Monday, February 25, 2019

ट्रक कटिंग कर कुलर चोरी करने वाला शातिर बदमाश थाना जूनी इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में ।




इंदौर दिनांक 24 फरवरी 2019-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  इन्दौर  शहर श्रीमति रुचिवर्धन मिश्र  द्वारा थानों में पूर्व में पंजीबध्द में आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक  पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा व अति. पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर व नगर पुलिस अधीक्षक श्री के.सी.मालवीय द्वारा थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार को आदेशित किया गया था जिसके पालन में थाना प्रभारी के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित कर मुखबिर सूचना के आधार पर लोहा मंडी  से दिनांक 16.02.2019 की रात्रि में गाड़ी आड्डा का रहने वाला राहुल उर्फ आलू पिता अशोक हरियाले उम्र 22 साल निवासी 15 गाड़ी आड्डा हरिजन कालोनी थाना रावजीबाजार इन्दौर के द्वारा फरियादी मनीष की लक्की गोल्डन ट्रांसपोर्ट के सामने लोहा मंडी से कुलर से भरी ट्रक का रस्सा काट कर कुल छः कुलर चुराया था जिसे घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.वी.फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आऱोपी के कब्जे से चार कुलर जप्त किया गया है । 
आरोपी को गिरफ्तार करने तथा तथा चोरी का माल बरामद करने में थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार व उनकी टीम सउनि एमरकस टोप्पो ,आरक्षक राजू व नीरज  की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।



No comments:

Post a Comment