इंदौर जोन के आरक्षकों की भर्ती वर्ष २०१० की लिखित परीक्षा दिनांक २८ मार्च २०१० (रविवार) को प्रातः ०९०० बजे से १२०० बजे तक आयोजित की जायेगी। इंदौर जोन की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा दिनांक ०८ मार्च से १४ मार्च तक नेहरू स्टेडियम एवं डीआरपी लाईन इंदौर में तथा खरगोन रेंज की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा डीआरपी लाईन खरगोन में आयोजित की गई थी। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के उपरांत जो उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं उनको जारी प्रवेश पत्र सहित आरक्षक भर्ती परीक्षा हेतु दिनांक २८ मार्च २०१० रविवार को इंदौर में उपस्थित होना है।
आरक्षक भर्ती परीक्षा निम्नानुसार आयोजित होगी :-
क्र परीक्षा स्थल भाग लेने वाले अभ्यर्थी/उम्मीदवार
०१ अभय खेल प्रशाल,रेस कोर्स रोड़,तुकोगंज इंदौर जिला इंदौर, जीआरपी इंदौर, जिला झाबुआ, जिला अलिराजपुर
०२ बास्केटबाल कांपलेक्स,रेस कोर्स रोड़,तुकोगंज इंदौर जिला धार, जिला खरगोन, जिला बडवानी,
जिला खण्डवा, जिला बुरहानुपर
परीक्षा का समय प्रातः ०९०० से दोपहर १२०० बजे तक रहेगा। लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र, पेड, लेखन-सामग्री की व्यवस्था स्वयं अभ्यर्थी के द्वारा करके आना है। परीक्षा हॉल में मोबाईल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
Thursday, March 25, 2010
मोबाइल फोन चुराते हुए आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-२५ मार्च २०१०-पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०१० को २१.३० बजे ग्राम गुर्जरखेडा महू निवासी शैलेन्द्रसिह पिता फूलचन्द्र (२५) की रिपोर्ट पर मोहम्मद आजम खान (३५) निवासी पुलिस लाईन के पास महू के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २४ मार्च २०१० को १७ बजे बस स्टेण्ड महू से फरियादी का एक मोबाइल फोन नौकिया कम्पनी कीमती ४ हजार रूपये का आरोपी मोहम्मद आजम द्वारा चुराकर लिया था, जिसे फरियादी द्वारा आसपास के लोगो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस महू द्वारा आरोपी मोहम्मद आजम खान को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त मोबाइल फोन बरामद लिया व प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
०४ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
२१ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २१ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २१ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त पॉच गिरफ्तार
पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वाय.एन. रोड तथा गोमा की फैल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही ४१ देवनगर न्यू पलासिया इन्दौर निवासी संतोष पिता जगन्नाथ (३०), गोमा की फैल इन्दौर निवासी सुरेश पिता कन्हैयालाल बौरासी (३६), २६५ पंचम की फैल इन्दौर निवासी पारस पिता श्रवणकुमार बैरवा (३१) , तथा ६११ गोटू महाराज की चाल इन्दौर निवासी अलकेश पिता रमेश (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ५४५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०१० को कुमावत मोहल्ला हातोद से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही कुमावत मोहल्ला हातोद निवासी जगदीश पिता गिरधारीलाल कुमावत (३२) को पकडा , पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ३० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
सट्टा
अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०१० को सिटी बस स्टॉप के पास रेल्वे स्टेशन के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले १७/३ जूनारिसाला इन्दौर निवासी शाहीराव पिता हरीशराव (३७) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद की। पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०१० को राजीव नगर खजराना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही के रहने वाले शोकत अली पिता फरीद अली (२५) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक संतूर बरामद किया। पुलिस बडगोदा द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०१० को कृषि मंण्डी डोगंरगांव से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही ग्राम केलामी मानपुर निवासी दिनेश पिता नानूराम भील (२६) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार
पुलिस खुडैल द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २४ मार्च २०१० को ग्राम सेमलिया चाऊ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही दोलताबाद निवासी नवलसिह पिता देवीसिह (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस छत्रीुपरा द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०१० को मटन मार्केट गली लाबरिया भैरू इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अकाश पिता भारत भील (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०१० को इन्दिरानगर मांगलिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजेन्द्र पिता राधेश्याम (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०१० को चमार मोहल्ला हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली मैनाबाई पति बलराम (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)