*▪️आरोपियों से चोरी की 05 मोटरसायकल बरामद।*
*▪️आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए करते थे वाहन चोरी।*
*▪️क्राइम ब्रांच व थाना मल्हारगंज द्वारा की संयुक्त कार्रवाईॎ।*
इंदौर -दिनांक 29 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को वाहन चोरी के अपराधों परअंकुश लगाने एवं पूर्व में हुई घटनाओं के आरोपियों की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर के नेतृत्व में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु समुचित दिश निर्देश क्राइम ब्रांच टीम को प्रभारियों को दिये गये थे।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार वाहन चोरी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में सूचना संकलन के दौरान क्राईम ब्रांच को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि पंचशील नगर एरोड्रम में रहने वाले *1.विष्णु उर्फ विक्रम पिता रामा पुरी उम्र 26 साल नि. ग्राम अरवलिया सोलंकी तह. आलोट जिला रतलाम हाल मुकाम पंचशील नगर* चोरी की मोटर सायकल इंदौर शहर में अपने ग्राहकों को सप्लाई कर रहा है उसके अन्य साथी आरोपी द्वारा चुराई गई मोटरसायकल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खपाते हैं आरोपी से पूछताछ में आरोपी के अन्य साथी *2.अजय उर्फ शेरू पिता कालू पुरी गोस्वामी उम्र 28 साल नि. छोटा बांगड़दा रोड मारवाड़ी एवं 3.संजु उर्फ काला पिता कालूराम पिपले उम्र 32 साल नि. 62 मारूती पेलेस* को क्राईम ब्रांच की टीम एवम थाना मल्हारगंज टीम द्वारा संयुक्त कारवाही कर पकड़ा गया ।आरोपियों से चोरी की कुल *05 मोटरसायकल बरामद* हुई जो उक्त आरोपियों ने थाना हीरानगर,थाना एरोड्रम,थाना मल्हारगंज आदि क्षेत्रों से चुराई थी
आरोपी रात को सुनसान गलियों में घूमकर मोटरसायकिल चुराकर अधिक मुनाफा कमाने एवं अपने नशे के शौक को पूरा करने हेतु अपने अन्य साथियों के साथ वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्धअग्रिम कार्यवाही थाना मल्हारगंज के द्वारा की जा रही है।
आरोपियों से अन्य मोटर सायकल चोरी के अपराधों एवं अन्य साथियों के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment