Sunday, June 21, 2015

जुआ खेलते मिले 07 आरोपी परदेशीपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 21 जून 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा आज दिनांक 21 जून 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ज्ञानगंगा परिसर के सामने रोड़ नं. 24, राजकिशोर सक्सेना की पान की गुमटी के पास नंदानगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते मिले निम्न सात आरोपियों को पकडा गया-
1.    राजू उर्फ राजेश पिता नारायण भवते (33) नि. 98/8 नंदानगर इंदौर
2.    सुधीर पिता रमेशचंद्र जैन (50) नि. 39/4 नंदानगर इंदौर
3.    पिंटू उर्फ शैलेन्द्र पिता मलखानसिंह जादौन (35) नि. 838/9 नंदानगर इंदौर
4.    साजिद पिता बलबीर खान (32) नि. 1409/24 नंदानगर इंदौर
5.    मनीष पिता भास्कर राव (35) नि. 22 डीआरपी लाईन इंदौर
6.    जयन्त पिता बलीराम जैन (41) नि. 104/10 नंदानगर इंदौर
7.    दिलीप पिता कृपालसिंह चौहान (49) नि. 1429/24 नंदानगर इंदौर
             पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 13 हजार 530 रूपये नगदी, आठ मोबाईल तथा तथा ताश  पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस थाना पंढरीनाथ का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध

इन्दौर-दिनांक 21 जून 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश गुलशन पिता कमल किशोर सिंधी निवासी 10/2 रेशमवाली गली इन्दौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में लड़ाई-झगड़े, घर में घुसकर मारपीट, हत्या व हत्या के प्रयास आदि के विभिन्न 07 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी गुलशन के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को  भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी गुलशन को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी गुलशन को पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा गिरफ्‌तार कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 147 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 21 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 68 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -
                                             04 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आतदन व 32 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                          17 गैर जमानती वारन्टी, 15 गिरफ्तारी तथा 36 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जून 2015 को 17 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 36 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


इन्दौर 21 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 79 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                 07 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 जून 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाहीकरते हुए 07 आतदन व 21 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                               19 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 जून 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जून 2015 को 19 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 80 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                 अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जून 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 20 जून 2015 को   03.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुपर कॉरीडोर गांधी नगर रोड तिराहा स्वेफ्‌ट कार क्र. एमपी-09/सीपी/2300 में अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलने पर संत मार्ग गांधी नगर इंदौर निवासी अजय पिता मदन गर्दे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।