Thursday, July 19, 2018

''मॉं तुझे प्रणाम '' योजनान्तर्गत युवको का दल, भारत की अंतराष्ट्रीय सीमा लोगेंवाला (राजस्थान) हुआ रवाना



इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2018- युवाओं में राष्ट प्रेम की भावना जागृत करने के उद्‌देश्य से म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण योजना ''मॉं तुझे प्रणाम'' के अन्तर्गत, एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट/गाईड, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले एवं प्रदेश के मेधावी छात्रो में से प्रतिभावान युवक/युवतियों का चयन कर, उन्हे राष्ट्र के प्रति समर्पण व उसके प्रति सम्मान के भाव से ओत प्रोत सैन्य गतिविधियों से अवलोकन करवाने हेतु, उन्हे भारत की अंतराष्ट्रीय सीमाओं पर भेजा जाता है। इसी कड़ी में आज दिनांक 19.07.18 को इन्दौर संभाग (धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर) के उपरोक्त विधाओं में से चयनित 144 युवकों के दल को भारत की अंतराष्ट्रीय सीमा तनोत माता मंदिर-लोगेंवाला (राजस्थान) जाने हेतु, इन्दौर से रणथम्बोर एक्सप्रेस से आज रवाना किया गया।
,           उक्त दल को रवाना करने के पूर्व मान. विधायक क्षेत्र क्रं-3 इंदौर सुश्री उषा ठाकुर जी के मुखय आतिथ्य में तथा पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. युसूफ कुरैशी की विशेष उपस्थिति तथा मॉं तुझे प्रणाम योजना के संयोजक श्री आ.पी.हरोड़ की अध्यक्षता में आज दिनांक 19.07.18 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर के सभागार में, खिलाड़ियों को शुभकामनाओं व अतिथियों के स्वागत हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी जिला धार श्री हेमंत सुबीर, जिला खेल अधिकारी जिला इन्दौर श्री जोसेफ बक्सला, जिला खेल अधिकारी बड़वानी रूपसिंह कलेश, जिला खेल अधिकारी रतलाम श्री मुकुल जॉय बेंजामिन तथा खेल विभाग के समस्त प्रशिक्षक/कर्मचारी एवं बड़ी संखया में खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ कर अतिथियों का स्वागत, सुशीला अजनारिया, राजेश लिखार, मुक्ति गौर, मुकेश यादव, रितु मिश्रा, पंकज मालवीय, सत्यनारायण पंवार, मुकेश राठौर तथा संतोष राठौर द्वारा किया गया।



57 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत, बॉस्केटबाल, हैण्डबाल में भी इन्दौर का ही रहा दबदबा कायम, फुटबाल में भी इन्दौर ने किया फायनल में प्रवेश



इन्दौर-दिनांक 18 जुलाई 2018- 57 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2018 का आयोजन इन्दौर पुलिस के तत्वाधान में किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 19.07.18 को बास्केटबाल, हैंडबाल और फुटबाल के मुकाबलें आयोजित कियें गयें। उक्त प्रतियोगिता में निम्नलिखित खिलाड़ियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, जिसके परिणाम निम्नानुसार रहे।
1. बास्केटबाल :- इन्दौर विरूद्ध शाजापुर के मध्य फायनल मुकाबला खेला गया जिसमे   अतिरिक्त समय में इन्दौर ने शाजापुर को 21-16से पराजित कर, खिताब अपने नाम किया।

2. हैण्डबाल :- हैण्डबाल का फायनल मुकाबला शाजापुर विरूद्ध इन्दौर के मध्य खेला गया जिसमें इन्दौर ने शाजापुर 09-02 से पराजित कर जीत दर्ज की ।

3. फुटबाल :- इंदौर विरूद्ध फायर सर्विस इंदौर के मध्य खेले गये सेमीफायनल मुकाबलें में, इन्दौर ने फायर सर्विस को 03-01 से पराजित कर फायनल में प्रवेश किया।

एथलेटिक्स दौड़ में पुरूष वर्ग में जिला इन्दौर के अनिल सोलंकी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
एथलेटिक्स थ्रो में महिला वर्ग में जिला नीमच की फिरोज शेख ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जिला इन्दौर के अमानत अली ने फुटबाल, हैण्डबाल, बास्केटबाल में अपना अभिन्न योगदान देते हुए, शानदार प्रदर्शन किया।

उक्त खेलकूद प्रतियोगिता का समापन एवं पुरूस्कार वितरण, कल दिनांक 20.07.18 को सायं 04.00 बजे से आर.ए.पी.टी.सी. ग्राउंड इंदौर पर, पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन ज़ोन उज्जैन श्री राकेश गुप्ता जी, के मुखय आतिथ्य में सम्पन्न होगा।




इन्दौर के नागरिक सुनिल वर्मा ने दिया ईमानदारी का परिचय



इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2018- पत्रकार सुनील वर्मा निवासी विनोबा नगर इंदौर ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुये बताया कि वो आज दिनांक 19.7.18 के 12.30 बजे  पलासिया पंट्रोल पंप पर पंट्रोल डलवाने के लिये गये थे तभी उन्हेपंट्रोल पम्प के सामने 4000 रूपये मिले जो किसी व्यक्ति के गिर गये थे, जो सुनील वर्मा ने उक्त रूपये थाना प्रभारी पलासिया अजीत सिंह बैस के पास जमा कराये है। इस संबंध मे पतारसी कर जिस व्यक्ति के ये रूपये होगे उन्हे दिये जायेगे।
            इस प्रकार सुनील वर्मा जी द्वारा अपने ईमानदार व संवेदनशील नागरिक होने का परिचय देकर एक सराहनीय व प्रशंसनीय, प्रेरणादायी कार्य किया गया है।

अप्रिय स्थिति के पूर्व ही,थाना प्रभारी पलासिया व पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने दिया कार्य को अंजाम



इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2018- शहर में पलासिया थाना क्षेत्रान्तर्गत बड़वानी प्लाजा के सामने मेन रोड पर एक पेड़ जो काफी पुराना होकर गिरने योग्य स्थिति मे था जिसके गिरने की स्थिति मे जन हानि होने की आंशका थी। तत्काल उपरोक्त स्थिति को भांपकर थाना प्रभारी पलासिया श्री अजीत सिंह बैस एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारी रावत साहब व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, बिजली विभाग, नगर निगम से संपर्क कर उक्त पेड़ को तत्काल कटवा कर वहां से हटवाया गया।
    थाना प्रभारी पलासिया श्री अजीत सिंह बैस एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारी रावत साहब ने अपनी सूझबूझ तात्कालिक बुद्धिमता का परिचय देते हुये किसी अप्रिय घटना घटित होने से पूर्व ही पेड़ को वहां से हटवाकर, प्रशंसनीय कार्य किया गया।



लड़की के नाम की फेक फेसबुक आईडी बनाकर, लड़की के फोटो वायरल कर परेशान करने वाला, मनचला बस कंडक्टर, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में,



इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय में आकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मेरी पुत्री द्वारा फेसबुक आईडी बनाई गयी थी। उक्त फेसबुक आईडी पर निमिशा शर्मा नामक फेक आईडी से फ्रेंड रिकवेस्ट प्राप्त हुई और उस फेसबुक आईडी पर मेरी पुत्री का प्रोफाइल फोटो लगा था, जिस पर एक मोबाइल नंबर भी अंकित था। जब मेरे द्वारा उक्त नम्बर पर कॉल किया तो उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाली-गलौच कर मेरे चरित्र को लेकर अश्लील वार्तालाप की गयी।
               उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक राहुल मतकर पिता सुनील मतकर उम्र 21 वर्ष निवासी बाराभाई मं.न. 19 विट्‌ठल मंदिर के पास इन्दौर को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द किया गया है।
अनावेदक राहुल ने पूछताछ मे बताया कि मैं प्रायवेट स्कूल की बस पर कंडक्टरी का काम करता हूं और मेरे पिताजी भी कंडक्टरी का काम करते है। फेसबुक चलाते समय मैने एक लड़की का फोटो एडिट कर, निमिशा शर्मा नामक एक फेक आईडी पर उक्त फोटो लगाया था और दोस्तो को रिकवेस्ट भेजी थी। मैने जिसकी प्रोफाइल फोटो फेक आईडी पर लगायी थी, उसे ही उक्त फेक आईडी से फेंरड रिकवेस्ट भेज दी थी। मैने जो फेक आईडी बनाई थी उसमे मेरा मोबाइल नंबर भी अंकित था, इसलिये मुझे आवेदिका के फोन आये थे तो मेरे द्वारा गाली-गलौच व अश्लील बातें आदि की गयी थी।



आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले कुखयात बदमाश गट्टू उर्फ जितेन्द्र कुशवाह पर की गयी रासुका की कार्यवाही ।



इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2018- शहर मे अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियों मे संचालित करनें वाले गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा बदमाश गट्टू उर्फ जितेन्द्र पिता लक्ष्मण सिंह कुशवाह निवासी नयापुरा इंदौर के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी है।
            आरोपी गट्टू उर्फ जितेन्द्र क्षेत्र का कुखयात बदमाश है, जो लम्बे समय से लगातार अपारधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। बदमाश गट्टू उर्फ जितेन्द्र के विरूद्ध पूर्व मे भी कईअपराधिक रिकार्ड दर्ज है, जिसमें मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, डराना, धमकाना लूट करना, अवैध शराब बैचना तथा अवैध वसुली करने जैसे कुल एक दर्जन के करीब अपराध पुलिस थाना एरोड्रम इंदौर पर पंजीबद्ध है। पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा बदमाश गट्टू उर्फ जितेन्द्र के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के उपरांत भी इसके आपराधीक कृत्यों में कोई कमी नही आई है। जिस पर इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्‌देश्य से नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायण तिवारी के नेतृत्व में प्रभारी थाना प्रभारी एरोड्रम श्री रितेश यादव व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आदेश दिनांक 19.07.18 से आरोपी गट्टू उर्फ जितेन्द्र को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी गट्टू उर्फ जितेन्द्र को पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल जा रहा है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी एरोड्रम श्री रितेश यादव, सउनि. राकेश तिवारी, आर. कृष्णकुमार पटेल, आर. दीनदयाल शर्मा, आर. पवन पाण्डेय तथा आर. अरविन्द सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही।




नगर सुरक्षा समिति की बैठक मे, किया गया कोर कमेटी का गठन



इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2018- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में शहर में इन्दौर पुलिस के आम जनता से जीवंत संपर्क एवं पुलिस की कार्यप्रणाली में आम जनता की भागीदरी के उद्‌देश्य से इन्दौर पुलिस अन्तर्गत कार्य करने वाली नगर सुरक्षा समिति व सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के सदस्यों की विभिन्न कार्य करने वाली कोर कमेटी का गठन कर, उनके सदस्यों की बैठक का आयोजन आज दिनांक 19.07.18 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में किया गया। इस बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 इंदौर व नोडल अधिकारी सामुदायिक पुलिसिंग श्री प्रशांत चौबे की विशेष उपस्थिति में, नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा व प्रवक्ता श्री अमरजीत सिंह सूदन सहित नगर सुरक्षा समिति के अन्य सभी पदाधिकारीगण एवं कोर कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।
            उक्त बैठक मे नगर सुरक्षा समिति व सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के सदस्यों द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत, आम जनता के लिये किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यो के लिये कोर कमेटी का विधिवत गठन किया गया। जिसमें यातायातजागरूकता, नशा मुक्ति अभियान, महिला सुरक्षा हेतु ऑपरेशन कवच, सिनियर सिटीजन्स को मेडिकल सुविधा (अस्पताल, पॅथोलाजी/मेडिकल स्टोर) मे विस्तार हेतु, सीनियर सिटीजन हेल्पलाईन हेतु फील्ड वर्क समिती, पुलिस के साथ स्टूडेन्ट इंर्टनशिप हेतु समिती, क्राइम फ्री कालोनी कान्सेप्ट पर कार्य हेतु, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर हेतु तथा कार्यालय के कार्यो हेतु प्रशासनिक व लोगों को सहायता व परामर्श आदि हेतु परामर्श समिती, ऐसी विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन कर, इनमें सदस्यों को कार्यो की जिम्मेदारी प्रदान की गयी और उन्हे, उनकी कमेटी की सदस्यता के कार्ड का वितरण भी किया गया।
वर्तमान में इन्दौर जिलें मे नगर सुरक्षा समिति के 11,500 व सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के 20,000 सक्रिय सदस्य है जिनका, पुलिस की कार्यप्रणाली में आम जनता की भागीदरी बढ़ाने में आवश्यक सहयोग लिया जावेगा। उपरोक्त सदस्यों के सहयोग से शहर में स्कूल, कालेजों व विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जाकर नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर, शहर मे सुव्यवस्थित यातायात व दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात नियमों के पालन के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा। समिति के सदस्यों द्वारा शहर में नशामुक्ति अभियान चलाकर नशे से दूर रहनें की समझाईश देते हुए, इनसे होने वाले नुकसान के बारें में जानकारी प्रदान की जायेंगी। महिलाओ से संबंधित होने वाले अपराधों को रोकनें के लिए भी समिति के सदस्यगण स्कूलों/कालेजों आदि स्थानों पर जाकर छात्राओं/बालिकाओं को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारें में जानकारी देंगे और साथ ही वहां छात्राओं/बालिकाओं से उन्हे किसी भी प्रकार की छेड़डाड़ आदि प्रकार की समस्याओं हेतु स्वंय की पहचान उजागर न करते हुए, ऐसे असामाजिक तत्व व अपराधियों के बारें में बताने के लिये एक फार्म देकर, उन्हे इस प्रकार की जानकारी देने हेतु प्रेरित किया जावेगा। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिलाओं को ऑपरेशन कवच के अन्तर्गत, कार्ड प्रदान किये जावेगा जिससें वह सुरक्षित रहकर, अपराधो से सबंधित जानकारी दे सकें।
उक्त कोर कमेटी के सदस्यों की कुछ प्रस्तावित योजनाएं भी जिसके अन्तर्गत सीनियर सिटीजन व सदस्यों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ शिविर का आयोजन। शहर मे अकेले रह रहें सीनियर सिटीजन की सुरक्षा आदि को ध्यान में रखते हुए ऐसे 100 सीनियर सिटीजन के घरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जावेंगें तथा इन सिक्यूरिटी गैजेट्‌स से हम किस प्रकार बेहतर सुरक्षा व्यवस्था कर सकते है, इसके लिये भी संबंधित एक्सपर्ट से जानकारी प्रदान करने हेतु एक सिक्यूरिटी मेले का आयोजन भी किया जावेगा।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 106 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिध्दार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 54 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 52 आरोपियों, इस प्रकार कुल 106 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

04 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशोंको गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 गिरफ्तारी एवं 59 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 19 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जुलाई 2018 को 16 गिरफ्तारी एवं 59 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई को 20.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजय चाय की दुकान के सामनें रूस्तम का बगीचा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 365 नारायण सेठ कंपाउंड पाटनीपुरा इंदौर निवासी वाहिद पिता अब्दुल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई को 19.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल कालिका मातामंदिर का ओटला कुलकर्णी का भट्‌टा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, रोमित पिता यशवंत सैन, लोकेश उर्फ लोकू पिता गजेंद्र यादव, नीलेश उर्फ सानू पिता मधुकर बाग, सन्नी उर्फ यश पिता सुनिल जाटव, रवि उर्फ पिं्रस पिता कैलाश हनुमंत, हरिश पिता सावन विलोनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2018- पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास बिचौली हप्सी इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 128 कारसदेव नगर सुखलिया इंदौर निवासी उत्तम पिता राजाराम ठाकुर और 368/4 मुखर्जी नगर थाना बाणगंगा इन्दौर निवासी धर्मेंद्र उर्फ मयंक पिता राजाराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3070 रू. कीमत की 59 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर अर्जूनसिंह गौहर नगर मेन रोड और सुगनीदेवी कालेज के मेन गेट के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 229/11 लालगली परदेशीपुरा इंदौर निवासी सुरज पिता कृष्णा खाटवा और 225 जनता क्वाटर इन्दौर निवासी अभय पिता रमेश भीलवारें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2018 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेशम केंद्र के सामने एम आर फोर रोड इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम सुखलिया नालें के पास बाणगंगा इन्दौर निवासी पिंटु उर्फ मोहन पिता तेजराम जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।    
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2018 को 14.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया तिराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, शांति नगर सुखलिया इंदौरनिवासी महेंद्र पिता रामचरण चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

11 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 75 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 19 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जुलाई 2018 को 08 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 75 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों,अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई को 14.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदूवाला रोड नाले के पास चदंन नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 257 चंदन नगर सेक्टर जे इंदौर निवासी जुलफेकार पिता सरफुउद्दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1050 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर व्यंकटेश नगर बगीचे के पास विध्याधाम मंदिर झाड के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, प्रमोद पिता औंकार साहू, राकेश पिता रघूवर साहू, नीलूसिंह पिता मोतीसिंह कुशवाह, सुनिल पिता देवकुमार सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।