Saturday, August 14, 2010

चोरी करने की नियत से डिपो में घुसा बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १४ अगस्त २०१०- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक १३.०८.१० में १५.०० बजे थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित रोडवेज डिपो महू के चौकीदार गोपाल पिता बाबूलाल वर्मा (४०) की रिपोर्ट पर सोहनलाल पिता कालू भील निवासी ग्राम तिरलाय के विरूद्व धारा ४५४ भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी गोपाल वर्मा रोडवेज डिपो महू में चौकीदारी करता है, कल दिनांक १३.०८.१० के १३.३० बजे जब फरियादी ड्यूटी पर था तभी आरोपी सोहनलाल ने मौका पाकर रोडवेज डिपो महू में चोरी करने की नियत से गेट का ताला तोडकर प्रवेश किया । फरियादी द्वारा देख लेने पर व शोर मचाने पर आसपास के लोगो की मदद से आरोपी सोहनलाल पिता काूलजी निवासी तिरलाय को मौके पर ही पकड लिया गया। पुलिस महू द्वारा फरियादी गोपाल वर्मा की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी सोहनलाल को गिरफ्‌तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है। 

घरेलू गैस सिलेन्डर से मारूती मे गैस भरते आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १४ अगस्त २०१०-पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १३.०८.१० के १२.२० बजे अब्दुल मजीद पिता अब्दुल हक (२०) निवासी १० आजाद नगर तथा मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद रशीद (३५) निवासी १४ आजाद नगर इंदौर के विरूद्व ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को मिली सूचना के  अनुसार १० आजाद नगर कृपाल कंट्रोल वाले की गली में आरोपी अब्दुल मजीद पिता अब्दुल हक (२०) निवासी १० आजाद नगर तथा मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद रशीद (३५) निवासी १४ आजाद नगर इंदौर के घरेलू गैस सिलेन्डरो से अवैध रूप से गैस वाहनो में भर रहे थे । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से गैस सिलेन्डर बरामद किया गया है। पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी अब्दुल मजीद पिता अब्दुल हक (२०) निवासी १० आजाद नगर तथा मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद रशीद (३५) निवासी १४ आजाद नगर इंदौर के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है। 

०४ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ७१ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १४ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ७१ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ७१ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १४ अगस्त २०१०- पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १३ अगस्त २०१० के १६.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन्द्रजीत कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले सुनील उर्फ भूरिया पिता राधेश्याम (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४ हजार रूपये कीमत के ३५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक १३ अगस्त २०१० के १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अमरापुरी कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले सागर पिता तुलाराम (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १३ अगस्त २०१० के १९.०० बजे ग्राम गोकन्या से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही की रहने वाली नानूबाई पति गब्बूसिंह भील (३४) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५८० किमत की १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ खेलते ०७ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १४ अगस्त २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १३ अगस्त २०१० को २३.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर व्हीआयपी ढाबे के पीछे बायपास रोड इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते यही राजेन्द्र नगर के रहने वाले हरिनारायण, संतोष, शंकर, कमल, हरीश, दिलीप तथा देवनारायण को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७६० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।     पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १४ अगस्त २०१०- पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १३ अगस्त २०१० को १६.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंद्रजीत कॉलोनी इंदौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही इंद्रजीत कॉलोनी के रहने वाले सुनील उर्फ भूरिया पिता राधेश्याम (२५) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।