Monday, October 10, 2016

कुखयात जिलाबदर बदमाश, पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री सन्तोष कुमार सिंह द्वारा पूर्व अपराधियों एवं शहर से जिलाबदरअपराधियों की वर्तमान स्थिति एवं उनके निवास की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखते हुए, आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश, सभी थाना प्रभारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमति मोनिका शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, पुलिस थाना हीरानगर द्वारा जिलाबदर अवधि का उल्लंघन कर शहर में घूमने वाले एक जिलाबदर बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी हीरानगर शशिकान्त चौरसिया द्धारा अपनी टीम को थाना क्षेत्र एवं शहर के जिलाबदर अपराधियों के बारें में जानकारी एकत्रित कर, उनकी गतिविधियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्र के बदमाश शेखर खाटवा पिता कृष्णा खाटवा (22) निवासी लालगली परदेशीपुरा इन्दौर की आपराधिक गतिविधियों के कारण, उसे दिनांक 30.07.16 से आगामी 06 माह के लिये जिलाबदर किया गया था। पुलिस टीम के आरक्षक राजेन्द्र सिंह रघुवंशी व आरक्षक प्रवीण सिंह ने जब इसकी पतारसी की तो पता चला कि शेखर खाटवा, उक्त जिलाबदर अवधि काउल्लंघन करते हुए चोरी छुपे अपने घर पर आता है एवं इलेक्ट्रानिक काम्पलेक्स के पीछे मैदान में फरारी काटता है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बडी ही सजगता व कुशलता से आरोपी को इलेक्ट्रानिक काम्पलेक्स के पीछे मैदान से पकड़ा गया। आरोपी पर हत्या के प्रयास मारपीट, जुआ , सट्टा , अवैध बसूली , अवैध शस्त्र , अवैध शराब विक्रय सहित करीबन दर्जन भर से ज्यादा गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 14 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकान्त चौरसिया के नेतृतव में प्रआर. रमजान खान, आर. राजेन्द्र रघुवंशी, आर. प्रवीण सिंह तथा आर. गुलरेज की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment