इन्दौर-दिनांक
25 फरवरी 2019- पुलिस
थाना बाणगंगा पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 4
संदिग्ध थानाक्षेत्र में मलैया एग्रो फैक्ट्री के सामनें एमआर 4
रोड पर अवैध रूप से गांजा बेच रहें है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा द्वारा तत्काल दो पुलिस टीमों को मौके पर
कार्यवाही के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए
दिनांक 24 व 25.02.19 की
मध्यरात्री को मलैया एग्रो फैक्ट्री के सामनें एमआर 4
रोड से 04 संदिग्धों को पकड़ा, जिनकी
तलाशी लेने पर उनके पास, अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल मात्रा 17
किलो 500 ग्राम पाया गया।
पुलिस
टीम द्वारा पूछताछ करनें पर आरोपियों ने अपना नाम 01. रियाज
पिता अन्ना उर्फ अनवर मेवाती उम्र 22
साल निवासी ग्राम टोंकखुर्द जिला देवास, 2. रूपसिंह
पिता अजब सिंह चदांना उम्र 21 साल निवासी ग्राम बरदरी इन्दौर, 3. नितीन
पिता मोहनसिंह यादव उम्र 25 साल निवासी बहादुरगंज भाटगली उज्जैन, 4. ऋषि
पिता भेरूलाल चौहान उम्र 20 साल निवासी 112/2
शीतल नगर इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा चारों आरोपियों के कब्जे से कुल 17
किलो 500 ग्राम गांजा जप्त कर, आरोपियों
को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतगर्त प्रकरण
पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है, जिनसे
उक्त अवैध गांजे की खरीदी बिक्री के स्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंद्रामणि पटेल, उनि
स्वराज डाबी, उनि विशाल यादव, उनि
श्रद्धा सिंह पंवार, सउनि महेश चौहान, आर
विक्रमसिंह, आर सौरभ सिंह, आर
भुपेंद्र सिंह, आर मालाराम सिकरवार, आर
रविंद्र सिकरवार, आर रविद्र रघुवंशी, आर
प्रदीप शर्मा, आर राजीव यादव, आर
हीरामणी मिश्रा, आर सुनील, आर
रितेश पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment