इन्दौर -दिनांक 25 मार्च 2014- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने बताया कि, क्राईमब्रांच इन्दौर की टीम द्वारा थाना जतारा जिला टीकमगढ के अपराध क्रमांक 69/14 धारा 380 भादवि के आरोपी को चोरी गये सोने के केडबरी बिस्किट सहित गिरफतार कर, 47.280 ग्राम सोना बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री दिलीप सोनी ने बताया कि, क्राईमब्रांच की टीमों की विगत दिनों मीटिंग ली जाकर सम्मपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी पर विद्गोष ध्यान देने हेतु निर्देद्गिात किया गया था।इसी के परिपालन में टीमों द्वारा अपने मुखबिर मामूर किये गये थे जिसकेफलस्वरूपपुलिस उप अधीक्षकआर.सी. राजपूत की टीम के सहायक उप निरीक्षक रोहित डेविड की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि, दोव्यक्तिसोने के केडबरीबिस्किटकोबेचनेकीफिराकमेंसराफा क्षेत्र मेंप्रयासरतहै। प्राप्तसूचनासेवरिष्ठअधिकारियोंकोअवगतकराने के पद्गचातमुखबिर द्वारा बतायेगयेहुलिये के दोसंदिग्धों व्यक्तियों को सराफा क्षेत्र में दुकानदारों सेसम्पर्ककरतेपायाजानेपर, उनकोहिरासतमेंलेकरपूछताछकीगई ।पूछताछमेंसंदिग्धों द्वाराअपना नाम महिपत पिता प्रभुपाल उम्र 22 साल एव मुकेद्गा पिता सीतारामपाल निवासी गूडा नदी, टीकमगढ होना बताया जिनकी तलाद्गाी लेने पर उनके पास से 47 ग्राम 280 मिलीग्रामसोने के केडबरीबिस्किटकीमतीलगभग 1 लाख 40 हजारमात्रप्राप्तहुए।प्राप्तसोने के बिस्किट के बाबतकडाईसेपूछनेपर उनके द्वारा स्वयं केमालिकगोविन्द सिंह गौरपिताभगवन्त सिंह गौरनिवासीजताराजिलाटीकमगढ के घरसेचोरीकरनास्वीकारकियागया।
आरोपियों से हुई चर्चा के आधारपरजताराजिलाटीकमगढपुलिससेसम्पर्ककरनेपर उनके द्वारा घटना की सत्यताकोस्वीकारतेहुए फरारआरोपियों की पुष्टि की गई।क्राईमब्रांच द्वारागिरफतारआरोपियों एवंजप्तद्गाुदासोनाकीमतीलगभग 1 लाख 40 हजारमात्र कोटीकमगढपुलिस के सपुर्दकियागया।
क्राईमब्रांच की इसकार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक रोहित डेविड, प्र.आर. ओमप्रकाद्गा सोलंकी, प्र.आर. ब्रजभूषण सक्तावत, आर. धर्मेन्द्र शर्मा एवं सुभाष सूर्यवंद्गाी की उल्लेखनीय भूमिका रहीहै।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री दिलीप सोनी ने बताया कि, क्राईमब्रांच की टीमों की विगत दिनों मीटिंग ली जाकर सम्मपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी पर विद्गोष ध्यान देने हेतु निर्देद्गिात किया गया था।इसी के परिपालन में टीमों द्वारा अपने मुखबिर मामूर किये गये थे जिसकेफलस्वरूपपुलिस उप अधीक्षकआर.सी. राजपूत की टीम के सहायक उप निरीक्षक रोहित डेविड की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि, दोव्यक्तिसोने के केडबरीबिस्किटकोबेचनेकीफिराकमेंसराफा क्षेत्र मेंप्रयासरतहै। प्राप्तसूचनासेवरिष्ठअधिकारियोंकोअवगतकराने के पद्गचातमुखबिर द्वारा बतायेगयेहुलिये के दोसंदिग्धों व्यक्तियों को सराफा क्षेत्र में दुकानदारों सेसम्पर्ककरतेपायाजानेपर, उनकोहिरासतमेंलेकरपूछताछकीगई ।पूछताछमेंसंदिग्धों द्वाराअपना नाम महिपत पिता प्रभुपाल उम्र 22 साल एव मुकेद्गा पिता सीतारामपाल निवासी गूडा नदी, टीकमगढ होना बताया जिनकी तलाद्गाी लेने पर उनके पास से 47 ग्राम 280 मिलीग्रामसोने के केडबरीबिस्किटकीमतीलगभग 1 लाख 40 हजारमात्रप्राप्तहुए।प्राप्तसोने के बिस्किट के बाबतकडाईसेपूछनेपर उनके द्वारा स्वयं केमालिकगोविन्द सिंह गौरपिताभगवन्त सिंह गौरनिवासीजताराजिलाटीकमगढ के घरसेचोरीकरनास्वीकारकियागया।
आरोपियों से हुई चर्चा के आधारपरजताराजिलाटीकमगढपुलिससेसम्पर्ककरनेपर उनके द्वारा घटना की सत्यताकोस्वीकारतेहुए फरारआरोपियों की पुष्टि की गई।क्राईमब्रांच द्वारागिरफतारआरोपियों एवंजप्तद्गाुदासोनाकीमतीलगभग 1 लाख 40 हजारमात्र कोटीकमगढपुलिस के सपुर्दकियागया।
क्राईमब्रांच की इसकार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक रोहित डेविड, प्र.आर. ओमप्रकाद्गा सोलंकी, प्र.आर. ब्रजभूषण सक्तावत, आर. धर्मेन्द्र शर्मा एवं सुभाष सूर्यवंद्गाी की उल्लेखनीय भूमिका रहीहै।