Saturday, April 23, 2011

३/४ जुऑ अधिनियम के मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ०५ हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा

इन्दौर - दिनांक २३ अप्रेल २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि थाना छत्रीपुरा क्षेत्रांतर्गत दिनांक १८.०४.११ को मुखबिर की सूचना पर मोहम्मद सलीम पिता ईस्माईल खान निवासी १२७ टाटपट्टी बाखल इंदौर द्वारा टाटपट्टी बाखल इंदौर पर जुऑ चलाने की सूचना प्राप्त होने से दबिष दी गई थी। दबिष में एक महिला एवं २० आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियो से नगद राषि ०१ लाख ८२ हजार ७५० रूपये, जुऑ उपकरण सहित जप्त कर अपराध क्रमांक १२३/११ धारा ३/४ सार्वजनिक जुऑ अधिनियम का पंजीबद्व किया गया। जुऑ संचालक मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद ईस्माईल खान निवासी १२७ टाटपट्टी बाखल इंदौर मौके से फरार हो गया। फरार आरोपी मोहम्मद सलीम की तलाष करते आज दिनांक तक नही मिला है।
            प्रकरण में फरार आरोपी की तलाश व गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/पुलिस कर्मचारी फरार आरोपी मोहम्मद सलीम पिता ईस्माईल खान निवासी १२७ टाटपट्टी बाखल इंदौर की गिरफ्तारी करेगा/गिरफ्तारी हेतु सही सूचना देगा, जिससे आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके। उसे ५,००० रूपये ( पॉच हजार रूपये ) के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment