Saturday, November 3, 2018

पुलिस थाना चंद्रावतीगंज द्वारा चुनाव आचार संहिता के तहत की जा रही चैंकिंग में, 30 लाख रूपयें की अवैधानिक नगदी पकड़ाई



इंदौर- 25 अक्टूबर 2018- आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, चुनाव प्रक्रिया में धनबल आदि के दुरुपयोग को दृष्टिगत रखते हुए, चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा रूपयों के अवैध लेनदेन, अवैध रूप से परिवहन तथा अवैध रूप से संग्रहण की रोकथाम के लिये लगातार निगरानी रखते हुए, विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले के देहात क्षेत्र में सभी थाना प्रभारियों द्वारा FSTSST (फ्लाइंग स्काड व स्टेटिक सर्विलांस) टीमो के साथ में, विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आज चैकिंग के दौरान पुलिस थाना चंद्रावतीगंज द्वारा अवैधानिक रूप से ले जायी जा रही 30 लाख की नगदी को पकड़ा गया है।
                उक्त चैकिंग अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 03.11.18 को थाना प्रभारी चंदावतीगंज नीरज सारवान द्वारा अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एमपी-09/सीबी-2078 नम्बर की संदिग्ध कार जो उज्जैन तरफ से आ रही थी, जिसकों चैकिंग के लिये रोका गया तो, उसमें व्यक्ति बैठे पाये गये जिनसे पूछने पर ड्राईवर ने अपना नाम महेन्द्रसिंह निवासी उज्जैन तथा पास में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुरेन्द्र निवासी उज्जैन बताया गया। टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर, उसमें एक लोहे की पेटी रखी पायी गयी, जिसके बारे मे पूछने पर, उसने बताया कि, पेटी में 30 लाख रुपये जो चेस्ट ब्रांच फ्रिगंज उज्जैन से लेकर आ रहा हू तथा यूको बैंक चन्द्रावतीगंज लेकर जा रहा हूं, वहां पर मैं कैशियर हूं। बाद जब उनसे पुछा की बैक का गार्ड कहां है तथा बैंक की गाडी में क्यो नहीं लाये तो उनके व्दारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। मामला संदिग्ध पाया जाने पर, एफ.एस.टी व एस.एस.टी. टीम द्वारा भी पूछताछ की गयी, जिसमें भी कोई संतोषजनक जवाब व दस्तावेज नहीं होने से, उक्त 30 लाख नगदी को कोषालय में जमा करवाया गया है। जिसके बारे में रिटर्निग ऑफिसर्स व आयकर विभाग को अवगत कराया गया, जिनके निर्देशानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रहीहै।
इन्दौर पुलिस का उक्त चैकिंग अभियान निरंतर चल रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा।

शराब पीने की लत से परेशान हुआ परिवार, तो युवक ने अवसाद में आकर किया आत्महत्या का प्रयास। · शराब के नशे में पत्नि से करता था युवक लड़ाई झगड़ा, मना करने पर लगा रहा था फांसी, संजीवनी हेल्पलाइन ने बचाई जान।


·      
इन्दौर-दिनांक 03 नवम्बर  2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन मे इंदौर पुलिस द्वारा संचालित ''संजीवनी''-एक कदम जीवन की और हेल्पलाईन द्वारा नकारात्मक विचारों से ग्रसित होकर जीवन से हताश एवं परेशान लोगों की मनोचिकित्सकों की सहायता से परामर्श काउंसलिंग कराई जाकर उनको नकारात्मक विचारों से उबारने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री यूसुफ कुरैशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे इंदौर पुलिस द्वारा संचालित संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा किये गये सराहनीय प्रयासों से कई पीड़ितो को मानसिक तनाव तथा आवासदों के कारण आत्महत्या जैसे गलत कदम उठाने जा रहे दौर से उबारने मे मदद मिली है।
       संजीवनी हेल्पलाईन नंबर 7049108080 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि विशाल वर्मा (परिवर्तित नाम) उम्र 30 साल निवासी सूरज नगर खजराना इंदौर, स्वयं को घर के कमरे में आत्म्हत्या करने की कोशिश कर रहा है पीड़ित व्यक्ति के विषय में उसके परिवारजनो ने विशाल द्वारा किये जा रहे आत्मदाह करने के प्रयास की सूचना संजीवनी हेल्पलाईन को दी थी। सूचना मिलते ही संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना खजराना पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश देकर पीड़ित को आत्महत्या करने से रोकने के लिये तत्काल मौके पर रवाना किया गया जिसके परिपेक्ष्य में थाना खजराना द्वारा पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर विशाल को आत्महत्या करने से रोका साथ ही पीड़ित विशाल को प्राथमिक चिकित्सीय उपचार दिया गया उपचार के तुरन्त बाद विशाल व उसकी पत्नी को कांउसलिग हेतु संजीवनी हेल्पलाईन केन्द्र लाया गया।
       
         संजीवनी की टीम द्वारा दौरान विशाल से उपरोक्त घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो तब विशाल ने बताया कि उसका, स्वयं की पत्नि से विवाह के बाद से ही मनमुटाव था चूकि विशाल शराब का नशा करने का आदी है तथा इसी बात की रोकटाक से अक्सर उसका पत्नि से विवाद होता था शराब का आदी होने के कारण नशे की लत ना छोड़ पाने की वजह से प्रतिदिन उनके मध्य परस्पर होने वाले विवाद से परेशान होकर विशाल ने अपनी जीवन लीला को समाप्त करने का मन बना लिया था तथा इन्हीं कारणों से वह दिन प्रतिदिन अवसाद से ग्रस्त होने लगा था। खराब पारिवारिक संबंधों तथा विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर शराब के नशे मे विशाल ने स्वयं को कमरे मे बंद कर फांसी लगाने का प्रयास किया था जिसकी सूचना मिलते ही संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विशाल को आत्महत्या करने से रोका गया तथा विशाल की सपत्नि मनोचिकित्सक परामर्शदात्री से काउंसलिग कराई गई जिसके परिणास्वरूप विशाल और उनकी पत्नि सामान्य स्थिति मे होकर खुशहाली से वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

        इंदौर पुलिस द्वारा जनसामान्य से यह अपील की जाती है कि ऐसे किसी भी अवसादग्रस्त व्यक्ति के संबंध मे जानकारी प्राप्त होने पर, जोकि आत्महत्या जैसे विचार मन मे लाता है या अन्य किसी प्रकार के अवसाद से ग्रसित है तो इसकी सूचना इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही संजीवनी हेल्पलाईन के मोबाईल नंबर 7049108080 पर दें ताकि ऐसे निराशावादी हताश तथा जीवनलीला समाप्त करने की मन में ठान चुके लोगों को विद्गोषज्ञों द्वारा उचित परामर्श मुहैया कराई जाकर आत्महत्या करने से रोका जा सके।

हमारा संकल्प - आपकी सुरक्षा
संजीवनी हेल्पलाईन - 7049108080

मोबाईल चोरी के मामले में पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा 05 आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से चोरी गये मोबाईल फोन व लैपटाप बरामद किये गये।



इन्दौर-दिनांक 03 नवंबर 2018- शहर में चोरी, नकबजनी की वारदातों को रोकनें व इनमें लिप्त आरोपियों से माल मश्रुका जप्त कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इंद्रमणि पटेल व उनकी टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दिए गए।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना बाणगंगा पुलिस टीम द्वारा थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 1185/18 धारा- 457, 380 भा.द.वि. में वैष्णव टेलीकॅाम मोबाईल शॉप 59 वृंदावन कालोनी इंदौरसे चोरी गये मश्रुका मोबाईल फोन, लैपटाप एवं अन्य एसेसरीज सामान एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी करते हुए आरोपीगण (1). विशाल  पिता धनसिंह जामोद उम्र 19 साल निवासी ग्राम रजला जिला झाबुआ हाल मुकाम पुरानी कलाली के पीछे बाणगंगा मेनरोड इन्दौर, 2).ऋषभ उर्फ अन्ना पिता महेश रायकमल उम्र 23 साल निवासी बलाई मोहल्ला जूनी इन्दौर रावजी बाजार हाल मुकाम मालवा भारती स्कूल के आगे गोविन्द कालोनी गड्डा इन्दौर (3).  शिवकान्त चौबे पिता बृजेशकुमार चौबे उम्र 29 साल निवासी ग्राम कुरवाई थाना कुरवाई जिला विदिशा हाल मुकाम गुरु जिम के सामनें गोविन्द कालोनी इन्दौर  (4). नितीन उर्फ गोलू आर्य पिता नन्दकिशोर आर्य उम्र 21 सालनिवासी 70 वृन्दावन कालोनी लालकुआ के पास इन्दौर 5). पंकज पिता लोकेश प्रजापत उम्र 19 साल निवासी 65 वृन्दावन कालोनी इन्दौर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पुछताछ पर आरोपीगणो ने बताया कि वह गांजा, शराब का नशा करने के आदी है। आरोपीगण बेलदारी पर मजदुरी का काम करते है, मजदुरी से प्राप्त रूपयों से आरोपीगण अपनें शौक पुरे नही कर पाते थे, इसलिए आरोपीगण चोरी की वारदातों कों अंजाम देने लगे थे। आरोपी से उपरोक्त अपराध में चोरीगये 07 मोबाईल फोन, एक एच.पी. कंपनी का लैपटाप, एवं अन्य मोबाईल फोन एसेसरीज का सामान कुल मश्रुका करीबन 1,55,460 रुपये का बरामद किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणों से अन्य चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इंद्रमणि पटेल, प्र.आर. रणवीर सिंह, प्र.आर. चंद्रशेखर पटेल, आर. मालाराम सिकरवार, आर. रविन्द्र रघुवंशी व आर. राजकुमार व्दिवेदी की भूमिका रही।





इन्दौर पुलिस द्वारा आचार संहिता के तहत की जाने वाली प्रतिदिन की कार्यवाही इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही विशेष चैकिंग के दौरान हुई, 3 लाख रूपयें की नगदी जप्त



 इन्दौर-दिनांक 03 नवम्बर  2018- मध्य प्रदेश में आगामी 28 नवम्बर 2018 को विधान सभा चुनाव प्रस्तावित है, जिसके तहत प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। आचार संहिता के पालन व जिला इन्दौर में निविघ्न व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो इन्ही बातों को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में, इन्दौर पुलिस एक्शन में आकर  शहर में, अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण के उद्‌देश्य से व चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, सार्वजनिक व निजी संपत्तियों पर, राजनैतिक दलों व नेताओं द्वारा बिना अनुमति लगाये गये होर्डिग्स/बैनरों के विरूद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम व प्रतिबंधित समय में लाउड स्पीकर आदि का प्रयोग करने वालो पर कार्यवाही सहित विभिन्न प्रकार की कार्यवाहीयां प्रतिदिन की जा रही है।
इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 02.11.18 की सुबह से आज दिनांक 03.11.18 के सुबह तक उक्त कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व पुलिसअधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में शहर के पूर्व एंव पश्चिम क्षेत्र व देहात के थाना क्षेत्रो में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने बल के साथ संपत्ति विरूपण अधिनियम के अन्तर्गत कुल 02 एफ.आई.आर. दर्ज की गयी और इनमें 02 से अधिक जगहों से अवांच्छित सामग्री हटवाई गयी है, जिनमें राजनैतिक दलों के प्रचार-प्रसार, नेताओं आदि के जन्मदिन आदि सें संबंधित होर्डिग्स व बैनर व आदि शामिल है। इसी प्रकार बिना अनुमति हूटर, बैनर, नाम पटि्‌टका व झंडे आदि लगाने वाले 60 वाहनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी।
इस दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु 423 अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है तथा 86 बदमाशों के विरूद्ध आगे कोई अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने संबंधी बाउंड ओव्हर की कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, 01 आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर के प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर के कार्यालय में पेश किये जाकर जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है। वारंटियों के विरूद्धप्रभावी कार्यवाही करते हुए 39 बिना जमानती (गिरफ्तारी) वारंटी एवं 22 स्थायी वारंटी इस प्रकार कुल 61 वारंटियों की तामिली कर, आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। अवैध शराब एवं अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, आबकारी एक्ट के तहत 19 प्रकरणों में व अवैध हथियारों के विरूद्ध 03 प्रकरणों में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है। चुनाव के मद्‌देनजर की कार्यवाही में इन्दौर शहर के 108 लायसेंसी हथियार शहर के विभिन्न थानों में जमा करवाये गये है।
इन्दौर पुलिस द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शहर में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसकें तहत इन्दौर पुलिस के विभिन्न थानों की पुलिस टीमें एफएसटी व एसएसटी (फ्लाइंग स्कॉड व स्टेटिक सर्विलांस) टीमों के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करतें हुए, कल दिनांक 02.11.18 को चैकिंग के दौरान शहर के थाना बेटमा क्षेत्र से अवैध रूप से ले जा रहें 3 लाख रूपयें नगदी जप्त की गयी। जिसके बारें मे रिटर्निंग ऑफिसर व आयकर विभाग को अवगत कराया गया, जिनके निर्देशानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही उक्त कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेगी।