इन्दौर - दिनांक २० नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Saturday, November 20, 2010
१ फरारी, ३ स्थाई, ६९ गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक २० नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ फरारी, ३ स्थाई, ६९ गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ फरारी, ३ स्थाई, ६९ गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब बेचते हुए ०४ गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २० नवम्बर २०१०- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को १३.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बजरंग नगर काकड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले छोटेलाल पिता रामेष्वर कुर्मी (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२१० रूपये कीमत की ७७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को २०.०५ बजे मालवा मील सब्जी मंडी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले नंदानगर इंदौर निवासी विजय पिता पे्रमनारायण कुषवाह (४४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८५० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को १३.३० बजे विरेन्द्र गार्डन के पास झोपडपट्टी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली अनिता बाई पति दिलीप बलाई (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को १८.३५ बजे चोईथराम सब्जी मंडी चौराहा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिली कुषवाह नगर बाणगंगा इंदौर निवासी अनिता बाई पति राजेन्द्र मराठा (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुये २३ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २० नवम्बर २०१०- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को २१.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रेस्टीज स्कूल के पीछे स्कीम नं. ७४ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले नंदकिषोर, रामसेवक, मणीराम, रोषनलाल, दामोदर, मनोज कुमार, काषीराम, रामचरण, निरज तथा पूरणलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५ हजार ९० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को १३.३० बजे माचल ढाबे के पास से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले लीलाधर, मुंषीलाल तथा भैरूलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ हजार २८० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को २२.४० बजे भगतसिंह नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले राजाराम, कैलाषचंद्र तथा कालूराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३३३० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को १०.५० बजे माताजी मंदिर के पास रविनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले विनोद, राजू, दीपक तथा मानसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८५० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को १८.५० बजे बैरवा समाज बगीचे के पास परदेषीपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले नारायण, रवि तथा सोनू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक २० नवम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिंक सिटी के सामने मूसाखेडी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले शांतीनगर मूसाखेडी के रहने वाले मंगलसिंह पिता शंकरलाल (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को २२.०५ बजे गौरीनगर खारचा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी दीपक पिता मदनलाल कुषवाह (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को २०.३० बजे नीम चौक बिजलपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मराठी मोहल्ला राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी दिलीप पिता प्रेमनाथ (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०१० को १७.०० बजे हाट मैदान मांगलिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले श्रेयास मोदी फार्म हाउस खंडवा रोड इंदौर निवासी मुन्नाराम पिता गंगाराम नायक (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)