Saturday, April 23, 2011

३/४ जुऑ अधिनियम के मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ०५ हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा

इन्दौर - दिनांक २३ अप्रेल २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि थाना छत्रीपुरा क्षेत्रांतर्गत दिनांक १८.०४.११ को मुखबिर की सूचना पर मोहम्मद सलीम पिता ईस्माईल खान निवासी १२७ टाटपट्टी बाखल इंदौर द्वारा टाटपट्टी बाखल इंदौर पर जुऑ चलाने की सूचना प्राप्त होने से दबिष दी गई थी। दबिष में एक महिला एवं २० आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियो से नगद राषि ०१ लाख ८२ हजार ७५० रूपये, जुऑ उपकरण सहित जप्त कर अपराध क्रमांक १२३/११ धारा ३/४ सार्वजनिक जुऑ अधिनियम का पंजीबद्व किया गया। जुऑ संचालक मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद ईस्माईल खान निवासी १२७ टाटपट्टी बाखल इंदौर मौके से फरार हो गया। फरार आरोपी मोहम्मद सलीम की तलाष करते आज दिनांक तक नही मिला है।
            प्रकरण में फरार आरोपी की तलाश व गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/पुलिस कर्मचारी फरार आरोपी मोहम्मद सलीम पिता ईस्माईल खान निवासी १२७ टाटपट्टी बाखल इंदौर की गिरफ्तारी करेगा/गिरफ्तारी हेतु सही सूचना देगा, जिससे आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके। उसे ५,००० रूपये ( पॉच हजार रूपये ) के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।

नगर सुरक्षा समिति का प्रांतीय सम्मेलन स्थगित

इन्दौर - दिनांक २३ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कृष्णा वेणी देसावतु    (नोडल अधिकारी नगर सुरक्षा समिती) ने बताया कि जिला प्रवक्ता नगर सुरक्षा समिती अमरजीत सिंह सूदन ने जानकारी दी कि २५ अप्रेल २०११ को भोपाल में होने वाला प्रांतीय सम्मेलन स्थगित हो गया है। सभी सदस्यो को अगली दिनांक भोपाल से आने पर बता दी जाएगी।

१४ आदतन ३४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १४ आदतन तथा ३४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०९ स्थायी, ४१ गिरफ्तारी व ८७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २३ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को ०९स्थायी, ४१ गिरफ्तारी व ८७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २३ अप्रेल २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को २१.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वेलकम तोल काटा बाणगंगा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले गणेष, श्रवण, हरीचरण, मनोहर, राकेष, भगवान, सुनील, मुकेष, राजकुमार तथा कमल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६६४५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १४.२५ बजे लुनियापुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले बाबू, सजन, तथा रमेषचंद्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९३० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १६.५५ बजे स्मृति टॉकिज के पास गली इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मोहम्मद लियाकत तथा आबिल अली को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९३० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को २१.०० बजे गांधी पैलेस इंदौर के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही गांधी पैलेस के पास इंदौर निवासी चेतन पिता शंकरलाल (२०) तथा विजय पिता शंकरलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८२० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
           पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १६.०० बजे मालव कन्या स्कूल महू नाका इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले द्वारकापुरी इंदौर निवासी अनिल पिता अर्जुनदास (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५३० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १४.३० बजे तिल्लौर खुर्द से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले योगेष पिता मनोहर (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३२० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए १३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ अप्रेल २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले राजमोहल्ला महूॅ निवासी राहुल पिता भूरा सोनकर (२०), जोषी मोहल्ला महूॅ निवासी शाकिर पिता रमजान (४०) तथा पीठ रोड महूॅ निवासी सुजीत पिता लल्लाप्रसाद (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४८५० रूपए कीमत की १२० लीटर तथा २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को ११.०० बजे ग्राम हाट तिल्लौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही इन्दौर खुर्द के रहने वाले राजा पिता मोहनपुरी (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १३.०० बजे जगन्नाथ धर्मषाला के पास पारसी मोहल्ला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुनील पिता राम बोरसे (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को २२.०० बजे ग्राम मोरूद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता घनष्याम को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १०.३० बजे मालवीय नगर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही श्रद्वाश्री कॉलोनी इंदौर निवासी संजय पिता बाबूराव (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६८० रूपए कीमत की १७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १६.०० बजे ग्राम पंचोला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रूपसिंह पिता सेवाजी बागरी (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७८० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १६.३० बजे एबी रोड डकाच्या से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सतीष पिता देवीसिंह परमार (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १९.३० बजे ग्राम बारदाखेडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अषोक पिता धन्नालाल (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२८० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को ०९.३० बजे ग्राम नांदेर जम्मू कष्मीर ढाबा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रमेष पिता प्रेमसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १९.१५ बजे ग्राम चिकली से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले भागीरथ पिता सुदंरलाल (५०) तथा तलाई नाका निवासी अब्दुल पिता रजाक (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपए कीमत की १० लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

 इन्दौर-दिनांक २३ अप्रेल २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १७.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले शंकरपुरा निवासी गोविंद उर्फ अभयसिंह पिता चतरसिंह बंजारा (३३) तथा रावला बेटमा से सावन पिता हिम्मतसिंह बंडोरा (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ०१ देषी पिस्टल मय दो कारतूस तथा ०१ छुरा बरामद किया गया।
          पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १८.३० बजे निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बापू गांधी नगर इंदौर निवासी अर्जुन पिता रामचंद्र (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १४.०० बजे ग्राम ढलगारा इमली चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सुरेष पिता रामप्रसाद ढोली (३२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
       पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १५.३० बजे ग्राम बिसाखेडी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले चंदुपुरा देवास निवासी कैलाष पिता रामप्रसाद कोरकू (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।