Tuesday, December 1, 2009

चोरी के स्कूटर सहित वाहन चोर गिरफ्तार

पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २००९ को चोरी के स्कूटर पर घूम रहे एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से चोरी का एक स्कूटर बरामद की है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक ३० नवम्बर २००९ के १०.३० बजे गोविन्द पिता गोवर्धनदास रावत (८९) निवासी ६४/२ लोधीपुरा इन्दौर की रिपोर्ट पर मजहर पिता फिरोज खान (१९) निवासी जिन्सी हाट मैदान इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २६ नवम्बर २००९ के १८ बजे आरोपी मजहर खान इतवारिया बाजार इन्दौर से फरियादी का स्कूटर एमपी०९/यू/२३३३ चुराकर ले गया था, पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी कि इसी बीच उपरोक्त चोरी के स्कूटर पर घूमते हुए मिले आरोपी मजहर खान को गिरफ्तार कर उक्त स्कूटर बरामद कर लिया है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इससे पूछताछ की जा रही हैं तथा इससे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।

१५ स्थाई, ८२ गिरफ्तारी, ०१ फरारी व २५९ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १५ स्थाई, ८२ गिरफ्तारी,एक फरारी व २५९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १५ स्थाई, ८२ गिरफ्तारी,एक फरारी व २५९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १७६ वाहनो के चालान बनाये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत १७६ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई व बिना नम्बर व बिना कागजात के मिले एक वाहन को थाने पर खडा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की,जिसके तहत १७६ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई व बिना नम्बर व बिना कागजात के मिले एक वाहन को थाने पर खडा किया गया।

२५ गुण्डे एवं २८ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए २५ गुण्डो को व अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले २८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए २५ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से घूमते हुए मिले २८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक ३० नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए दो बदमाशो को छुरा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २००९ को विकास फैक्ट्री के सामने बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही प्रकाशनगर इन्दौर निवासी शंकरसिह पिता बाबूलाल कीर (२२) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २००९ को ग्राम सागोर रोड के सामने बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही रज्जाक कालोनी बेटमा निवासी फारूख पिता बाबू शेख (३२) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ व सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त तीन गिरफ्तार

पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कडावघाट इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले किशोर पिता नारायण, तथा अशोक पिता पूनमचन्द को पकडा तथा इनके कब्जे से एक हजार ५०० रूपये व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २००९ को महूगांव किशनगंज मे सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही सुमन कालोनी किशनगंज निवासी जीवन पिता सिद्धनाथ (३१) को पकडा तथा इसके कब्जे से ९० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार

पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २००९ को जम्मू कशमीर ढाबे के पास ए.बी.रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही देवास नाका इन्दौर निवासी राममूर्ति पिता हंसराज (४०) को पकडा तथा इसके कब्जे से १४ बाटल बीयर बरामद की। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २००९ को बक्षीबाग इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाली मीरा पति गणेश गोड (६५) को पकडा तथा इनके कब्जे से २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २००९ को झूलेलाल नगर राऊ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले सुरेश पिता अमरसिह (१९) को पकडा तथा इसके कब्जे से १९ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २००९ को नई बस्ती हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले सुफरिया पिता भोलेनाथ (३०) को पकडा तथा इसके कब्जे से ५५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बडगोदा द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २००९ को गवली पलासिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले राधेश्याम पिता रामरतन तथा भैय्‌यू पिता रामस्वरूप को पकडा तथा इनके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।