इंदौर दिनांक 24
फरवरी 2019- शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर
अंकुश लगाने तथा इनमे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा दिए गए है।
उक्त निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा व
अति. पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर व नगर पुलिस अधीक्षक श्री के.सी.मालवीय
द्वारा थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार को आदेशित किया गया था जिसके पालन में थाना
प्रभारी के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित कर मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 20.21/02/19 की दरमियानी रात अशोका कालोनी माणिक बाग रोड हुसैनी अपार्टमेंट की
पार्किंग से अज्ञात चोरो द्वारा फरियादी मो. जफर खान की नई बुलेट चोरी कर ले गये
थे जो मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 24.02.19 को आरोपी नारायण
पिता गोपाल यादव उम्र 25 साल निवासी 83
वीरसावरकर नगर इन्दौर तथा पवन बंशल
पिता विक्रम बंशल उम्र 24 साल निवासी बी 92
छत्रछाया कालोनी पीथमपुर व प्रशांत
पिता जगदीशचन्द्र शर्मा उम्र 26
साल निवासी बी 134 छत्रछाया कालोनी पीथमपुर जिला धार को
गिरफ्तार किया जाकर आरोपियो के कब्जे से कुल चोरी के दो वाहन एक बुलेट व एक
एक्टिवा बरामद की गई है ।
आरोपियो को गिरफ्तार करने तथा चोरी का माल बरामद करने में थाना
प्रभारी देवेन्द्र कुमार व उनकी टीम सउनि सुनिल रैकवार ,आरक्षक राजू व नीरज की महत्वपूर्ण
भूमिका रही है ।
No comments:
Post a Comment