Monday, May 26, 2014

02 जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 मई 2014- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 25 मई 2014 को मुराई मोहल्ला गाड़ी अड्‌डा निवासी-राहुल पिता रमेश टोकनीवाला (24) तथा आलापुरा जूनी इन्दौर निवासी-इकबाल उर्फ टेपा पिता इलियास के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
       पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी राहुल टोकनीवाला तथा इकबाल सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इनके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इनकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इन्हे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी राहुल टोकनीवाला निवासी 4/1 मुराई मोहल्ला गाड़ी अड्‌डा इन्दौर को 17.15 बजे मुराई मोहल्ला सुलभ कॉम्पलेक्स के पीछे से तथा आरोपी इकबाल उर्फ टेपा निवासी 5 आलापुरा जूनी इन्दौर को 18.30 बजे उसके घर से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस रावजी बाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

02 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 मई 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 14 गिरफ्तारी तथा 102 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 26 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 मई 2014 को  01 स्थायी, 14 गिरफ्तारी तथा 102 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2014- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 25 मई 2014 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिलन टेलर्स की दुकान के सामने उषागंज छावनी से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें भारत, पवन, जितेन्द्र, कल्लूतथा अजय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3800 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 25 मई 2014 को 19.30 बजे, लालापुरा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें विजय, अजय तथा प्रकाश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 25 मई 2014 को 12.05 बजे, खातीपुरा कलाली के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें खातीपुरा में रहने वाले मनोहर तथा शंकर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 430 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरापियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 मई 2014- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 25 मई 2014 को   17.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बड़ी कलमेर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले कैलाश पिता जगन्नाथ (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें कीमतकी 40 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2014 को 18.00 बजे, ग्राम काली बिल्लोद सोसाइटी के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले मुकेश पिता रामगोपाल डाबर (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750 रूपयें कीमत की 35 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 मई 2014-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 25 मई 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मुराई मोहल्ला सुलभ कॉम्पलेक्स के पीछे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, मुराई मोहल्ला गाड़ी अड्‌डा निवासी-राहुल पिता रमेश टोकनीवाला (24) तथा महल कचहरी जूनी इन्दौर निवासी-राहुल पिता महेश आशापुरे (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 एन.पी. बोर की देशी पिस्टलें मय दो-दो जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2014 को 19.40 बजे, छोटी कुम्हारखाड़ी बाणगंगा से अवैधहथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले अर्जुन उर्फ योगेश पिता मोहनलाल बौरासी (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।