Sunday, March 31, 2019

शातिर गांजा तस्कर, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



Ø आरोपी से लगभग 10 किलो गांजा सहित 60 हजार रू नगदी बरामद।
Ø सीहोर जिले का तस्कर, खरगौन से खरीदकर लाता था अवैध गांजा।
Ø इंदौर के अलावा खरगौन, सीहोर, भोपाल, आष्टा, देवास तथा सोनकच्छ आदि जगहों पर बेचता था आरोपी अवैध गांजा।
Ø तस्करी के लिये टूरिस्ट बैग में गांजा भरकर, सैलानियों की तरह बस से सफर करता था आरोपी।

इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व खरीदी-ब्रिकी करने वाली गिरोहों की पहचान कर उनके संबंध में आसूचना संकलित कर, धरपकड़ किये जाने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों केतारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के टीम प्रभारियों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिद्गाा निर्देश दिये गये थे।
क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि खरगौन एवं सीहोर जिले तस्करों द्वारा इंदौर शहर में अवैध गांजा सप्लाय किया जा रहा है सूचना पर कार्यवाही करते हुये टीम द्वारा ऐसे तस्करों के संबंध में आवद्गयक सूचना संकलित कर उन पर निगरानी रखना शुरू की इसी दौरान टीम को ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजे की डिलीवरी देने के लिये पंढरीनाथ क्षेत्र में घूम रहा हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने थाना पंढरीनाथ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये अखिलेद्गा पिता रामप्रसाद वर्मा उम्र 37 साल निवासी नगर परिषद कोटरी तह- आष्टा जिला सीहोर को पकड़ा। अखिलेद्गा पिता रामप्रसाद की संदेह के आधार पर मौके पर तलाद्गाी लेने पर उसके कब्जे से गांजे के 5 पैकेट एवं 60150/- रू. नगद बरामद हुए, बाद आरोपी से गांजे के संबंध में लायसेंस तलब करने पर आरोपी ने गांजे की अवैध तरीके से खरीदी बिक्री करना स्वीकार किया जिस परसे पुलिस टीम द्वारा अवैध गांजा मौके से जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना पंढरीनाथ में अपराध क्र. 52/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मूलरूप से आष्टा जिला सीहोर  का रहने वाला है तथा खेतीबाड़ी का काम करता है आरोपी ने बताया कि वह गत 06 माह से गांजे की तस्करी कर रहा था जोकि सीहोर से खरगौन जाकर वहां के आसपास के गांवो से थोक भाव में गांजा खरीदकर बस से लेकर आष्टा जाता था तथा आष्टा में सप्लाय करने के अलावा आरोपी देवास, सोनकच्छ, भोपाल व इंदौर में भी गांजे की थोक खेप सप्लाय करता था। आरोपी ने बताया कि खेतीबाड़ी के काम में मन ना लगने के कारण परिवार चलाने के लिये वह नद्गो का कारोबार करता था। आरोपी के कई नद्गोड़ियों तथा तस्करों से तार जुड़े हुये हैं जिनको आरोपी सीधे उनके घर जाकर गांजे की खेप सप्लाय करता था।
आरोपी शातिर किस्म का तस्कर है जोकि सैलानियों की तरह टूरिस्ट बैग में गांजा भरकर यात्रा करता था तथा गत कई माहों से लगातार गांजे की तस्करी में सक्रिय होने के बाद भी पुलिस गिरफ्त में नही आया।आरोपी के संबंध में सूचना मिलने पर क्राईम ब्रांच की टीम ने उसे धरदबोचा जिससे लगभग 10 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है जिससे गांजे की तस्करी में संलिप्त नेटवर्क का पता किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 259 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 मार्च 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 259 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

118 आदतन व 42 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 31 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 118 आदतन व 42 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

19 गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी एवं 157 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 31 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 मार्च 2019 को 19 गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी एवं 157 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2019- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमन चौक एवं हुसैनी चौक जूना रिसाला से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, फाईम पिता अतीक रहमान, समीर पिता लियाकत हुसैन, मुजाहिद पिता मोहम्मद खान, इमरान पिता यूसुफ खॉं, जाहिद पिता मो.असलम तथा मो. समीर पिता मो. आशिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3510 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाउंड्री के पास अहीरखेड़ी से ताश पत्तों केद्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुमित पिता अर्जुन राठौर, महिपाल पिता बहादुर, रवि पिता रामप्रसाद भाटी, दीपक पिता मेहताब गोयल तथा लोकश पिता सुरेश भवेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1850 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी प्रतिमा पावर हाउस के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 591 अशोक नगर इंदौर निवासी ऋषि पिता गोकुलदास तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 231 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2019- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 कों 16.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सयाजी होटल के पीछे रामनगर भमौरी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 168/3 मेघदूत नगर इंदौर निवासी विनायक उर्फ गोलू पिता महादेव किशनराव भराटे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से 19 हजार 200 रू. कीमत की करीब 320 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महक वाटिका के सामने खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 66 रामकृष्ण बाग बी सेक्टर खजराना निवासी अज्जू पिता दीपक यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 कों 22.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाड़िया बायपास हनुमान मंदिर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पिपल्याहाना झोपड़ पट्‌टी इंदौर निवासी रवि पिता बालू भूरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 कों 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम वाला चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 39 विकास नगर अमर टेकरी इंदौर निवासी आशीष पिता सुनील तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 कों 16.15 बजे, मुखबिरसे मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास भील कालोनी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भील कालोनी मूसाखेड़ी इंदौर निवासी कन्हैयालाल पिता नगजीराम भाबोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 कों 17.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चाणक्यपुरी चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 90 वीआईपी परस्पर नगर इंदौर निवासी सागर पिता नंदकिशोर डावरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 9600 रू. कीमत की 8 बॉटल अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 कों 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला बिजलपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 537 हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इंदौर निवासी तुलसी बाई पति संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 कों 19.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेटमा रोड़ देपालपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम खड़ी जिलाइन्दौर निवासी दिनेश पिता जगदीश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रू. कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2019-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 80 आदर्श मौलिक नगर इंदौर निवासी अजय उर्फ सोनू पिता राम यादव, स्कीम नं. 136 इंदौर निवासी हर्ष पिता गणपत चौधरी, 315 कबीटखेड़ी इंदौर निवासी विशाल पिता बहादुरसिंह पंवार तथा 9/362 नेहरू नगर इंदौर निवासी आशीष पिता कन्हैयालाल पटोना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक क्रमशः एक-एक अवैध छुरा व एक अवैध देशी कट्‌टा मय कारतूस के तथा एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदलालपुरा सब्जी मंडी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,गड़बड़ी पुल झोपड़पट्‌टी इंदौर निवासी बबलू पिता हिंदू राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 को 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 7 नंबर स्कूल के सामने गोमा की फेल से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 55/3 गोमा की फेल इंदौर निवासी रवि उर्फ रविन्द्र पिता राजेन्द्र यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल प्रतिमा चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, छोटी ग्वालटोली इन्दौर निवासी नंदकिशोर पिता शिवलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 को 21.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एसवीएल के पास खाली ग्राउण्ड खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, रामकृष्ण बाग कालोनी खजराना इदांैर निवासी अवधेश पिता विनोद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त कियागया।
                पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटीदार पेट्रोल पम्प के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, नई पंचशील नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी विजय उर्फ जोगिन्द्र पिता स्व. नानूराम ठाकरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर पानी की टंकी के पास एवं कल्याण मिल तिराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, विजय नगर इंदौर निवासी अजय पिता राधेश्याम पाल तथा 15/6 परदेशीपुरा इंदौर निवासी दीपक पिता नारायण सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथक-पृथक एक एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना टोल टैक्स एबी रोड़ बूढ़ी बरलई से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ईश्वर नगर सांई मंदिर के पास थाना हीरानगर इंदौर निवासी दिलीप पिता लक्ष्मण गिरवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्‌टाजप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, समीर पिता अय्‌यूब शेख, कुनाल पिता रमेश बेंडवाल, कपिल पिता सुरेश लोधवाल, अजय उर्फ अज्जू पिता राजेश चौकसे तथा सईद पिता अब्दुल गनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, शम्भू पिता बट्‌टू सोनोने, फारूख पिता असलम शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2019 को 23.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परएमआ-10 ब्रिज गार्डन के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, लवकुश आवास विहार सुखलिया इंदौर निवासी विपिन पिता प्रकाश देशमुख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।