Saturday, May 20, 2017

चंदन नगर क्षेत्र में राहगीरों पर तलवार से हमला करने वाले दो बदमाशों पर रासुका की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 20 मई 2017-पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा क्षेत्र के दो कुखयात बदमाश 1. शाहनवाज पिता नासिर (20) निवासी रानी पैलेस इंदौर 2. सादाब पिता मो.युनूस (20) निवासी गीता नगर इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 15.05.17 एवं 17.05.17 को बदमाशो द्वारा राजा पेट्रोल पंप के पास गीता नगर एवं देशी कलाली के पास चंदन नगर में राहगीरों को तलवार से हमला कर घायल करने की सूचना पर उक्त बदमाशों की धरपकड़ हेतु नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा बदमाश 1. शाहनवाज पिता नासिर उम्र 20 वर्ष निवासी रानीपैलेस इंदौर 2. सादाव पिता मो.युनूस उम्र 20 वर्ष निवासी गीता नगर इंदौर को पकड़ा गया था। उक्त बदमाशो द्वारा  धार रोड़ इंदौर पर काफी उत्पात मचाया गया था। इनके द्वारा हिन्दू मुस्लिम क्षेत्र में साम्प्रदायिक स्थिति को निर्मित किया गया जिससे लोक परिशांति को खतरा उत्पन्न हो गया था तथा इनकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण डीएम इंदौर को भेजा गया था, जिस पर उनके आदेश दिनांक 20.05.2017 के पालन में बदमाशो  को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनिमय के अन्तर्गत में गिरफ्तार किया गया, जिन्हे केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा  है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर, उनि. विरेन्द्र कुमार वरकरे, उनि. अशरफ अली अंसारी, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरिफ खान आर. पंकज सावरिया तथा आर. संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।