इन्दौर-दिनांक
25 फरवरी 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 24 फरवरी 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 139 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
24
आदतन व 66 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 25 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24
फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24
आदतन व 66 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 88 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 25 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 फरवरी 2019 को 05
गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 88 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 फरवरी 2019- पुलिस
थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2019 को 20.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोती तबेंला मिल्लत नगर गली के
मकान की आड में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
गुल
मो पिता जेफीन अंसारी और मजीद पिता कोरी खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से 2830 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
24 फरवरी 2019 को 21.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर भिस्ती मोहल्ला दरगाह के पास से ताशपत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो अली पिता मो हुसैन, मो
हफीज पिता मो सिद्दिक, रईस पिता मो युनूस, मो जाकीर पिता
मो अब्दुल नासीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2050
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 24
फरवरी 2019 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
तालाब के पास ग्राम बिसनावदा में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें
हुए मिलें, राजकुमार पिता अम्बाराम, सुनील पिता कमल,
महेश
पिता बुद्धाजी, राजकुमार पिता रामचंद्र, राधेश्याम पिता
मोतीसिंह, जितेंद्र पिता आत्माराम, सोहन पिता बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 06
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 फरवरी 2019- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24
फरवरी 2019 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनय
नगर बंजारा खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, विनय नगर बंजारा
खजरानानिवासी पन्ना पिता शोभाराम राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2019 कों 19.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुल के पास ग्राम खत्रीखेडी इन्दौर
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम खत्रीखेडी निवासी मंशाराम पिता
मायाराम पंचोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080
रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2019 कों 17.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिस पेट्रौल पंप के पीछे भील
कालोनी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 18 भील कालोनी
मुसाखेडी निवासी कन्हैय्यालाल पिता नगजीराम भाबोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2019 कों 13.55
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 155 आईडिया
बिल्डिंग के पास सुनसान रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
17,18 वदंना नगर छोटा बागंडदा रोड निवासी दिव्य पिता प्रदीप पाठक को पकडा
गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2019 कों 18.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बनेडिया नाका देपालपुर इन्दौर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम तामलपुर निवासी रमेश पिता थावर
जी सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2019 कों 05.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम छतौडा आरोपी का खेत इन्दौर
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम छतौडा निवासी रतनलाल पिता
मोहनलाल धाकढ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 फरवरी 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 24
फरवरी 2019 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु
पलासिया धोबीघाट इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 613
लाला का बगीचा छोटे कुएं के पास इन्दौर निवासीदीपक पिता तुलसीराम निहोरे को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2019 को 15.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिडियाघर के पास सुलभ काम्पलेक्स
के पीछे अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 20 गौहर नगर
खजराना निवासी मो फैजल पिता मो सादीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2019 को 21.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कर्बला कुए के पास खाली मैदान
खजराना अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सुखराम पटेल का
मकान खजराना निवासी आजम पिता करामत खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2019 को 17.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड के पास से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 126/2 मुखर्जी नगर निवासी शुभम पिता मुकेश
पारिख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2019को 13.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनादेवी ग्राउंड के पास
निर्माणाधिन खंडर में से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 12
रूस्तम का बगीचा निवासी दिलीप पिता शकंरलाल बागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मजदुर चौक
बजरंग नगर और बजरंग नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 50/5
मेघदुत नगर निवासी सूरज पिता प्रकाश कुलवाडा और निलेश पिता विजय सोनी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा व एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2019 को 20.30
बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर सिरपुर देशी कलाली चदंन नगर धार रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें
हुए मिलें, जवाहर टेकरी धार रोड निवासी रामप्रसाद पिता
हेमसिंह सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।
No comments:
Post a Comment