Monday, February 25, 2019

स्कूटी से चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश, पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में।


·        
  •       आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी 3 सोने की चेन व घटना में प्रयुक्त टीव्हीएस वीगो गाड़ी भी बरामद।
  •         आरोपियों की गिरफ्तारी पर घोषित था 30,000 रुपये का ईनाम।


इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2019- विगत दिनों शहर में हुई चेन स्नैचिंग एवं मोबाइल लूट आदि की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा इनमें संलिप्त आरोपियों की पतारसी कर, प्रभावी कार्यवाही के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग कर, इन घटनाओं के संदिग्ध अपराधी किस्म के युवकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। इन घटनाओं में कुछ संदिग्ध वाहन चालक के फुटेज भी पुलिस को प्राप्त हुए थे, जिसके आधार पर भी, इन अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।
              इसी तारतम्य में थाना तुकोगंज की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को स्कूटी पर पकडा और पूछताछ की तो, उन्होने सुभाष नगर परदेशीपुरा तथा थाना संयोगितागंज क्षेत्र में वृद्ध महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने की घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम *1. ईशान पिता पंकज मंडलोई उम्र 18 साल निवासी 74 संचार नगर थाना कनाडिया इंदौर तथा 2. काशिम पिता कुतुबुद्दीनखान उम्र 19 साल निवासी 90 श्रीनगर कांकड थाना एमआईजी इन्दौर*  का होना बताया। आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त वाहन टीव्हीएस वीगो एवं घटना के समय पहने कपडे, जो कि गाड़ी की डिग्गी में रखे हुए थे जप्त किये है तथा घटना में लूटी गयी 3 सोने की चेन भी बरामद की गयी है। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर, थाना संयोगितागंज, परदेशीपुरा, एमआईजी, विजय नगर आदि थानों व शहर में की गयी वारदातों के संबंध में पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपीगणों द्वारा अन्य घटनाऐं भी बतायी गयी है जिनके संबंध में विस्तृत से पूछताछ की जा रही है।
आरोपीगण अपराधिक प्रवृत्ति के होकर शातिर बदमाश है, इनके विरूद्ध थाना कनाड़िया व तिलक नगर पर चोरी सहित पूर्व के 4 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों के अन्य अपराधिक रिकार्ड के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री तहजीब काजी व उनकी टीम के उनि केशव सिंह कुशवाह, प्रआर 1113 कैलाश जादौन, आर 1850 धनराज गिरी, आर 3559 अखिलेश सिंह, आर 1500 लोकेश गाथे, आर 2362 शैलेन्द्र चौहान, आर 1221 किशोर सांवलिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उचित पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने घोषणा की गयी है।







अवैध रूप से गांजा बेचनें वालें 04 आरोपी, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार।




इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2019- पुलिस थाना बाणगंगा पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 4 संदिग्ध थानाक्षेत्र में मलैया एग्रो फैक्ट्री के सामनें एमआर 4 रोड पर अवैध रूप से गांजा बेच रहें है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा द्वारा तत्काल दो पुलिस टीमों को मौके पर कार्यवाही के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए दिनांक 2425.02.19 की मध्यरात्री को मलैया एग्रो फैक्ट्री के सामनें एमआर 4 रोड से 04 संदिग्धों को  पकड़ा, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास, अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल मात्रा 17 किलो 500 ग्राम पाया गया।
            पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करनें पर आरोपियों ने अपना नाम 01. रियाज पिता अन्ना उर्फ अनवर मेवाती उम्र 22 साल निवासी ग्राम टोंकखुर्द जिला देवास, 2. रूपसिंह पिता अजब सिंह चदांना उम्र 21 साल निवासी ग्राम बरदरी इन्दौर, 3. नितीन पिता मोहनसिंह यादव उम्र 25 साल निवासी बहादुरगंज भाटगली उज्जैन, 4. ऋषि पिता भेरूलाल चौहान उम्र 20 साल निवासी 112/2 शीतल नगर इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा चारों आरोपियों के कब्जे से कुल 17 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त कर, आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतगर्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है, जिनसे उक्त अवैध गांजे की खरीदी बिक्री के स्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंद्रामणि पटेल, उनि स्वराज डाबी, उनि विशाल यादव, उनि श्रद्धा सिंह पंवार, सउनि महेश चौहान, आर विक्रमसिंह, आर सौरभ सिंह, आर भुपेंद्र सिंह, आर मालाराम सिकरवार, आर रविंद्र सिकरवार, आर रविद्र रघुवंशी, आर प्रदीप शर्मा, आर राजीव यादव, आर हीरामणी मिश्रा, आर सुनील, आर रितेश पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।



सुनसान घरो के ताले तोड़कर चोरी करने वाला शातिर नकबजन, पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2019-पुलिस थाना गांधी नगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 23.02.19 की रात्रि मे नया बसेरा कालोनी के रहवासी सुनिल करौसिया व ममता यादव के सुने मकान मे किसी अज्ञात बदमाश व्दारा दरवाजे का ताला तोड़कर घरेलु समान किमती करीबन 55,000 रुपये का चोरी कर ले जाने की सुचना प्राप्त हूई थी। उक्त सूचना पर थाना गांधी नगर मे दोनो फरियादियो की रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 49/2019 धारा 457/380 ताहि व 50/2019 धारा 457/380 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
      उक्त घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर द्वारा पुलिस टीम को कार्यवाही के लिए लगाया गया। पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की नया बसेरा मे रहने वाला विकास उर्फ विक्का पिता भेरुलाल हरिजन जो कि पूर्व मे चोरी के अपराधो मे पकड़ा जा चुका है, कही भागने की फिराक मे है। मुखबिर सूचना पर विश्वास कर टीम व्दारा घेराबंदी कर विकास उर्फ विक्का को पकड़ा गया। संदेही विकास से सख्ती से पुछताछ करने पर दिनांक 23.02.19 को रात्रि मे नया बसेरा मे चोरी करना स्वीकार किया। बाद आरोपी से चोरी किये गये सामान के संबध मे पूछताछ करनें पर, उसे अपने घर मे छुपाकर रखना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी विकास को दोनो अपराधो मे गिरफ्तार किया जाकर निशादेही से चोरी किया गया समस्त मश्रुका एक एलईडी टीवी, एक स्त्री करने की प्रेस, एक चांदी का सिक्का तथा दो तांबे के हण्डे तथा दो एचपी कंपनी की गैस की टंकिया सहित कुल किमती 55,000/- रुपये का समान जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा आऱोपी विकास उर्फ विक्का का पीआर प्राप्त कर अन्य चोरी संबधी अपराधों मे पूछताछ की जा रही है।

                इस उल्लेखनीय कार्य मे थाना प्रभारी नीता देअरवाल व सउनि जोगेश कुमार, आर. इन्दर, आर. कौशल व आर. जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।




अज्ञात लूट का 48 घंटे में पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना सदर बाजार की गिरफ्त्‌।



इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2019- पुलिस थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 19.02.19 को रात्रि करीबन 21.25 फरियादीया पूनम चौहान पिता श्री मदन सिंह चौहान, निवासी 18-ए परमहंस नगर इन्दौर, 60 फीट रोड इन्दैर स्थित अपने सैलून से अपनी एक्टिवा से घऱ जा रही थी, जैसे ही 15 वी  बटालियन पुलिस पेट्रौल पम्प के सामने पहुँची तभी मरीमाता चौराहे तरफ से आने वाली मोटर सायकल जिस पर दो अज्ञात व्यक्ति बैठे थे पीछे बैठे व्यक्ति ने फरियादिया के बैग पर छपट्टा मारकर पैसो से भरा बैग छीन कर भाग गये थे, जिसमें कुल 50,000 हजार रू व अन्य सामान थे। जिस पर से थाना सदर बाजार पर अपराध क्रमांक 58/2019 धारा 392 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों पर थाना प्रभारी सदर बाजार के नेतृत्व में सउनि पुनमचंद मण्डलोई, आऱ. 1609 मुकेश गायकवाड, आर. 3646 रोहीत शर्मा, आर. 765 प्रेम व्दिवेदी, आर 1707 कमल सिंह, की एक टीम गठित कर, आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपियो के भागने की दिशा, गाडी के रंग एवं माडल के आधार पर सीसीटीवी फुटेज देखते हुए अगले दिन स्कीम नम्बर 155 इन्दौर के एक सुनसान खेत पर पहुचे जहां पर फरायादिया का एक बडा गुलाबी रंग का बैग व एक छोटालाल रंग का बैग, बैंक स्टेटमेंट तथा बैग में रखा अन्य सामान मिला। जिसके आधार अज्ञात आऱोपियो की तलाश उसी क्षेत्र में निरन्तर करते हुए जरिये मुखबीर के पता चला की अपराध में संलिप्त वाहन सुजूकी जिक्सर इसी क्षेत्र में घूम रही है। जिसको अथक मेहनत व लगन से तलाश करते पकडा गया। जो आरोपी चेतन रघुवंशी पिता जितेन्द्र रघुवंशी उम्र 22 साल नि.117 गणेश बाग कालोनी इन्दौर चला रहा था पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किया जिसके कब्जे से गुलाबी पाऊच (पर्स) में रखे 9500/- रुपये नगदी जप्त हुए, जिसकी निशादेही पर अन्य आरोपी सिध्दांत पिता अनिल भोसले उम्र 21 साल नि. 50 लक्ष्मणपुरा कालोनी इंदौर को पकडा गया। जिसके कब्जे से एक सिल्वर रंग का पाऊच (पर्स) में रखे 10000/- रुपये नगदी एवं लूट गये पैसो से खरीदे गये कपडे किमती लगभग 7500/- रुपये के जप्त हुए।पुलिस टीम द्वारा अज्ञात लूट का 48 घंटे मे पर्दाफाश किया जाकर आऱोपी को गिरप्तार कर उनकें कब्जे से कुल मश्रूका 27000/- जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

       उक्त कार्यवाही में आर. 1609 मुकेश गायकवाड व आऱ. 3646 रोहीत शर्मा की अहम भूमिका रही।






अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना मानपुर की गिरफ्त में, मृतक का चारित्रिक दोष ही बना, इस हत्या का मुखय कारण।


इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2019- पुलिस थाना मानपुर पर दिनांक 22.02.2019 को  रामपुरिया खुर्द के पास तालाब के सरकारी कुएँ के अन्दर संदिग्ध स्थिति में अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी होनी की सूचना टेलीफोन के माध्यम से प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना की तस्दीक हेतू थानें से सउनि भैरूसिहं सोलकी मय बल के घटना स्थल ग्राम रामपुरिया तालाब सरकारी कुआँ के पास पहुँचे, जहां पर ग्रामवासी रामेश्वर जाट पिता स्वं. श्री धुलाजी जाट उम्र 50 साल निवासी ग्राम खेडा कोलानी ने कुएँ के अन्दर पानी में तैर रही लाश को देखकर अपने खेत पर काम करने व रहने वाले मृतक रामचन्द्र उर्फ रामदास पिता बाबू रावत जाति भील उम्र 40 साल निवासी ग्राम काकरिया थाना महेश्वर जिला खरगोन की लाश होना बताया। मौके पर मौजूद सूचनाकर्ता रामेश्वर जाट, की रिपोर्ट पर से देहाती नालसी क्रमांक 0/2019 धारा 174 जा.फौ. का पंजीबद्ध कर, समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर जाँच प्रारम्भ की गई। पुलिस थाना मानपुर पर असलमर्ग क्रमांक 14/2019 धारा 174 जा.फौ का कायम किया गया। मर्ग जाँच के दौरान मृतक रामचन्द्र उर्फ रामप्रसाद का पी.एम.मानपुर अस्पताल में कराया गया, पीएमकर्ता डॉ. आर. एस.तोमर साहब के द्वारा मृतक रामदास उर्फ रामचन्द्र की मृत्यु गला घोटने, दम घुटने से होना बताई। जिस पर से थाना मानपुर जिला इन्दौर अपराध क्रमांक 47/2019 धारा 302.201. भा.द.वि.का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
         विवेचना के दौरान अन्धेकत्ल का पर्दाफाश कर, शीघ्र आरोपियों की गिफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया।  जिस पर एसडीओपी महूं द्वारा थाना प्रभारी मानपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर, सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए, मुखबिरों का जाल बिछाकर एक चुनौती के रुप में उक्त हत्या का पर्दा फाश करने का बीड़ा उठाया। पुलिस टीम को मुखिबर द्वारा सूचना एवं विवेचना में मिले साक्ष्य से पता चला कि रामेश्वर जाट के खेत पर रामदास उर्फ रामचन्द्र भील चार पाँच साल से रह रहा था व उसी खेत पर रितेश के नजदीकी रिश्तेदार खेत पर काम करते थे। रामदास शादी, शुदा नही था तथा वही पर दो माह पहले रितेश भी अपनी पत्नि श्रीमती सन्तोषबाई के साथ रह कर काम करने लगा।  रामदास खेत पर महिला मजदूरों को टमाटरफेंककर उनके साथ अभद्र व्यवहार व छेड़छाड़ करता था, यह बात रितेश को अच्छी नही लगती थी और रितेश ने रामदास व काम करने वाले मजदूरों कई बार समझाया। एक दिन रितेश ने रामदास को महिला मजदूर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा तथा रामदास को दो तीन झापट मारे थे। रामदास का चरित्र ठीक नहीं था तथा रितेश के सेठ के खेत पर बने मकान  के पास थोडी दूरी पर जितेन्द्र भील भी मजदूरी का काम करता था। जितेन्द्र खेत में पानी देने गया था। वापस आया तो रामदास को उसके घर पर बैठा देखा तो जितेन्द्र को देखकर रामदास वहा से चला गया। जितेन्द्र को भी रामदास पर शंका होने लगी। जितेन्द्र व रितेश दोनों पास-पास रहते थे। दोनो आपस में बातचीत किया करते थे कि, रामदास का चरित्र ठीक नही है, इसे निपटाना ही पडेगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, दिनांक 18.02.2019 को  दिन में रामदास को निपटाने के लिये जितेन्द्र, व रितेश, ने प्लान बनाया और प्लान के मुताबिक रात्रि 11-00 बजे जितेन्द्र अपने घर से रितेश के घर आया और उसे साथ लेकरदोनों वहां गये जहां रामदास रात को जामुन के झाड के नीचे सोया था, वहां पहुँचकर जितेन्द्र ने सोये हुये रामदास के पास पहुंचे और वही पड़े टमाटर में लगाने वाले लोहे के तार से रामदास का गला कस दिया, जिससे रामदास की मृत्यु हो गई। दोनों ने टमाटर में लगाने वाले बाँस की लकड़ी में मृतक रामदास को बांधकर पास के रामपुरिया तालाब बने कुएँ में रामदास की लाश को फेंक दी।
           पुलिस टीम ने आरोपी जितेन्द्र उर्फ कुंवरसिंह पिता इन्दरसिंह भूरिया जाति भील उम्र 23 साल निवासी सीमराली (फरसपुर) थाना धामनोद जिला धार व रितेश पिता दिनेश भाभर जाति  भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम भिलामी को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होने रामदास उर्फ रामचन्द्र भील की गला घोटकर हत्या करना स्वीकार किया है और किसी को पता न चले इसलिए लाश को तालाब में बने कुएँ में फेंक दी थी।

      उक्त हत्या का पर्दाफाश करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मानपुर श्रीमती सविता चौधरी, उप निरी. विष्णु प्रसाद मण्डलोई, सउनि. भेरुसिंह सोलंकी, आर. 100 पुष्पेन्द्र, आर. 148 खेमराज, आर. 3181 योगेन्द्र, सैनिक 154 विष्णु व क्राइम ब्रांच के सउनि. यतीन्द्र मिश्रा, प्र.आर. 2418 मुकेश नागर, आर. 2190 योगेन्द्र रघुवंशी, आर. राजेश पटेल का सराहनीय योगदान रहा।