Monday, March 29, 2021

*अवैध हथियार रखने वाले दो आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में।*

 --


-- *आरोपियों के कब्जे से दो देसी पिस्टल व एक कारतूस जप्त।*


-- *क्राइम ब्रांच ने थाना अन्नपूर्णा व द्वारिकापुरी के साथ मिलकर की संयुक्त कार्यवाही।*


इंदौर -दिनांक 29 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया  द्वारा इंदौर पुलिस को अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों एवं इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देषों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविंद तिवारी द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर के नेतृत्व में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशानिर्देश क्राइम ब्रांच टीम को प्रभारियों को दिये गये थे।

        क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने  वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक लड़का हल्के नीले रंग की टीशर्ट व जींस पहने हैं जो सुदामा नगर सर्विस रोड पर लक्ष्मण सिंह गौड़ गेट के पास अवैध पिस्टल रखे बेठा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते टीम द्वारा उक्त जगह पर जाकर अन्नपूर्णा थाना टीम को साथ लेकर मुखबिर की बताई जगह दबिश देकर एक  संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम *आयुष पिता धर्मेंद्र आशा पूरे, उम्र 21 साल ,निवासी 3235 ई सेक्टर सुदामा नगर, इंदौर* का होना बताया। आयुष की तलाशी लेते पीठ की तरफ पीछे एक देसी पिस्टल जिसमें खाली मैगजीन लगी थी जप्त की । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना *अन्नपूर्णा के अपराध क्रमांक 117/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट* के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।


इसी प्रकार क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थीं कि एक व्यक्ति अपने कमर में लोडेड देशी पिस्टल के साथ अहिरखेड़ी काकड़ पर खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर थाना द्वारका पूरी के साथ संयुक्त कार्यवाही कर टीम ने

 *यज्ञांत उर्फ कान्हा पिता मनोज निवासी जी 24 ई सुदामा नगर इंदौर* को बताए स्थान से पकड़ा जिसकी तलाशी लेते आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल मय मैगजीन, एक जिंदा कारतूस  बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध *थाना द्वारकापुरी के अपराध क्रमांक 188/21 धारा 25,27आर्म्स एक्ट* के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। 


आरोपी यज्ञान्त पर पूर्व में मारपीट और लूट के अपराध पंजीबद्ध हो चुके है।आरोपी से पूछताछ पर धार जिले से हथियार लाने का पता चला । अग्रिम पुछताछ जारी है और मामलों के खुलने की संभावना है।

*▪️वाहन चोर गिरोह क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।*



*▪️आरोपियों से चोरी की 05 मोटरसायकल बरामद।*


*▪️आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए करते थे वाहन चोरी।*


*▪️क्राइम ब्रांच व थाना मल्हारगंज द्वारा की संयुक्त कार्रवाईॎ।*


इंदौर -दिनांक 29 मार्च 2021-       पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को वाहन चोरी के अपराधों परअंकुश लगाने एवं पूर्व में हुई घटनाओं के आरोपियों की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर के नेतृत्व में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु समुचित दिश निर्देश क्राइम ब्रांच टीम को प्रभारियों को दिये गये थे।

        क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार  वाहन चोरी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में सूचना संकलन के दौरान क्राईम ब्रांच को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि पंचशील नगर एरोड्रम में रहने वाले *1.विष्णु उर्फ विक्रम पिता रामा पुरी उम्र 26 साल नि. ग्राम अरवलिया सोलंकी तह. आलोट जिला रतलाम हाल मुकाम पंचशील नगर*  चोरी की मोटर सायकल इंदौर शहर में अपने ग्राहकों को सप्लाई कर रहा है उसके अन्य साथी आरोपी द्वारा चुराई गई मोटरसायकल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खपाते हैं आरोपी से पूछताछ में आरोपी के अन्य साथी *2.अजय उर्फ शेरू पिता कालू पुरी गोस्वामी उम्र 28 साल नि. छोटा बांगड़दा रोड मारवाड़ी एवं 3.संजु उर्फ काला पिता कालूराम पिपले उम्र 32 साल नि. 62 मारूती पेलेस* को क्राईम ब्रांच की टीम एवम थाना मल्हारगंज टीम द्वारा संयुक्त कारवाही कर पकड़ा गया ।आरोपियों से चोरी की कुल *05 मोटरसायकल बरामद* हुई जो उक्त आरोपियों ने थाना हीरानगर,थाना एरोड्रम,थाना मल्हारगंज आदि क्षेत्रों से चुराई थी 

      आरोपी रात को सुनसान गलियों में घूमकर मोटरसायकिल चुराकर अधिक मुनाफा कमाने एवं अपने नशे के शौक को पूरा करने हेतु अपने अन्य साथियों के साथ वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।  पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्धअग्रिम कार्यवाही थाना मल्हारगंज के द्वारा की जा रही है।

 आरोपियों से अन्य मोटर सायकल चोरी के अपराधों एवं अन्य साथियों के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 97 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 29 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 29 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 97 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

06 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


 01 गिरफ्तारी एवं 05 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 मार्च 2021 को 01 गिरफ्तारी एवं 05 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 34 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को 19.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धोबीघाट नाग मंदिर के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अरबाज , मोहम्मद को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 1600 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबा मंदिरं के पास और पाश्र्वनाथ नगर मैदान के पास में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मोहम्म्द, जीवन, धीरज, रवि, संतांेष, मुकेश, चन्द्रसेन ,रुपेश , मोहन, को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 5300 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ़ऋषि पैलेस के पास इन्दौर, से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गौरीशंकर, हरऔम , नीरज, विशाल को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 9500 नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सारवान मोहल्ला ओवर ब्रिज के पास और लालजी की बस्ती के पास मंहु इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो, रमजान, लतीफ, लखन, सरवन नुर को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 400 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुसाखेडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संजय, रविन्द्र, लखन, को पकडा गया। इसके कब्जे संेें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नायता मुण्डला ब्र्रिज के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अमीन, सदाम, शाहरुख, राकेश को पकडा गया। इसके कब्जे संे 350  नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोंविन्द का बगीचा के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, निक्की, रफीक, राहुल, राधा को पकडा गया। इसके कब्जे संे 350  नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अुर्जन, लाखन, नरेन्द्र,सचिन, को पकडा गया। इसके कब्जे संे 1350 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।




पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 21 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसामंडी रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रितुराज, किशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4235 रूपयें कीमत की 42क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना ़क्षेत्र से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अन्तरसिंह, गोपीसिंह ,कैलाश, नाहरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 6440 रूपयें कीमत की 2 लीटर व 12 बाटल 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को 13.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनरदंेवी गा्रउण्ड के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, दिनेश गतीया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1620 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया और चन्द्रगुप्त मौर्य चैराहा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 797 बी बजरंग के पास निवासी स्वप्निल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1440 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इंमली रोड के पास पुल के नीचे इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, चितावद निवासी राहुल, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1800 रूपयें कीमत की 20 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को 22.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर द्वारकापुरी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, पिन्टु जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4000 रुपयें के 4 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को 16.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधीनगर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रिंकु गौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2295 रुप्यें कीमत की 27 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ं थाना क्षंेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लाकेश, रितु, रमेश, सुनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4900 रुपयंे कीमत की 51 क्वाटर व 3 लीटरअवैध जहरीली शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशंनगंज द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को 7.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साईं मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लालू और अश्विन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 59400 रुप्यें कीमत की 114 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को 13.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लसुडिया के पास धार रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, हरीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3000 रुपयंे कीमत की 21 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुमटी के पास नंावदापथ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाग कालोनी निवासी शानू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 8000 रुपये कीमत कीं 90 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 कांें 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार व्रिज के पास इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, मालवीय नगर निवासी कृष्णा को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना अन्नुपूर्णा द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को 0.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामनगर के पास रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले, सुदामानगर निवासी आयुष, विजय को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध पिस्टल जप्त किया गया ।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 कांे  11.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आमवाला चैराहा के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, रोहन वानखेडंे को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना किशनंगज द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 कांे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांतेर रोड के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, विकाश, राजकुमार सुमित, को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 कांें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहीरखेडी और राम मंदिर के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, यज्ञान्त और नवीन को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध हथियार जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।






अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, अजय, अशोक,दिनेश, रोहन आशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को 19.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामचन्द्र नगर के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, अभय अवस्थी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को, 19.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भवन चैराहा के पास से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, अनिकेत कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना राजेन्द्रनगरं द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, अरविन्द, विक्की, ओमप्रकाश, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।