Monday, February 25, 2019

अज्ञात लूट का 48 घंटे में पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना सदर बाजार की गिरफ्त्‌।



इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2019- पुलिस थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 19.02.19 को रात्रि करीबन 21.25 फरियादीया पूनम चौहान पिता श्री मदन सिंह चौहान, निवासी 18-ए परमहंस नगर इन्दौर, 60 फीट रोड इन्दैर स्थित अपने सैलून से अपनी एक्टिवा से घऱ जा रही थी, जैसे ही 15 वी  बटालियन पुलिस पेट्रौल पम्प के सामने पहुँची तभी मरीमाता चौराहे तरफ से आने वाली मोटर सायकल जिस पर दो अज्ञात व्यक्ति बैठे थे पीछे बैठे व्यक्ति ने फरियादिया के बैग पर छपट्टा मारकर पैसो से भरा बैग छीन कर भाग गये थे, जिसमें कुल 50,000 हजार रू व अन्य सामान थे। जिस पर से थाना सदर बाजार पर अपराध क्रमांक 58/2019 धारा 392 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों पर थाना प्रभारी सदर बाजार के नेतृत्व में सउनि पुनमचंद मण्डलोई, आऱ. 1609 मुकेश गायकवाड, आर. 3646 रोहीत शर्मा, आर. 765 प्रेम व्दिवेदी, आर 1707 कमल सिंह, की एक टीम गठित कर, आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपियो के भागने की दिशा, गाडी के रंग एवं माडल के आधार पर सीसीटीवी फुटेज देखते हुए अगले दिन स्कीम नम्बर 155 इन्दौर के एक सुनसान खेत पर पहुचे जहां पर फरायादिया का एक बडा गुलाबी रंग का बैग व एक छोटालाल रंग का बैग, बैंक स्टेटमेंट तथा बैग में रखा अन्य सामान मिला। जिसके आधार अज्ञात आऱोपियो की तलाश उसी क्षेत्र में निरन्तर करते हुए जरिये मुखबीर के पता चला की अपराध में संलिप्त वाहन सुजूकी जिक्सर इसी क्षेत्र में घूम रही है। जिसको अथक मेहनत व लगन से तलाश करते पकडा गया। जो आरोपी चेतन रघुवंशी पिता जितेन्द्र रघुवंशी उम्र 22 साल नि.117 गणेश बाग कालोनी इन्दौर चला रहा था पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किया जिसके कब्जे से गुलाबी पाऊच (पर्स) में रखे 9500/- रुपये नगदी जप्त हुए, जिसकी निशादेही पर अन्य आरोपी सिध्दांत पिता अनिल भोसले उम्र 21 साल नि. 50 लक्ष्मणपुरा कालोनी इंदौर को पकडा गया। जिसके कब्जे से एक सिल्वर रंग का पाऊच (पर्स) में रखे 10000/- रुपये नगदी एवं लूट गये पैसो से खरीदे गये कपडे किमती लगभग 7500/- रुपये के जप्त हुए।पुलिस टीम द्वारा अज्ञात लूट का 48 घंटे मे पर्दाफाश किया जाकर आऱोपी को गिरप्तार कर उनकें कब्जे से कुल मश्रूका 27000/- जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

       उक्त कार्यवाही में आर. 1609 मुकेश गायकवाड व आऱ. 3646 रोहीत शर्मा की अहम भूमिका रही।






No comments:

Post a Comment