Monday, October 10, 2016

police officers of the week


कुखयात जिलाबदर बदमाश, पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री सन्तोष कुमार सिंह द्वारा पूर्व अपराधियों एवं शहर से जिलाबदरअपराधियों की वर्तमान स्थिति एवं उनके निवास की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखते हुए, आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश, सभी थाना प्रभारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमति मोनिका शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, पुलिस थाना हीरानगर द्वारा जिलाबदर अवधि का उल्लंघन कर शहर में घूमने वाले एक जिलाबदर बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी हीरानगर शशिकान्त चौरसिया द्धारा अपनी टीम को थाना क्षेत्र एवं शहर के जिलाबदर अपराधियों के बारें में जानकारी एकत्रित कर, उनकी गतिविधियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्र के बदमाश शेखर खाटवा पिता कृष्णा खाटवा (22) निवासी लालगली परदेशीपुरा इन्दौर की आपराधिक गतिविधियों के कारण, उसे दिनांक 30.07.16 से आगामी 06 माह के लिये जिलाबदर किया गया था। पुलिस टीम के आरक्षक राजेन्द्र सिंह रघुवंशी व आरक्षक प्रवीण सिंह ने जब इसकी पतारसी की तो पता चला कि शेखर खाटवा, उक्त जिलाबदर अवधि काउल्लंघन करते हुए चोरी छुपे अपने घर पर आता है एवं इलेक्ट्रानिक काम्पलेक्स के पीछे मैदान में फरारी काटता है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बडी ही सजगता व कुशलता से आरोपी को इलेक्ट्रानिक काम्पलेक्स के पीछे मैदान से पकड़ा गया। आरोपी पर हत्या के प्रयास मारपीट, जुआ , सट्टा , अवैध बसूली , अवैध शस्त्र , अवैध शराब विक्रय सहित करीबन दर्जन भर से ज्यादा गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 14 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकान्त चौरसिया के नेतृतव में प्रआर. रमजान खान, आर. राजेन्द्र रघुवंशी, आर. प्रवीण सिंह तथा आर. गुलरेज की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 42 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 10 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 20 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गिरफ्तारी तथा 18 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्नथाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अक्टूबर 2016 को 07 गिरफ्तारी तथा 18 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 10 अक्टूबर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रतवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 22 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ.के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारन्टी, 09 गिरफ्तारी तथा 31 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अक्टूबर  2016 को 02 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 31 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें, 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2016 को 01.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन इक्का दाल मिल के साइड में उघोग नगर, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, गुलाब पिता भेरू सिंह सोलंकी, दीपक पिता सुरेश कुमावत, दीपक पिता नंदराम कोरी तथा भंवरसिंह पिता कमलसिंह गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11 हजार 150 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।             
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2016 को 17.55 बजे, प्रजापत नगर बी सेक्टर, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत काजुऑ खेलते हुये मिलें, विजय पिता बाबूलाल प्रजापत, देवेन्द्र पिता नारायण बांगर तथा मनीष पिता रामस्वरूप सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर  2016 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, लटूरबाग, कमला नेहरू नगर के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 40 कुम्हारखाड़ी इन्दौर निवासी विशाल पिता अशोक पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।