Saturday, April 23, 2011

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २३ अप्रेल २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को २१.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वेलकम तोल काटा बाणगंगा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले गणेष, श्रवण, हरीचरण, मनोहर, राकेष, भगवान, सुनील, मुकेष, राजकुमार तथा कमल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६६४५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १४.२५ बजे लुनियापुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले बाबू, सजन, तथा रमेषचंद्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९३० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १६.५५ बजे स्मृति टॉकिज के पास गली इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मोहम्मद लियाकत तथा आबिल अली को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९३० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को २१.०० बजे गांधी पैलेस इंदौर के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही गांधी पैलेस के पास इंदौर निवासी चेतन पिता शंकरलाल (२०) तथा विजय पिता शंकरलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८२० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
           पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १६.०० बजे मालव कन्या स्कूल महू नाका इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले द्वारकापुरी इंदौर निवासी अनिल पिता अर्जुनदास (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५३० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १४.३० बजे तिल्लौर खुर्द से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले योगेष पिता मनोहर (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३२० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment