Saturday, April 10, 2021

*‘‘संविधान लाइव - आओ जागरिक बने’’ कार्यक्रम का सफलता पूवर्क किया गया समापन*


इंदौर - दिनांक 10 अप्रेल 2021- हमारे देश के संविधान के प्रति आम नागरिकों व स्कूली छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से हद -अनहद संस्था दवारा महिला बाल विकास विभाग एवं इन्दौर पुलिस के सहयोग से इंदौर शहर के 10 सरकारी स्कूल में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना से जुड़े छात्र-छात्राओं के साथ संविधान लाइव कार्यक्रम का विगत चार माह से आयोजन किया गया। संस्था दवारा फेसबुक पर इसका एक समापन कार्यक्रम का आॅनलाईन आयोजन आज दिनांक 10.04.21 को किया गया, जिसमे स्टूडेंट पुलिस कैडेट इंदौर की नोडल अधिकारी श्रीमती मनीषा पाठक अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर, डॉ सी एल पासी (डीपीओ इन्दौर), सुश्री मनीषा सिन्हा (संस्थापक हद-अनहद संस्था) सुश्री शरवरी उबाले (डीसी-ममता) मुख्य अतिथि थे। सभी ने बच्चो एवं शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया। इस उत्सव में कुछ बच्चो एवं शिक्षकों ने भी अपने अनुभवों को साझा किया और कहा कि संविधान पढ़ने और रटने की चीज नहीं है, उसे जीना बहुत जरुरी है, जो संविधान का यह कार्यक्रम भी हमें सीखाता है। 


‘‘संविधान लाइव - आओ जाग्रिक बने’’ कार्यक्रम को कम्यूटिनी द यूथ कलेक्टिव दिल्ली की संस्था ने डिजाइन किया एवं मध्यप्रदेश के 11 जिलों में विभिन्न युवाओ के साथ कार्य करने वाली संस्थाओ के साथ इसे चलाया गया। इसमें 1884 जागरिक *(जागरिक- जो कि जागरूक नागरिक से मिलकर बना है।)* किशोर/किशोरियों के साथ इस यात्रा को पूरा करते हुए करीब 8000 से अधिक एक्शन प्रोजेक्ट्स को इसके तहत किया गया। विगत दिसम्बर-2020 से चलाये जा रहे इस आॅनलाईन कार्यक्रम में स्टूडेंट पुलिस कैडेट के स्कूली बच्चों को विभिन्न तरीकों से खेल-खेल व बड़े ही रोचक ढंग से कई गतिविधियों के माध्यम से हमारे देश के संविधान के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। संविधान इस देश की आत्मा है, जिसे समझना और जीना हर नागरिक का कर्तव्य है। इस कार्यक्रम के तहत बेस्ट जागरिक जोड़ी को सम्मानित किया गया। इन कार्यक्रम के शामिल बच्चों ने न केवल संविधान की बारिकियों को सीखा है बल्कि कई कैडेट्स ने स्कूल से ड्रॉप आउट हुए बच्चों को वापस स्कूल ज्वाईन  कराया है, बाल विवाह को सफलतापूर्वक रोकने में अहम भूमिका निभा कर बाल सुरक्षा की दिशा में भी कार्य किया है।

उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत सुश्री विशाखा ने बच्चों को ट्रेनिंग दी तथा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी का आभार कुलदीप जी ने  व्यक्त किया।



· कुख्यात गुण्डा व जिलाबदर बदमाश, क्राईम ब्रांच व थाना जूनी इन्दौर की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार ।

 ·        आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध हैं पूर्व के 8 अपराध तथा कई बार की गई है प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही ।

 

·        आरोपी की अपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए किया गया था 6 माह के लिए जिलाबदर।

 

इंदौर दिनांक 10 अप्रेल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में फरार, ईनामी एवं सक्रिय गुंडे बदमाशो व जिलाबदर अपराधियों की धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार, ईनामी एवं जिलाबदर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु टीमों को निर्देशित किया गया था ।

 

             इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना जूनी इन्दौर क्षेत्र मे एक जिलाबदर संदिग्ध अवस्था मे जूनी इन्दौर ब्रिज के नीचे खड़ा है।  जिसे थाना जूनी इन्दौर व क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर पकड़ा । आरोपी का नाम पूछने पर उसने अपना नाम सागर पिता प्रताप सिंह नेकिये  उम्र- 23 वर्ष निवासी-25/1 जूनी इन्दौर, इन्दौर का होना बताया । आरोपी पर पहले से 08 आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है, जिसमे लूट, मार-पीट, चोरी के अपराध शामिल है । उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना-जूनी इन्दौर के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी जिला-इन्दौर द्वारा दिनांक 21.12.2020 से 06 माह की अवधि के लिये जिला-इन्दौर की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने का निष्काषन आदेश पारित किया गया था किन्तु बदमाश द्वारा उक्त आदेश की अवहेलना करने पर क्राईम ब्रांच व जूनी इन्दौर पुलिस द्वारा पकडा गया । उक्त बदमाश के विरूद्ध थाना जूनी इन्दौर में अपराध क्र. 175/21 धारा-म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि. 1990 की धारा 14 के तहत् कार्यवाही की गई। आरोपी के विरूद्ध 08 अपराध पूर्व के पंजीबद्ध हैं तथा उसके विरुद्ध 05 बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई हैं।

ऑनलाइन ठगी की घटना पर तुरंत कार्यवाही कर, क्राइम ब्रांच द्वारा कराये आवेदक के रूपए वापस।

 

हेल्पलाइन पर पर प्राप्त शिकायत पर तुरंत कार्यवाही कर, नेत्रहीन भूतपूर्व शिक्षक को   दिलाये उनके एसबीआई एकाउंट से गए कुल 65,000 रुपए वापस।

                            

इंदौर दिनांक 10 अप्रेल 2021  पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया (शहर) इंदौर द्वारा लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों की पहचान कर,  विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) इंदौर श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन  में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी की शिकायत की जांच हेतु विशेष टीमों का गठन किया गया है जिसमें रोजाना विभिन्न माध्यमों से शिकायत प्राप्त होती हैं।  

            इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा ऑनलाइन ठगी व सायबर फ्राड के रोकथान मे सहायता हेतु सायबर हेल्पलाइन चलायी जा रही है जिसमे प्रतिदिन फोन के माध्यम से आवेदको द्वारा अपनी फ्रॉड संबंधी शिकायत दर्ज कराई जाती है। इसी अनुक्रम में आवेदक रमेश सैनी जो की नेत्रहीन होकर रिटायर्ड शिक्षक है के द्वारा सायबर हेल्पलाइन पर फोन कर कहा की, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के एसबीआई एकाउंट से अंगूठा निशानी लगाकर कुल 65,000 रु का गलत आहरण कर लिया है, उक्त शिकायत दर्ज कराई गई थी।

            शिकायतकर्ता द्वारा हेल्पलाइन पर दर्ज शिकयत मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा तत्काल फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल को कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया, फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक रमेश सैनी से 65,000 रु का गलत आहरण के संबंध मे सपूर्ण जानकारी लेकर त्वरित कार्यवाही हेतु एसबीआई बैंक से संपर्क कर उक्त फ्राड ट्रांजेक्शन की जानकारी ली, तो ज्ञात हुआ की उक्त आहरण आधार कार्ड नंबर पर आधारित AEPS जिसमे धारक के अंगूठा निशानी की आवश्यक्ता होती है के माध्यम से हुआ है, किन्तु आवेदक द्वारा इस तरह का कोई आहरण नही किया गया था। कोई अन्य आधार कार्ड आवेदक के खाते से लिंक हो गया था जिस कारण आवेदक के खाते से 65000/- रूपये का गलत आहरण हुआ है। उक्त शिकायत मे संबंधित बैंक से गलत आहरण रुकवाकर पुनः आवेदक के खाते मे रूपये वापस करवा दिये। आवेदक रमेश सैनी जो की नेत्रहीन होकर रिटायर्ड शिक्षक है के द्वारा द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा की गयी इस कार्यवाही की सराहना की व धन्यवाद दिया ।

            सभी को सूचित किया जाता है की किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने एकाउंट, क्रेडिट कार्ड, वॉलेट की व्यक्तिगत जानकारी जैसे ओटीपी, पिन, सीवीवी आदि किसी को ना दे अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते है। इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना पर दे या इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित सायबर हेल्प लाइन न 7049124445 पर सूचित करे।

· थाना बाणगंगा क्षेत्र का जिलाबदर बदमाश, क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।

 


·         आरोपी पर इंदौर शहर के विभिन्न थानों सहित जिला धार के थाना कुक्षी एवं बाग में पंजीबद्ध हैं, कुल 21 अपराध।

·         आरोपी की अपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए किया गया था 6 माह के लिए जिलाबदर।

 

इंदौर दिनांक 10 अप्रेल 2021- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में फरार,ईनामी एवं सक्रिय गुंडे बदमाशो व जिलाबदर अपराधियों की धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार, ईनामी एवं जिलाबदर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु टीमों को निर्देशित किया गया था ।

 

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना बाणगंगा का जिलाबदर अंकित पिता लक्ष्मीनारायण नि जयहिन्द नगर इंदौर का बाणगंगा क्षेत्र में घुम रहा हैं  मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर मुताबिक योजना के आरोपी अंकित उर्फ छोटा अंकित पिता लक्ष्मीनारायण कैतले उम्र 26 वर्ष नि  133 जयहिन्द नगर बाणगंगा इंदौर को जिलाबदर अवधि में प्रतिबंधित क्षेत्र में घुमते पकडा । आरोपी लूट करने, मारपीट करने, अवैध वसूली करने, चाकूबाजी,अवैध हथियार रखने, अवैध जहरीली शराब बेचने,  जैसे अपराध कारित करने का आदतन बदमाश हैं बदमाश शहर के थाना बाणगंगा, मल्हारगंज, रावजी बाजार, एम.जी.रोड,छत्रीपुरा, हीरानगर, सदर बाजार तथा जिला धार के थाना कुक्षी एवं बाग में कुल 21 अपराध पंजीबद्ध हैं । आरोपी की आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं जन सामान्य में शांति बनाये रखने के लिए न्यायालय जिला दण्डधिकारी, जिला इंदौर के आदेश क्रमांक / 631 / री ए / निष्कासन / 2020 इंदौर दिनांक 23.10.2020 से 06 माह के लिये इंदौर तथा उसके सीमावर्ती जिलों से जिलाबदर किया गया था किन्तु बदमाश द्वारा उक्त आदेश की अवेलना कर क्षेत्र में घूम रहा था, जिस पर पुलिस द्वारा पकड़ा गया। आरोपी थाना बाणगंगा का जिलाबदर होने से आरोपी बदमाश अंकित उर्फ छोटा अंकित पिता लक्ष्मीनारायण कैतले के विरुद्ध थाना बाणगंगा पर अपराध क्र. 529/21 दिनांक 10/04/2021 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि.1990 की धारा 14 के तहत् गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 136 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 10 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 10 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 136 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

32 आदतन व 49 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 32  आदतन व 49 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी एवं 105 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को 01 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी एवं 105 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैकेनिक नगर झंडा चैक के पास गुमटी की आड मे से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलेते हुऐ मिले, सचिन पिता लक्ष्मण, श्रवण कुमार, आशिष सिंह, देवा पिता बाबुलाल को पकडा गया। इनके कब्जे संेें 4000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 कों 15.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंदिर के पास टपालघाटी खंडवा रोड इदंौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, ग्राम सिमरोल निवासी विनोद कों पकडा गया। इनके कब्जे संेें 520 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुराई मोहल्ला बगीचे के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 34 रावजी बाजार मेन रोड निवासी चेतन उर्फ काला को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 250 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 कों 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोई मोहल्ला इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 29 भोई मोहल्ला इन्दौर निवासी लक्ष्मीबाई को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 290 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आदर्श बिजासन नगर चैकसे धर्मशाला के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 24/11 परदेशीपुरा निवासी सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 कों 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मजदुर चैक बजरंग नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 132 महादेव नगर इन्दौर निवासी मीठालाल पवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5725 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उमरीखेडा पुलिया के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, उमरीखेडा सपेरा कालोनी निवासी मुलीबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झुलेलाल नगर और केट रोड पीथमपुर टी फाटा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मदनी होटल के पास एबीरोड निवासी बिंदलाल शाहनी और 432 बालदा कालोनी निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलेक्टर चैराहा और गाडी अड्डा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 23/3 मुराई मोहल्ला निवासी सचिन और 07 गाडी अड्डा निवासी रितिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को 11.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिया की आड से ग्राम सोनगिर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम सोनगिर निवासी लाखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1350 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धारनाका छोटी पुलिया के पास नाले किनारे और लुनियापुरा सरकारी पानी की टंकी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 2170 लुनियापुरा मंहु निवासी मोहित उर्फ मनल और 2167 लुनियापुरा निवासी धीरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रोल काकंरिया थाना मानपुर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रोल कांकरिया निवासी मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को 02.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांवेर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 34 पे्रमनगर देवास रोड उज्जैन निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 15 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 कांें 14.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडला बंगाली खजराना इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, कनाडिया गांव निवासी दीपक को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 कांे 06.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पापा बेकरी के पास चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 418/3 शांति नगर मुसाखेडी निवासी सावन पिता रामा बिल्लौरे को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले, राहुल उर्फ राजकुमार पिता सत्यनारायण को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गाडी अड्डा न्यु ब्रिज के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले, 13 हाथीपाला बाबु का खेत निवासी चंदन और 23/3 मुराई मोहल्ला निवासी शुभम फुलेरिया को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बडा बांगडदा रोड गांधी नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले, सरकारी स्कुल के पीछे गांधी नगर निवासी सौरभ राजकमल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध संतुर जप्त किया गया ।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


*डिलीवरी बाय बनकर लूट के इरादे से चाकू समेत घर मे घुसे बदमाशों को, पुलिस थाना जूनी इंदौर ने रंगे हाथ पकडा


 

*आरोपियों ने टीवी पर क्राइम पेट्रोल देख कर बनाई थी वारदात की योजना।*


इन्दौर- दिनांक 09 अप्रेल2021- पुलिस उप महानिरीक्षक  इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन.1 श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइन्दौर श्री दीशेष अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए कालोनी के लोगो से सतत संपर्क बनाया गया है एवं पुलिस के नम्बर आम जनता मे दिये गये है तथा उन्हे आसवस्त किया कि किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में तुरंत फोन कर सूचना दी जावे।


इसी तारतम्य में आज दिनांक 09.04.2021 के 11.00 बजे करीब दिन में 85 पलसीकर कालोनी मे दो बदमाश लूट के इरादे से आये तथा एक ने डिलेवरी बाय बनकर गेट नॉक किया तथा कहा कि कबीर का पार्सल आया है।

महिला ने जैसे ही दरवाजा खोला तो बदमाश महिला को कब्जे में लेकर अन्दर ले गया तथा चाकू अडाकर लूट के इरादे से बोला कि जो भी माल है तुरन्त बाहर निकाल इतने में महिला चिल्लाई तो बेटी मान्या ने मा को बचाने की काशिश की तो बदमाश ने मान्या को थप्पड मारा । महिला ने बेटी मान्या उम्र 7 वर्ष से बोला की बाहर से अंकल को बुलाकर ला बच्ची भागकर बाहर गई तो बदमाश ने फोन कर बाहर खडे अपने सार्थी को बोला की बेबी इस आउट, बच्ची ने पडोसियों को बुलाया उसी दौरान पुलिस को भी सूचना दे दी गई तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुच गई तथा बदमाश को कब्जे में लिया गया। बदमाश के पास एक धारदार चाकू कटर एवं मुंह पर चिपकाने का टेप भी मिला है,

बदमाश का नाम पता पूछते अपना नाम गोरांश पिता प्रदीप उम्र 18 साल निवासी 86 बी सुदामा नगर इन्दौर बताया एवं उसका साथी जो बाहर था उसका नाम  हिमांशु पिता हरीश रोहरा उम्र 19 साल निवासी जी 9 कामक्षा अपार्टमेंट फुटी काठी इन्दौर बताया जो मौके से भाग गया था, तत्काल घेरा बंदी कर उसे भी पकड लिया गया ।आरोपीयों से पुछताछ  में पता चला कि हिमांशु की मा पूर्व में फरियादीया के यहां काम करती थी इसलिए हिमांशु को पता था कि महिला दिन में कब अकेली रहती है। आरोपी द्वारा यह भी बताया कि टीवी पर क्राईम पेट्रोल देखकर उन्होने इस प्रकार की घटना को कारित करने का इरादा बनाया एवं एक दिन पहले ही नया चाकु, कटर, मुंह पर चिपकाने का टेप एवं अन्य सामान खरीदा था जिसे भी जप्त किया गया है। आरापियों से अन्य प्रकरण में भी पुछताछ की जा रही है। 


उक्त शातिर बदमाशों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना जूनीइन्दौर निरीक्षक आर.एन.एस. भदौरिया, सउनि अमर सिंह, आर. 3176 बाबूलाल, आर. 1169 विवेक की सराहनीय भूमिका रही।