इन्दौर-दिनांक
19 जुलाई 2018- युवाओं में राष्ट प्रेम की भावना जागृत
करने के उद्देश्य से म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण योजना ''मॉं
तुझे प्रणाम'' के अन्तर्गत, एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट/गाईड, सांस्कृतिक
गतिविधियों में भाग लेने वाले एवं प्रदेश के मेधावी छात्रो में से प्रतिभावान
युवक/युवतियों का चयन कर, उन्हे राष्ट्र के प्रति समर्पण व उसके
प्रति सम्मान के भाव से ओत प्रोत सैन्य गतिविधियों से अवलोकन करवाने हेतु, उन्हे
भारत की अंतराष्ट्रीय सीमाओं पर भेजा जाता है। इसी कड़ी में आज दिनांक 19.07.18 को
इन्दौर संभाग (धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर)
के उपरोक्त विधाओं में से चयनित 144 युवकों के दल को भारत की अंतराष्ट्रीय
सीमा तनोत माता मंदिर-लोगेंवाला (राजस्थान) जाने हेतु, इन्दौर
से रणथम्बोर एक्सप्रेस से आज रवाना किया गया।
, उक्त दल को रवाना करने के पूर्व मान.
विधायक क्षेत्र क्रं-3 इंदौर सुश्री उषा ठाकुर जी के मुखय
आतिथ्य में तथा पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. युसूफ कुरैशी की विशेष उपस्थिति तथा मॉं तुझे प्रणाम योजना के संयोजक श्री
आ.पी.हरोड़ की अध्यक्षता में आज दिनांक 19.07.18 को पुलिस
कंट्रोल रूम इन्दौर के सभागार में, खिलाड़ियों को
शुभकामनाओं व अतिथियों के स्वागत हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर
जिला खेल अधिकारी जिला धार श्री हेमंत सुबीर, जिला खेल
अधिकारी जिला इन्दौर श्री जोसेफ बक्सला, जिला खेल
अधिकारी बड़वानी रूपसिंह कलेश, जिला खेल अधिकारी रतलाम श्री मुकुल जॉय
बेंजामिन तथा खेल विभाग के समस्त प्रशिक्षक/कर्मचारी एवं बड़ी संखया में खिलाड़ी
उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ कर अतिथियों का स्वागत, सुशीला
अजनारिया, राजेश लिखार, मुक्ति गौर, मुकेश
यादव, रितु मिश्रा, पंकज मालवीय, सत्यनारायण
पंवार, मुकेश राठौर तथा संतोष राठौर द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment