Saturday, April 10, 2021

· कुख्यात गुण्डा व जिलाबदर बदमाश, क्राईम ब्रांच व थाना जूनी इन्दौर की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार ।

 ·        आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध हैं पूर्व के 8 अपराध तथा कई बार की गई है प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही ।

 

·        आरोपी की अपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए किया गया था 6 माह के लिए जिलाबदर।

 

इंदौर दिनांक 10 अप्रेल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में फरार, ईनामी एवं सक्रिय गुंडे बदमाशो व जिलाबदर अपराधियों की धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार, ईनामी एवं जिलाबदर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु टीमों को निर्देशित किया गया था ।

 

             इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना जूनी इन्दौर क्षेत्र मे एक जिलाबदर संदिग्ध अवस्था मे जूनी इन्दौर ब्रिज के नीचे खड़ा है।  जिसे थाना जूनी इन्दौर व क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर पकड़ा । आरोपी का नाम पूछने पर उसने अपना नाम सागर पिता प्रताप सिंह नेकिये  उम्र- 23 वर्ष निवासी-25/1 जूनी इन्दौर, इन्दौर का होना बताया । आरोपी पर पहले से 08 आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है, जिसमे लूट, मार-पीट, चोरी के अपराध शामिल है । उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना-जूनी इन्दौर के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी जिला-इन्दौर द्वारा दिनांक 21.12.2020 से 06 माह की अवधि के लिये जिला-इन्दौर की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने का निष्काषन आदेश पारित किया गया था किन्तु बदमाश द्वारा उक्त आदेश की अवहेलना करने पर क्राईम ब्रांच व जूनी इन्दौर पुलिस द्वारा पकडा गया । उक्त बदमाश के विरूद्ध थाना जूनी इन्दौर में अपराध क्र. 175/21 धारा-म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि. 1990 की धारा 14 के तहत् कार्यवाही की गई। आरोपी के विरूद्ध 08 अपराध पूर्व के पंजीबद्ध हैं तथा उसके विरुद्ध 05 बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई हैं।

No comments:

Post a Comment