·
- आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी 3 सोने की चेन व घटना में प्रयुक्त टीव्हीएस वीगो गाड़ी भी बरामद।
- आरोपियों की गिरफ्तारी पर घोषित था 30,000 रुपये का ईनाम।
इन्दौर-दिनांक
25 फरवरी 2019- विगत
दिनों शहर में हुई चेन स्नैचिंग एवं मोबाइल लूट आदि की घटनाओं को दृष्टिगत रखते
हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा इनमें
संलिप्त आरोपियों की पतारसी कर, प्रभावी कार्यवाही के लिये इन्दौर
पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के
मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग कर, इन
घटनाओं के संदिग्ध अपराधी किस्म के युवकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। इन
घटनाओं में कुछ संदिग्ध वाहन चालक के फुटेज भी पुलिस को प्राप्त हुए थे, जिसके
आधार पर भी, इन अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा
रही थी।
इसी तारतम्य में थाना तुकोगंज की
टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को स्कूटी पर पकडा और पूछताछ की तो, उन्होने
सुभाष नगर परदेशीपुरा तथा थाना संयोगितागंज क्षेत्र में वृद्ध महिलाओं से चेन
स्नेचिंग करने की घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम
*1. ईशान पिता पंकज मंडलोई उम्र 18
साल निवासी 74 संचार नगर थाना कनाडिया इंदौर तथा 2. काशिम
पिता कुतुबुद्दीनखान उम्र 19 साल निवासी 90
श्रीनगर कांकड थाना एमआईजी इन्दौर* का
होना बताया। आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त वाहन टीव्हीएस वीगो एवं घटना के समय
पहने कपडे, जो कि गाड़ी की डिग्गी में रखे हुए थे
जप्त किये है तथा घटना में लूटी गयी 3
सोने की चेन भी बरामद की गयी है। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर, थाना
संयोगितागंज, परदेशीपुरा, एमआईजी, विजय
नगर आदि थानों व शहर में की गयी वारदातों के संबंध में पूछताछ कर वैधानिक
कार्यवाही की जा रही है। आरोपीगणों द्वारा अन्य घटनाऐं भी बतायी गयी है जिनके
संबंध में विस्तृत से पूछताछ की जा रही है।
आरोपीगण अपराधिक प्रवृत्ति के होकर शातिर बदमाश
है, इनके विरूद्ध थाना कनाड़िया व तिलक नगर पर चोरी
सहित पूर्व के 4 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों के अन्य
अपराधिक रिकार्ड के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना
प्रभारी तुकोगंज श्री तहजीब काजी व उनकी टीम के उनि केशव सिंह कुशवाह, प्रआर
1113 कैलाश जादौन, आर 1850 धनराज
गिरी, आर 3559 अखिलेश
सिंह, आर 1500 लोकेश
गाथे, आर 2362 शैलेन्द्र
चौहान, आर 1221 किशोर
सांवलिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को वरिष्ठ
अधिकारियों द्वारा उचित पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने घोषणा की गयी है।