इन्दौर-दिनांक
03 नवंबर 2018- शहर में चोरी, नकबजनी की
वारदातों को रोकनें व इनमें लिप्त आरोपियों से माल मश्रुका जप्त कर, आरोपियों
के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3
डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश
मोटवानी द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इंद्रमणि पटेल व उनकी टीम को इस दिशा
में प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दिए गए।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस
थाना बाणगंगा पुलिस टीम द्वारा थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 1185/18
धारा- 457, 380 भा.द.वि. में वैष्णव टेलीकॅाम मोबाईल शॉप 59
वृंदावन कालोनी इंदौरसे चोरी गये मश्रुका मोबाईल फोन, लैपटाप एवं अन्य
एसेसरीज सामान एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी करते हुए आरोपीगण (1). विशाल पिता धनसिंह जामोद उम्र 19
साल निवासी ग्राम रजला जिला झाबुआ हाल मुकाम पुरानी कलाली के पीछे बाणगंगा मेनरोड
इन्दौर, 2).ऋषभ उर्फ अन्ना पिता महेश रायकमल उम्र 23
साल निवासी बलाई मोहल्ला जूनी इन्दौर रावजी बाजार हाल मुकाम मालवा भारती स्कूल के
आगे गोविन्द कालोनी गड्डा इन्दौर (3).
शिवकान्त चौबे पिता बृजेशकुमार चौबे उम्र 29 साल निवासी
ग्राम कुरवाई थाना कुरवाई जिला विदिशा हाल मुकाम गुरु जिम के सामनें गोविन्द
कालोनी इन्दौर (4). नितीन उर्फ गोलू
आर्य पिता नन्दकिशोर आर्य उम्र 21 सालनिवासी 70 वृन्दावन कालोनी
लालकुआ के पास इन्दौर 5). पंकज पिता लोकेश प्रजापत उम्र 19
साल निवासी 65 वृन्दावन कालोनी इन्दौर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पुछताछ पर आरोपीगणो ने बताया कि वह गांजा, शराब का नशा
करने के आदी है। आरोपीगण बेलदारी पर मजदुरी का काम करते है, मजदुरी से
प्राप्त रूपयों से आरोपीगण अपनें शौक पुरे नही कर पाते थे, इसलिए आरोपीगण
चोरी की वारदातों कों अंजाम देने लगे थे। आरोपी से उपरोक्त अपराध में चोरीगये 07
मोबाईल फोन, एक एच.पी. कंपनी का लैपटाप, एवं
अन्य मोबाईल फोन एसेसरीज का सामान कुल मश्रुका करीबन 1,55,460
रुपये का बरामद किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणों से अन्य चोरी के संबंध
में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इंद्रमणि पटेल, प्र.आर. रणवीर
सिंह, प्र.आर. चंद्रशेखर पटेल, आर. मालाराम सिकरवार, आर.
रविन्द्र रघुवंशी व आर. राजकुमार व्दिवेदी की भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment