Saturday, April 10, 2021

*डिलीवरी बाय बनकर लूट के इरादे से चाकू समेत घर मे घुसे बदमाशों को, पुलिस थाना जूनी इंदौर ने रंगे हाथ पकडा


 

*आरोपियों ने टीवी पर क्राइम पेट्रोल देख कर बनाई थी वारदात की योजना।*


इन्दौर- दिनांक 09 अप्रेल2021- पुलिस उप महानिरीक्षक  इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन.1 श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइन्दौर श्री दीशेष अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए कालोनी के लोगो से सतत संपर्क बनाया गया है एवं पुलिस के नम्बर आम जनता मे दिये गये है तथा उन्हे आसवस्त किया कि किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में तुरंत फोन कर सूचना दी जावे।


इसी तारतम्य में आज दिनांक 09.04.2021 के 11.00 बजे करीब दिन में 85 पलसीकर कालोनी मे दो बदमाश लूट के इरादे से आये तथा एक ने डिलेवरी बाय बनकर गेट नॉक किया तथा कहा कि कबीर का पार्सल आया है।

महिला ने जैसे ही दरवाजा खोला तो बदमाश महिला को कब्जे में लेकर अन्दर ले गया तथा चाकू अडाकर लूट के इरादे से बोला कि जो भी माल है तुरन्त बाहर निकाल इतने में महिला चिल्लाई तो बेटी मान्या ने मा को बचाने की काशिश की तो बदमाश ने मान्या को थप्पड मारा । महिला ने बेटी मान्या उम्र 7 वर्ष से बोला की बाहर से अंकल को बुलाकर ला बच्ची भागकर बाहर गई तो बदमाश ने फोन कर बाहर खडे अपने सार्थी को बोला की बेबी इस आउट, बच्ची ने पडोसियों को बुलाया उसी दौरान पुलिस को भी सूचना दे दी गई तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुच गई तथा बदमाश को कब्जे में लिया गया। बदमाश के पास एक धारदार चाकू कटर एवं मुंह पर चिपकाने का टेप भी मिला है,

बदमाश का नाम पता पूछते अपना नाम गोरांश पिता प्रदीप उम्र 18 साल निवासी 86 बी सुदामा नगर इन्दौर बताया एवं उसका साथी जो बाहर था उसका नाम  हिमांशु पिता हरीश रोहरा उम्र 19 साल निवासी जी 9 कामक्षा अपार्टमेंट फुटी काठी इन्दौर बताया जो मौके से भाग गया था, तत्काल घेरा बंदी कर उसे भी पकड लिया गया ।आरोपीयों से पुछताछ  में पता चला कि हिमांशु की मा पूर्व में फरियादीया के यहां काम करती थी इसलिए हिमांशु को पता था कि महिला दिन में कब अकेली रहती है। आरोपी द्वारा यह भी बताया कि टीवी पर क्राईम पेट्रोल देखकर उन्होने इस प्रकार की घटना को कारित करने का इरादा बनाया एवं एक दिन पहले ही नया चाकु, कटर, मुंह पर चिपकाने का टेप एवं अन्य सामान खरीदा था जिसे भी जप्त किया गया है। आरापियों से अन्य प्रकरण में भी पुछताछ की जा रही है। 


उक्त शातिर बदमाशों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना जूनीइन्दौर निरीक्षक आर.एन.एस. भदौरिया, सउनि अमर सिंह, आर. 3176 बाबूलाल, आर. 1169 विवेक की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment