Saturday, December 5, 2020

· 7 वर्षीय बालक के अपहरण करने वाले आरोपी को थाना गांधी नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

  

·        अपह्त बालक को दस्तयाब कर, सकुशल पहुंचाया उसके परिजनों के पास

 

दिनांक 4 दिसंबर को थाना गांधीनगर पर  आवेदिका राधा ने रिपोर्ट किया था कि उसके 7 वर्षीय बालक को कोई अपहरण करके ले गया है तथा अपहरणकर्ता अनैतिक मांग तथा अनैतिक सहयोग की मांग बच्चों को छोड़ने के लिए फोन पर कर रहा है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना गांधी नगर पर अपराध क्र . 459/2020 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री महेश चंद जैन द्वारा प्रकरण में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम ज़ोन-2 श्री प्रशांत चैबे व नगर पुलिस अधीक्षक सौम्या जैन के नेतृत्व में टीम गठित कर, तत्काल बच्चें की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। प्रभारी थाना प्रभारी गांधीनगर तथा साइबर टीम के द्वारा लगातार प्रकरण में आरोपी की पतारसी के प्रयास किये गये। किसी भी स्थिति में बच्चों को सुरक्षित लाना पुलिस का प्राथमिक दायित्व था और चुनौतीपूर्ण था। पुलिस द्वारा उक्त चुनौती को स्वीकार करते हुए, सभी संभावित स्थानों पर टीमों को रवाना किया गया और प्राप्त जानकारी एवं तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी तक पहुंचकर, अपह्त 7 वर्षीय बालक को सकुशल लाने में सफलता प्राप्त की।

 

            मासूम बालक के अपहरण को अत्यंत गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ लेते हुए पुलिस टीम ने प्रकरण के संदेही के बारे में जानकारी प्राप्त कर, संदेही दीपक पिता रामलाल निहाल निवासी गोयाब थाना ऊन जिला खरगोन के बारें में पता चला। उक्त जानकारी पर तत्काल पुलिस टी उसकी तलाश हेतु माता मंदिर के पास शेगांव थाना ऊन जिला खरगोन पहुंचे, जहाँ पर से टीम द्वारा संदेही दीपक के कब्जे से अपहर्त बालक को दस्तयाब किया जाकर मय संदेही दीपक को गिरफ्त में लिया गया तथा अपह्त बालक को सकुशल उसके माता पिता के सुपुर्द किया। आरोपी दीपक ने पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया तथा बताया कि वह बालक के परिवार पर दबाव बनाने के लिये उनके बालक को बहला फुसला कर ले गया था। पुलिस द्वारा आरोपी दीपक पिता रामलाल निहाल को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

            अपह्र्त बालक की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी थाना गाँधीनगर उनि के पी.पाराशर, सउनि योगेश कुमार, सउनि रामसेवक मीणा, सउनि पी.एस. चैहान, आर .102 दीपेन्द्र व सायबर टीम की सराहनीय भूमिका रही।

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के नवीन सत्र के सफल कियान्वयन हेतु किया गया, स्कूलों के प्राचार्यो एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन।

 इंदौर- दिनांक 05 दिसम्बर 2020- बच्चों में व्यक्तित्व के विकास व उन्हे मूल अधिकार एवं नैतिक कर्तव्यों के पालन साथ-साथ कानूनी प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए अपने सामाजिक दायित्वों का पालन कर, एक अच्छे नागरिक बनाने के उद्देश्य से केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार, जिलास्तर पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके परिपालन में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की जिला स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर इंदौर श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में जिला इन्दौर के चयनित शासकीय स्कूलों के बच्चों को इस संबंध में व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 

      इसी परिपेक्ष्य में इस योजना के अंतर्गत जिला इन्दौर में नये सत्र की शुरूआत करने के लिये इन्दौर पुलिस द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों व एसपीसी योजना के चयनित स्कूल के प्राचार्यों व पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन आज दिनांक 05.12.2020 को नवीन पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में किया गया। उक्त बैठक में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा की विशेष उपस्थिति में एसपीसी इन्दौर की नोडल अधिकारी व अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिला इन्दौर के चयनित शासकीय स्कूलों के प्राचार्य एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहें, जिन्होनें उक्त योजना के तहत नवीन सत्र हेतु की जाने वाली कार्यवाही के क्रियान्वयन आदि के संबंध में आवश्यक जानकारियां साझा की गयी।

      उक्त योजना तहत चयनित शासकीय स्कूलों के 8वी एवं 9वीं कक्षा के बच्चों को दो साल का आंतरिक व बाह्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाता हैं, जिसमें विघार्थियों को निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार इन्डोर एक्टिविटी में ‘‘स्टूडेंट पुलिस कैडेट’’ योजना का उद्देश्य एवं पुलिस संगठन की सामान्य रूपरेखा से अवगत करवाते हुए उन्हे समाज में पुलिस की भूमिका, विभिन्न सामुदायिक पुलिसिंग योजनाएं, मानव अधिकार एवं बच्चों के अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों, उनका व्यक्तित्व विकास एवं आत्मानुशासन, नशे के दुष्परिणाम सोशल मिडिया का उपयोग में रखने वाली सांवधानियां एवं सायबर अपराधो, आपदा प्रबंधन यातायात प्रबंधन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों, शिक्षाविदों व अधिकारियों द्वारा व्याख्यान आदि आयोजित कर, उन्हे संबंधित विषयों के संबंध में जानकारी दी जा रही है। 

      इसी तरह आउटडोर एक्टिविटी के तहत उन्हे नजदीकी पुलिस थाना, नियंत्रण कक्ष की विजिट, एम.पी.ई.बी एवं अन्य कार्यालयों में सीसीटीवी कंट्रोल रूम विजिट, यातायात प्रबंधन हेतु यातायात थानों व कार्यालयो की विजिट, पुलिस प्रशिक्षण केन्द्रों आदि स्थानीय स्थलों का विजिट करवाकर, उन्हे उनकी सामान्य कार्यप्रणाली से भी अवगत करवाया जा रहा है।

      इस योजना के तहत नवीन सत्र में वर्तमान परिपेक्ष्य में सभी दिशा-निर्देशों का ध्यान में रखते हुए क्रियान्वयन हेतु पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर, कार्यवाही का संचालन किया जावेगा तथा समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी इसकी समीक्षा की जावेगी।

      इस दौरान यूनिसेफ व जिला रिसोर्स ग्रुप की इंचार्ज सुश्री शर्वरी उबाले के मार्गदर्शन में किशोर-किशोरी सशक्तीकरण विषय पर कार्यशाला का आयोजन भी किया गया, जिसमें किशोरवय के लिये उपस्थित कानूनी प्रावधानों एवं उनसे संबंधित अपराधों एवं इनके रोकथाम के उपायों पर भी चर्चा की गयी।






सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा लोगों को बताया गया सीट बेल्ट का महत्व

  

आज दिनांक 5 दिसम्बर को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया ।

LIG चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रंजीत सिंह देवके ,उप पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार उपाध्याय एव यातायात थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार अपनी टीम के साथ वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने की हिदायत दी इस दौरान ट्रैफिक के अधिकारियों द्वारा रेड सिग्नल में प्रत्येक चार पहिया वाहन चालक के पास जाकर सीट   बेल्ट के प्रति जागरूक किया गया तथा जिन्होंने स्वेच्छा से सीट बेल्ट लगाया था उनकी सराहना की । साथ मे सभी वाहन चालकों को यातायात नियमो की जानकारी सम्बन्धी पम्पलेट बाटे गए।

            ज्ञात हो कि भारतीय लोगों को सीट बेल्ट की उपयोगिता अब तक समझ नहीं आई है। देश में सड़क दुर्घटना के कई मामले हर रोज देखने को मिल जाते है। जिसकी ज्यादातर वजह वाहन उपयोग के समय यातायात नियमों की अनदेखी करना पाया गया है।यातायात नियम के अनुसार ड्राइव करते वक्त सीट बेल्ट पहनना बहुत ही जरूरी है। यह न सिर्फ आगे बैठे यात्री बल्कि साथ में सफर कर रहे लोगों की भी सुरक्षा करता है। साथ ही यह भी जरूरी है कि यात्रा कर रहे सभी यात्री सीट बेल्ट का उपयोग करें। हालांकि भारत में लोग सीट बेल्ट न पहने के बहुत सारे बहाने ढूंढ लाते है।

           आपको बता दें कि सीट बेल्ट किसी भी दुर्घटना के समय आपके शरीर को गंभीर चोट से बचाता है। वहीं अगर आपने ड्राइव करते वक्त सीट बेल्ट नहीं पहना है, तो दुर्घटना के वक्त आपको मस्तिषक और शरीर के कई अन्य जगह पर गंभीर चोट लग सकती है।

यातायात पुलिस इन्दौर का सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान निरतंर जारी रहेगा।

सड़क सुरक्षा -- जीवन रक्षा







इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 29 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 04 दिसंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 04 दिसबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 04 दिसंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 29 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


05 आदतन एवं 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 दिसबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन एवं 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 जमानती, 02 गिरफ्तार वारण्ट तामी

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 दिसबंर 2020 को 02 गिरफ्तार 01 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

 


जुआं/सट्टा की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना चदननगर द्वारा कल दिनांक 04 दिसम्बर 2020 को 7.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पावर हाउस के पास चंदननगर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 254 बी सेक्टर राजनगर रायल स्कूल के पास चंदननगर निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं। 


अवैध शराब सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 04 दिसबंर 2020 को 16.40 बजेंमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला लिम्बोदी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भील मोहल्ला निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 04 दिसबंर 2020 को 21.03 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला टी ही गांव इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम टी ही गांव बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2400 रुपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 दिसबंर 2020 को 01.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर चैराहा महालक्ष्मी होटल के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 52/2 पुरानी जीवन की फेल निवासी शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध  छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।