देन के विवाद में आरोपी ने अपनी पत्नी व लड़के के साथ दिया था, महिला की हत्या को अंजाम।

 

·        आरोपियों ने महिला की हत्या कर, किया था उसे आत्महत्या दिखाने का प्रयास

 

इंदौर - दिनांक 28 सितम्बर 2020- पुलिस  थाना बडगोदा को दिनाक 05.09.2020 को सूचना मिली थी कि, आशापुरा खदान पर बसे एक कमरे मे कमली बाई नि. आशापुरा अपने कमरे में फांसी लगाकर लटकी हुई है। सूचना पर थाना बडगोदा पर मर्ग कायम कर जांच प्रारम्भ की गई। उक्त मर्ग की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई, जिनके मार्गदर्शन में एसडीओपी श्री विनोद शर्मा व  थाना प्रभारी बड़गौंदा श्री अजीत सिह बैस टीम सहित घटना स्थल पहुचे तथा मौके पर एफएसएल अधिकारी डॉ बी.एल.मन्डलोई को बुलाया गया। घटना स्थल का निरीक्षण आदि के आधार पर मृतिका की मौत संदिग्ध होने से जांच टीम गठित कर मृतिका का पीएम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मृतिका की मृत्यु गला घोंट कर हत्या करके गले मे रस्सी का फंदा डाल कर चद्दर के पाईप पर लाश को लटकाने की आशंका व्यक्त की गयी। पीएम रिपोर्ट के आधार पर थाना बड़गौंदा द्वारा अपराध क्रमाक 461/2020 धारा 302, 201 भादवि का कायम कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। महिला की संदिग्ध हत्या के प्रकरण में गंभीरता पूर्वक कार्यवाही हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री योगेश देशमुख, पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेशचन्द्र जैन के मार्गदर्शन में अति . पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तोलानी द्वारा शीघ्र घटना का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसडीओपी श्री विनोद शर्मा व थाना प्रभारी बड़गौंदा श्री अजीत सिह बैस की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

                टीम को विवेचना के दौरान यह जानकारी मिली की रमेश भिलाला जो हरि यादव के खेत पर बने मकान पर रहकर मजदूरी करता था। रमेश भिलाला ने अपनी पत्नि मालती के जेवर मंगल सूत्र, चांदी की पायजेब एक हजार रूपये मे मृतिका कमली बाई के पास तीन चार माह पूर्व गिरवी रखी थी, वो जब कमली बाई से अपनी रकम को एक हजार रूपये देकर लेना गया तो कमली बाई ने एक हजार रूपये ब्याज के रूपये मे और मांगे तो रमेश भिलाला ने देने से मना कर दिया, इसी कारण उनमें आपस में विवाद हुआ था। तथा दूसरा कारण यह कि रमेश भिलाला को यह शंका थी की कमली बाई उसकी पनि मालती को गलत काम करने के लिये उकसाती थी। जिसके कारण रमेश भिलाला मृतिका कमली बाई से रंजिश रखता था। अनुसंधान मे रमेश भिलाला पर शंका होने से तलाश करते घर पर नही मिला। इसी दौरान कल दिनाक 27.09.2020 को मुखबीर व्दारा जानकारी मिली की रमेश अपने परिवार को लेकर हरि यादव के खेत पर बने मकान पर आया हुआ है । तत्काल पुलिस फोर्स की टीम लेकर मोके पर पहूच कर रमेश भिलाला को पकडा।

                पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करते रमेश ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि उसने अपनी पत्नी की रकम कमलीबाई के पास गिरवी रख थे जिसे ही लेकर विवाद हुआ था। इन्ही कारणो से रमेश भिलाला ने अपनी पत्नि मालती बाई व पुत्र भगवान के साथ मिलकर कमली बाई को मारने का प्लान बनाया व दिनाक 03ध्09ध्2020 को रात्रि मे 09.00 से 10.00 बजे के बीच तीनो कमली बाई के कमरे पर जो आशापुरा खदान पर बना है पहुचे। रमेश व उसकी पत्नी मालती बाई ने मिलकर कमली बाई की नायलोन की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी तथा मृतिका की लाश को गले मे रस्सी बाध कर लाश को लोहे के पाईप से रस्सी बाध कर लटका दी जिससे किसी को शक न हो तथा घटना करते समय रमेश ने अपने लडके भगवान उर्फ भोला को दरवाजे पर निगरानी रखने के लिये खडा कर दिया था।  अपरोपीगणों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीगणों- (1) रमेश पिता राम गुलाल चोहान जाति भिलाला उम्र 49 सा.नि. ग्राम बेलम थाना बडवाह हाल आशापुरा खदान (2) मालती बाई पति रमेश भिलाता उम्र 45 सा नि . ग्राम बेलम थाना बडवाह हाल आशापुरा खदान (3) भगवान उर्फ भोला पिता रमेश चोहान जाति भिलाल उम्र 19 सा नि ग्राम बेलम थाना बडवाह हाल आशापुरा खदान तीनो को जुर्म स्वीकार होने पर गिरफ्तार किया तथा उनके बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त नायलोन की रस्सी जिससे मृतिका कमली बाई की गलाघोट कर हत्या की तथा मंगल सूत्र जो मृतिका के घर से लेकर आये थे व अन्य साक्ष्य योग्य वस्तुए जप्त की व आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

                उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी बड़गौदा श्री अजीत सिह बैस, महिला उ.नि. प्रियंका अलावा, सउनि. अजब सिह यादव, आर. 2984 केदार, आर. 3124 विजय की महत्वपूर्ण  भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment